ETV Bharat / bharat

X पर चंपाई सोरेन अब फॉर्मर चीफ मिनिस्टर झारखंड, कयासों को मिला और बल! - Champai Soren

Champai Soren changed bio of X handle. झारखंड की राजनीति पल-पल करवट ले रही है. हर छोटी हलचल को भी सियासी चश्मे से जोड़कर देखा जा रहा है. कुछ ऐसा ही सोशल मीडिया पर थोड़ी सी तब्दीली चंपाई सोरेन के X हैंडल पर हुई है.

Champai Soren removed JMM biodata from social media X handle
ग्राफिक्स इमेज (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 18, 2024, 4:07 PM IST

रांचीः राजनीति में थोड़ी सी हलचल भी बड़ा तूफान लाने का माद्दा रखता है, चाहे वो नाम, पद, पार्टी से ही क्यों न जुड़ा हो. ऐसे में झारखंड की सियासी जमीन के ऊहापोह की स्थिति का असर अब सोशल मीडिया पर भी नजर आने लगा है.

champai-soren-removed-jmm-biodata-from-social-media-x-handle
चंपाई सोरेन के X हैंडल का स्क्रिन शॉट (ETV Bharat)

चंपाई सोरेन दिल्ली में हैं, उनके साथ कई और विधायक होने की अपुष्ट खबरें हैं. हालांकि दिल्ली पहुंचकर चंपाई सोरेन ने मीडिया के सामने का कि मैं अपने निजी काम के लिए दिल्ली आया हूं, मेरे बच्चे यहां रहते हैं, उनसे मिलने आया हूं. इसलिए दिल्ली आना-जाना लगा रहता है. इसी वजह से आज भी दिल्ली आया हूं. वहीं पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में उन्होंने सफाई पेश करते हुए कहा कि मेरी कोलकाता में किसी से मुलाकात नहीं हुई है, मैं निजी काम से दिल्ली आया हूं, आप लोगों को बाद में बताउंगा.

दिल्ली एयरपोर्ट पर चंपाई सोरेन ने भले ही कहा हो कि मैं निजी काम से दिल्ली आया हूं और बाद में आपको बताउंगा. लेकिन उनकी ये बातें और सोशल मीडिया के उनके X हैंडल हुई हलचल से मेल नहीं खाती हैं. क्योंकि चंपाई सोरेन ने अपने X हैंडल के बायो से झारखंड मुक्ति मोर्चा को हटा दिया. अब उनके X हैंडल के बायो में सिर्फ Former Chief Minister, Jharkhand यानी पूर्व मुख्यमंत्री, झारखंड लिखा है.

अब तक का सियायी घटनाक्रम

झारखंड में राजनीति हाई है, इस सियासी घटनाक्रम की नींव उस वक्त पड़ी, जब मंत्री चंपाई सोरेन सरायकेला से शनिवार को रांची लौट. रांची में उन्होंने अपने आवास पर लोबिन हेंब्रम से मुलाकात की. लोबिन हेंब्रम ये साफ कह चुके हैं कि वे बीजेपी में शामिल होंगे. हालांकि रांची में मीडिया के सवालों पर उन्होंने कहा कि मैं जहां हूं ठीक हूं. इसके बाद चंपाई सोरेन ने कहा कि वे अपने टाटा स्थित आवास जा रहे हैं.

इसी बीच मीडिया में खबरें जोरशोर से चलने लगीं कि चंपाई सोरेन टाटा से कोलकाता होते हुए दिल्ली जा रहे हैं. रविवार सुबह से लेकर पूरी तरह से चर्चाओं और अटकलों का बाजार गर्म रहा. ऐसे भी अटकलें रही कि चंपाई सोरेन के साथ कुछ अन्य विधायक भी साथ में हैं. जब तक चंपाई सोरेन दिल्ली एयरपोर्ट पर मीडिया के सामने उपस्थित हुए और अपने दिल्ली आने की वजह बताई. ऐसे तमाम सवाल और सारे ऊहापोह की स्थिति पर फिलहाल विराम लगता हुआ नजर नहीं आ रहा है.

