चंडीगढ़: एलांते मॉल में टॉय ट्रेन के हादसा मामले में पुलिस ने टॉय ट्रेन के दो पार्टनर को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि बच्चा टॉय ट्रेन में बैठा था, तभी ट्रेन पलट गई थी. इससे बच्चे की सिर फर्श से टकरा गया था. हालांकि बच्चे को घायल अवस्था में सेक्टर-32 अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान बच्चे की मौत गई थी.
इस संबंध में पुलिस ने टॉय ट्रेन के पार्टनर सुनील चंडीगढ़ और पुनीत गुरुग्राम को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के खिलाफ धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में ट्रेन ऑपरेटर सौरभ को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. मामले की जांच एडीसी के द्वारा की गई.
मृतक बच्चे की पहचान नवांशहर के शहबाज के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 11 साल बताई गई है. मामले में इंडस्ट्रियल एरिया थाने की पुलिस ने टॉय ट्रेन को जब्त कर लिया था. वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद बच्चे के शवर को परिजनों को सौंप दिया. बताया जाता है कि पुलिस ने एलांते मॉल के अंदर से सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिया गया है, जिसमें बच्चा टॉय ट्रेन से उतरने की कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा है.
एलांते मॉल में हुए हादसे के बाद से चंडीगढ़ पुलिस और चंडीगढ़ प्रशासन दोनों ही सतर्क हो गए हैं. इसकी वजह से अब एलांते मॉल पर नजर रखी जाएगी. इसके अलावा प्रशासन और पुलिस के द्वारा लगाए जाने वाले मेलों पर भी नजर रखी जाएगी जिससे शहर में दोबारा इस तरह की घटना नहीं हो.
ये भी पढ़ें - टॉय ट्रेन पलटने से बच्चे की मौत, केस दर्ज, जानें क्या है मामला?