रायपुर : सीजीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं.इस बार खास बात ये है कि यूपीएससी की तर्ज पर परिणामों की घोषणा की गई है.छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2023 के अंतर्गत पहले चरण में 11 फरवरी 2024 को परीक्षा ली थी.जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए थे वो अपना नाम, रोल नंबर सफल घोषित उम्मीदवारों की सूची में देखने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर अगले चरण यानी मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए 3597 उम्मीदवारों की सूची भी विभाग ने जारी की है.
कितने पदों के लिए ली जा रही परीक्षा ?: आपको बता दें कि सीजीपीएससी ने राज्य सेवा परीक्षा 2023 के 17 सेवाओं के लिए आवेदन मंगवाए थे.17 सेवाओं में कुल 242 पदों के लिए भर्ती ली गई. प्रारंभिक परीक्षा के बाद 15 गुना उम्मीद्वारों का चयन किया गया है. जिसमें 3597 उम्मीदवार अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं. इन उम्मीदवारों को अगले चरण में राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 में सम्मिलित होना होगा. जिसका आवेदन और अन्य जानकारी आयोग की वेबसाइट पर ले सकेंगे.
कितना रहा कट ऑफ ? : CGPSC राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2023 अधिसूचना के मुताबिक अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम कट ऑफ 136.9155 रखा गया है. वहीं अनारक्षित महिला उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ 135.4818 है. इसी तरह अन्य वर्गों के लिए निर्धारित कट-ऑफ की जानकारी उम्मीदवार अधिसूचना में देख सकते हैं.
यूपीएससी के तर्ज पर कटऑफ नंबर भी हुए जारी : छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग ने 242 पदों के लिए 1 लाख 58 हजार 211 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन जमा किया था. चयन प्रक्रिया के पहले चरण के रूप में राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2023 का आयोजन 11 फरवरी 2024 को किया गया था. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य के युवा लंबे समय से राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के परिणामों के साथ वर्ग और उपवर्गवार कटऑफ अंक जारी किए जाने की मांग कर रहे थे. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने युवा प्रतिभागियों की मांग के अनुरूप इस बार प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम साथ कट-ऑफ अंक भी जारी किए गए हैं.