ETV Bharat / bharat

कपड़े धोते समय तालाब में डूबी महिला और उसकी दो बेटियां - Death of mother and 2 daughters - DEATH OF MOTHER AND 2 DAUGHTERS

Death of mother and 2 daughters : कर्नाटक के हनूर तालुक के गोपीनाथम तालाब में कपड़े धो रही एक मां और दो बेटियों की पानी में डूबने से मौत हो गईं. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 5, 2024, 7:55 PM IST

चामराजनगर: कर्नाटक के चामराजनगर में शुक्रवार की दोपहर में एक बड़ा हादसा हो गया. हनूर तालुक के गोपीनाथम तालाब में कपड़े धो रही एक मां और दो बेटियों की पानी में डूबने से मौत हो गईं. तीनों शवों की पहचान पुदुरू गांव निवासी मीना कुमारी (34), पवित्रा कुमारी (14) और कीर्ति कुमारी (11) के रूप में हुई है.

पुलिस ने बताया कि तीनों के शवों को तालाब से बाहर निकाल लिया गया है और पोस्टमास्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि इस संबंध में आगे की जांच जारी है. बता दें. यह घटना माले महादेश्वर बेट्टा पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में हुई.

स्थानीय लोगों के मुताबिक, मीना अपनी दोनों बेटियों के साथ शुक्रवार दोपहर कपड़े धोने के लिए गोपीनाथम तालाब में गई थी. कपड़े धोते समय मीना का पैर फिसल गया और वह पानी में गिर गई. जिसके बाद मां को डूबता देख उसे बचाने के लिए दोनों बेटियों ने भी तालाब में छलांग लगा दी. लेकिन, मां के साथ-साथ दोनों बेटियां भी पानी में डूब कर मर गई.

वहां से कुछ दूर पर मौजूद महिला का बेटा सुरेंद्र जब मां और अपनी बहनों को डूबता देखा तब वह भागकर अपने पिता को बुलाने गया, लेकिन जबतक सुरेंद्र पिता को अपने साथ लेकर आया, तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी. ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए मालेमहादेश्वर बेट्टा अस्पताल भेजा गया.

ये भी पढ़ें- बेंगलुरु में एक अपार्टमेंट परिसर के स्वीमिंग पूल में मृत मिली बच्ची

चामराजनगर: कर्नाटक के चामराजनगर में शुक्रवार की दोपहर में एक बड़ा हादसा हो गया. हनूर तालुक के गोपीनाथम तालाब में कपड़े धो रही एक मां और दो बेटियों की पानी में डूबने से मौत हो गईं. तीनों शवों की पहचान पुदुरू गांव निवासी मीना कुमारी (34), पवित्रा कुमारी (14) और कीर्ति कुमारी (11) के रूप में हुई है.

पुलिस ने बताया कि तीनों के शवों को तालाब से बाहर निकाल लिया गया है और पोस्टमास्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि इस संबंध में आगे की जांच जारी है. बता दें. यह घटना माले महादेश्वर बेट्टा पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में हुई.

स्थानीय लोगों के मुताबिक, मीना अपनी दोनों बेटियों के साथ शुक्रवार दोपहर कपड़े धोने के लिए गोपीनाथम तालाब में गई थी. कपड़े धोते समय मीना का पैर फिसल गया और वह पानी में गिर गई. जिसके बाद मां को डूबता देख उसे बचाने के लिए दोनों बेटियों ने भी तालाब में छलांग लगा दी. लेकिन, मां के साथ-साथ दोनों बेटियां भी पानी में डूब कर मर गई.

वहां से कुछ दूर पर मौजूद महिला का बेटा सुरेंद्र जब मां और अपनी बहनों को डूबता देखा तब वह भागकर अपने पिता को बुलाने गया, लेकिन जबतक सुरेंद्र पिता को अपने साथ लेकर आया, तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी. ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए मालेमहादेश्वर बेट्टा अस्पताल भेजा गया.

ये भी पढ़ें- बेंगलुरु में एक अपार्टमेंट परिसर के स्वीमिंग पूल में मृत मिली बच्ची

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.