इसे भी पढे़ं- चंपाई सोरेन पहुंचे दिल्ली, कहा- अभी जहां हैं, वहीं हैं, बेटी से आए हैं मिलने, बीजेपी के बड़े नेताओं से मुलाकात संभव - Former Chief Minister Champai Soren

इसे भी पढे़ं- भगवा रंग में रंगने के लिए दिल्ली में लोबिन, पुरानी जमीन बचाने हेमंत पहुंचे बोरियो! - Lobin Hembram

इसे भी पढ़ें- चंपाई सोरेन झामुमो से दगाबाजी नहीं करेंगे! जानें, ऐसा क्यों - Champai Soren

रांचीः राजनीति में थोड़ी सी हलचल भी बड़ा तूफान लाने का माद्दा रखता है, चाहे वो नाम, पद, पार्टी से ही क्यों न जुड़ा हो. ऐसे में झारखंड की सियासी जमीन के ऊहापोह की स्थिति का असर अब सोशल मीडिया पर भी नजर आने लगा है.

champai-soren-removed-jmm-biodata-from-social-media-x-handle
चंपाई सोरेन के X हैंडल का स्क्रिन शॉट (ETV Bharat)

चंपाई सोरेन दिल्ली में हैं, उनके साथ कई और विधायक होने की अपुष्ट खबरें हैं. हालांकि दिल्ली पहुंचकर चंपाई सोरेन ने मीडिया के सामने का कि मैं अपने निजी काम के लिए दिल्ली आया हूं, मेरे बच्चे यहां रहते हैं, उनसे मिलने आया हूं. इसलिए दिल्ली आना-जाना लगा रहता है. इसी वजह से आज भी दिल्ली आया हूं. वहीं पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में उन्होंने सफाई पेश करते हुए कहा कि मेरी कोलकाता में किसी से मुलाकात नहीं हुई है, मैं निजी काम से दिल्ली आया हूं, आप लोगों को बाद में बताउंगा.

दिल्ली एयरपोर्ट पर चंपाई सोरेन ने भले ही कहा हो कि मैं निजी काम से दिल्ली आया हूं और बाद में आपको बताउंगा. लेकिन उनकी ये बातें और सोशल मीडिया के उनके X हैंडल हुई हलचल से मेल नहीं खाती हैं. क्योंकि चंपाई सोरेन ने अपने X हैंडल के बायो से झारखंड मुक्ति मोर्चा को हटा दिया. अब उनके X हैंडल के बायो में सिर्फ Former Chief Minister, Jharkhand यानी पूर्व मुख्यमंत्री, झारखंड लिखा है.

अब तक का सियायी घटनाक्रम

झारखंड में राजनीति हाई है, इस सियासी घटनाक्रम की नींव उस वक्त पड़ी, जब मंत्री चंपाई सोरेन सरायकेला से शनिवार को रांची लौट. रांची में उन्होंने अपने आवास पर लोबिन हेंब्रम से मुलाकात की. लोबिन हेंब्रम ये साफ कह चुके हैं कि वे बीजेपी में शामिल होंगे. हालांकि रांची में मीडिया के सवालों पर उन्होंने कहा कि मैं जहां हूं ठीक हूं. इसके बाद चंपाई सोरेन ने कहा कि वे अपने टाटा स्थित आवास जा रहे हैं.

इसी बीच मीडिया में खबरें जोरशोर से चलने लगीं कि चंपाई सोरेन टाटा से कोलकाता होते हुए दिल्ली जा रहे हैं. रविवार सुबह से लेकर पूरी तरह से चर्चाओं और अटकलों का बाजार गर्म रहा. ऐसे भी अटकलें रही कि चंपाई सोरेन के साथ कुछ अन्य विधायक भी साथ में हैं. जब तक चंपाई सोरेन दिल्ली एयरपोर्ट पर मीडिया के सामने उपस्थित हुए और अपने दिल्ली आने की वजह बताई. ऐसे तमाम सवाल और सारे ऊहापोह की स्थिति पर फिलहाल विराम लगता हुआ नजर नहीं आ रहा है.

इसे भी पढे़ं- चंपाई सोरेन पहुंचे दिल्ली, कहा- अभी जहां हैं, वहीं हैं, बेटी से आए हैं मिलने, बीजेपी के बड़े नेताओं से मुलाकात संभव - Former Chief Minister Champai Soren

इसे भी पढे़ं- भगवा रंग में रंगने के लिए दिल्ली में लोबिन, पुरानी जमीन बचाने हेमंत पहुंचे बोरियो! - Lobin Hembram

इसे भी पढ़ें- चंपाई सोरेन झामुमो से दगाबाजी नहीं करेंगे! जानें, ऐसा क्यों - Champai Soren

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.