ETV Bharat / bharat

चंपाई सोरेन भाजपा में होंगे शामिल, दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात के बाद फैसला, झामुमो को बड़ा झटका - Champai Soren to join BJP - CHAMPAI SOREN TO JOIN BJP

Champai Soren met Amit Shah. चंपाई सोरेन भाजपा में शामिल होंगे. दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात के बाद उन्होंने फैसला लिया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के लिए यह बड़ा झटका साबित हो सकता है.

CHAMPAI SOREN TO JOIN BJP
अमित शाह से मुलाकात करते चंपाई सोरेन (सौ. एक्स)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 27, 2024, 12:49 AM IST

रांची: मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटाए जाने के बाद से नाराज चल रहे झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता चंपाई सोरेन 30 अगस्त को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे. ये फैसला 26 अगस्त की देर शाम केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली में हुई मुलाकात के बाद लिया गया. इस मुलाकात के दौरान असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के अलावा चंपाई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन भी मौजूद थे. मुलाकात के बाद खुद मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया पर तस्वीर जारी कर पिछले कई दिनों से चल रहे राजनीतिक कयासों पर विराम लगा दिया है.

झारखंड मुक्ति मोर्चा और इंडिया गठबंधन के लिए इसे बड़ा राजनीतिक सेटबैक माना जा रहा है. इससे पहले लोकसभा चुनाव के समय झारखंड मुक्ति मोर्चा सुप्रीमो शिबू सोरेन की बड़ी बहू सीता सोरेन भाजपा में शामिल हुई थी. इसके अलावा कोल्हान की राजनीति में धाक रखने वाले पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा भी भाजपा में शामिल हो गई थीं.

वैसे 26 अगस्त को ही असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने रांची में इस ओर इशारा कर दिया था. उन्होंने कहा था कि चंपाई सोरेन पिछले 5-6 माह से उनके संपर्क में हैं और वह व्यक्तिगत रूप से चाहते हैं कि वो भाजपा में शामिल हो जाएं. उन्होंने कहा था कि चंपाई सोरेन के भाजपा में आने से पार्टी को ताकत मिलेगी. अब समय आ गया है कि उनको लेकर राजनीतिक बात होनी चाहिए. उनके इस स्टेटमेंट के कुछ घंटे बाद ही दिल्ली में सारी रणनीति फिक्स हो गई.

30 अगस्त को रांची में चंपाई सोरेन को भाजपा की सदस्यता दिलाई जाएगी. जानकारी मिल रही है कि उसके बाद कोल्हान में भी भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान भाजपा के कई बड़े नेताओं के उपस्थित रहने की भी संभावना है. दरअसल, मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटाए जाने के बाद से ही चंपाई सोरेन नाराज चल रहे थे. उन्होंने 20 अगस्त को सोशल मीडिया पर अपने दिल की बात साझा करते हुए कहा था कि उन्हें उनके ही पार्टी में अपमानित किया गया था. लिहाजा,3 जुलाई को ही उन्होंने तय कर लिया था कि अब इस पार्टी में नहीं रहेंगे. उन्होंने इशारों इशारों में सीधे तौर पर हेमंत सोरेन पर निशाना साधा था. इसके बाद रक्षाबंधन के दिन वह दिल्ली पहुंचे थे और 20 अगस्त को सरायकेला लौटने के बाद से कोल्हान में अपने समर्थकों का मिजाज टटोल रहे थे. इस दौरान उन्होंने स्पष्ट कर दिया था कि वह या तो अपना संगठन खड़ा करेंगे या कोई साथी मिलेगा तो उसके साथ जुड़ जाएंगे.

