ETV Bharat / bharat

चंडीगढ़ मेयर पद से मनोज सोनकर का इस्तीफा, सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, AAP को झटका दे सकते हैं 3 पार्षद

Chandigarh AAP councilor BJP: चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर विवाद जारी है. चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर बने मनोज सोनकर ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है. सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले बीजेपी के मेयर मनोज सोनकर ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है. वहीं सूत्रों की माने तो AAP के 3 पार्षद बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.

AAP three councilors may join BJP
AAP के तीन पार्षद BJP में हो सकते हैं शामिल:
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 18, 2024, 1:40 PM IST

Updated : Feb 18, 2024, 10:58 PM IST

चंडीगढ़: चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर बने मनोज सोनकर ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है. सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले बीजेपी के मेयर मनोज सोनकर ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है. चंडीगढ़ बीजेपी के अध्यक्ष ने इसकी पुष्टि की है. वहीं चंडीगढ़ मेयर चुनाव के मामले में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. इस पूरे मामले में पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह को सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के सामने पेश भी होना है. वहीं, इस बीच चंडीगढ़ आम आदमी पार्टी के पार्षदों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने से पहले आम आदमी पार्टी को चंडीगढ़ में जोर का झटका लगने वाला है.

AAP के तीन पार्षद BJP में हो सकते हैं शामिल: सूत्रों की मानें तो चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी के तीन पार्षद बीजेपी का दामन थामने वाले हैं. बताया जा रहा है कि यह विधायक जल्द ही बीजेपी में शामिल होंगे. यह पार्षद दिल्ली या गुरुग्राम में बीजेपी का दामन थामने वाले हैं. सूत्र तो यह भी बता रहे हैं कि यह तीनों पार्षद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि बीजेपी में शामिल होने वाले पार्षदों में एक वह पार्षद भी है जो बीते दिनों भारतीय जनता पार्टी से आम आदमी पार्टी में शामिल हुआ था.आम आदमी पार्टी के तीन पार्षद अगर बीजेपी में शामिल हो जाते हैं तो ऐसी स्थिति में बीजेपी के पास पूर्ण बहुमत होगा.

चंडीगढ़ नगर निगम का आंकड़ा: चंडीगढ़ नगर निगम की वर्तमान स्थिति को देखें तो अगर आम आदमी पार्टी के तीन पार्षद बीजेपी में शामिल होते हैं तो फिर बीजेपी का आंकड़ा 14 से 17 हो जाएगा. वर्तमान में 13 पार्षद आम आदमी पार्टी के पास है, जबकि 7 पार्षद कांग्रेस के पास है. वहीं, बीते दिनों हुए मेयर चुनाव के दौरान बीजेपी को 16 वोट मिले थे. इसमें एक अकाली दल और एक सांसद किरण खैर का वोट शामिल था, जबकि विपक्ष के यानी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के 8 वोट खारिज हो गए थे.

चंडीगढ़: चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर बने मनोज सोनकर ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है. सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले बीजेपी के मेयर मनोज सोनकर ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है. चंडीगढ़ बीजेपी के अध्यक्ष ने इसकी पुष्टि की है. वहीं चंडीगढ़ मेयर चुनाव के मामले में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. इस पूरे मामले में पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह को सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के सामने पेश भी होना है. वहीं, इस बीच चंडीगढ़ आम आदमी पार्टी के पार्षदों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने से पहले आम आदमी पार्टी को चंडीगढ़ में जोर का झटका लगने वाला है.

AAP के तीन पार्षद BJP में हो सकते हैं शामिल: सूत्रों की मानें तो चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी के तीन पार्षद बीजेपी का दामन थामने वाले हैं. बताया जा रहा है कि यह विधायक जल्द ही बीजेपी में शामिल होंगे. यह पार्षद दिल्ली या गुरुग्राम में बीजेपी का दामन थामने वाले हैं. सूत्र तो यह भी बता रहे हैं कि यह तीनों पार्षद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि बीजेपी में शामिल होने वाले पार्षदों में एक वह पार्षद भी है जो बीते दिनों भारतीय जनता पार्टी से आम आदमी पार्टी में शामिल हुआ था.आम आदमी पार्टी के तीन पार्षद अगर बीजेपी में शामिल हो जाते हैं तो ऐसी स्थिति में बीजेपी के पास पूर्ण बहुमत होगा.

चंडीगढ़ नगर निगम का आंकड़ा: चंडीगढ़ नगर निगम की वर्तमान स्थिति को देखें तो अगर आम आदमी पार्टी के तीन पार्षद बीजेपी में शामिल होते हैं तो फिर बीजेपी का आंकड़ा 14 से 17 हो जाएगा. वर्तमान में 13 पार्षद आम आदमी पार्टी के पास है, जबकि 7 पार्षद कांग्रेस के पास है. वहीं, बीते दिनों हुए मेयर चुनाव के दौरान बीजेपी को 16 वोट मिले थे. इसमें एक अकाली दल और एक सांसद किरण खैर का वोट शामिल था, जबकि विपक्ष के यानी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के 8 वोट खारिज हो गए थे.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ मेयर चुनाव विवाद: कांग्रेस की याचिका पर HC से चंडीगढ़ प्रशासन को नोटिस जारी, 26 फरवरी को होगी सुनवाई

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर SC की सख्त टिप्पणी, 'लोकतंत्र की हत्या, हम भयभीत हैं'

Last Updated : Feb 18, 2024, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.