इसे भी पढे -मैं चाहता हूं चंपाई सोरेन भाजपा में आएं, बोले हिमंता बिस्वा सरमा- अब आ गया है राजनीतिक बात करने का समय - Politics in Jharkhand

दिल्ली पहुंचे कोल्हान टाइगर को लेकर कयासों का दौर जारी! क्या करने वाले है चंपाई सोरेन - Champai Soren

मैं चाहता हूं चंपाई सोरेन भाजपा में आएं, बोले हिमंता बिस्वा सरमा- अब आ गया है राजनीतिक बात करने का समय - Politics in Jharkhand


रांची: मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटाए जाने के बाद से नाराज चल रहे झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता चंपाई सोरेन 30 अगस्त को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे. ये फैसला 26 अगस्त की देर शाम केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली में हुई मुलाकात के बाद लिया गया. इस मुलाकात के दौरान असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के अलावा चंपाई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन भी मौजूद थे. मुलाकात के बाद खुद मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया पर तस्वीर जारी कर पिछले कई दिनों से चल रहे राजनीतिक कयासों पर विराम लगा दिया है.

झारखंड मुक्ति मोर्चा और इंडिया गठबंधन के लिए इसे बड़ा राजनीतिक सेटबैक माना जा रहा है. इससे पहले लोकसभा चुनाव के समय झारखंड मुक्ति मोर्चा सुप्रीमो शिबू सोरेन की बड़ी बहू सीता सोरेन भाजपा में शामिल हुई थी. इसके अलावा कोल्हान की राजनीति में धाक रखने वाले पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा भी भाजपा में शामिल हो गई थीं.

वैसे 26 अगस्त को ही असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने रांची में इस ओर इशारा कर दिया था. उन्होंने कहा था कि चंपाई सोरेन पिछले 5-6 माह से उनके संपर्क में हैं और वह व्यक्तिगत रूप से चाहते हैं कि वो भाजपा में शामिल हो जाएं. उन्होंने कहा था कि चंपाई सोरेन के भाजपा में आने से पार्टी को ताकत मिलेगी. अब समय आ गया है कि उनको लेकर राजनीतिक बात होनी चाहिए. उनके इस स्टेटमेंट के कुछ घंटे बाद ही दिल्ली में सारी रणनीति फिक्स हो गई.

30 अगस्त को रांची में चंपाई सोरेन को भाजपा की सदस्यता दिलाई जाएगी. जानकारी मिल रही है कि उसके बाद कोल्हान में भी भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान भाजपा के कई बड़े नेताओं के उपस्थित रहने की भी संभावना है. दरअसल, मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटाए जाने के बाद से ही चंपाई सोरेन नाराज चल रहे थे. उन्होंने 20 अगस्त को सोशल मीडिया पर अपने दिल की बात साझा करते हुए कहा था कि उन्हें उनके ही पार्टी में अपमानित किया गया था. लिहाजा,3 जुलाई को ही उन्होंने तय कर लिया था कि अब इस पार्टी में नहीं रहेंगे. उन्होंने इशारों इशारों में सीधे तौर पर हेमंत सोरेन पर निशाना साधा था. इसके बाद रक्षाबंधन के दिन वह दिल्ली पहुंचे थे और 20 अगस्त को सरायकेला लौटने के बाद से कोल्हान में अपने समर्थकों का मिजाज टटोल रहे थे. इस दौरान उन्होंने स्पष्ट कर दिया था कि वह या तो अपना संगठन खड़ा करेंगे या कोई साथी मिलेगा तो उसके साथ जुड़ जाएंगे.

इसे भी पढे -मैं चाहता हूं चंपाई सोरेन भाजपा में आएं, बोले हिमंता बिस्वा सरमा- अब आ गया है राजनीतिक बात करने का समय - Politics in Jharkhand

दिल्ली पहुंचे कोल्हान टाइगर को लेकर कयासों का दौर जारी! क्या करने वाले है चंपाई सोरेन - Champai Soren

मैं चाहता हूं चंपाई सोरेन भाजपा में आएं, बोले हिमंता बिस्वा सरमा- अब आ गया है राजनीतिक बात करने का समय - Politics in Jharkhand


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.