ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ में आज से 12वीं बोर्ड परीक्षाएं शुरू, सीएम साय ने परीक्षार्थियों को दी शुभकामनाएं - education news

CG Board Exam छत्तीसगढ़ में आज से 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. बोर्ड एग्जाम सुबह 9 बजे से 12.15 बजे तक होगा. परीक्षा के लिए राज्य भर में कुल 2475 केंद्र बनाए गए हैं. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बोर्ड परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं. CM Sai wishes to Students

Cg board Exam
12वीं बोर्ड परीक्षाएं
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 1, 2024, 7:12 AM IST

Updated : Mar 1, 2024, 10:23 AM IST

12वीं बोर्ड परीक्षाएं शुरू

रायपुर/जीपीएम: छत्तीसगढ़ में 12वीं बोर्ड की परीक्षा आज से शुरू हो रही है. परीक्षा की शुरुआत हिंदी विषय से हो रही है. बोर्ड परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से 12.15 बजे तक रखा गया है. 2 मार्च से 10वीं बोर्ड की भी परीक्षा शुरू होगी. इन दोनों कक्षाओं की परीक्षा में कुल 5.97 लाख स्टूडेंट्स शामिल हो रहे हैं. परीक्षा से एक दिन पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बोर्ड परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने स्टूडेंट्स से अपील की है कि तनाव मुक्त होकर परीक्षा दें.

हिन्दी विषय से बोर्ड परीक्षा की शुरूआत: माध्यमिक शिक्षा मंडल हिन्दी विषय से 12वीं बोर्ड परीक्षा की शुरूआत कर रही है. परीक्षा के रायपुर जिले में कुल 88 परीक्षा केन्द्र बनाएं गए है. नकल रोकने के लिए 4 उड़नदस्ता टीम भी बनाए गए हैं. परीक्षा के एक दिन पहले अफसरों ने परीक्षा केन्द्रों में लाइट, पेयजल आदि का जायजा भी लिया. वहीं कल 2 मार्च से कक्षा 10वीं की परीक्षा हिन्दी विषय से शुरू होगी. 10वीं बोर्ड परीक्षा का समय भी सुबह 9 बजे से 12:15 बजे तक रखा गया हैं.

इग्जाम हॉल में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बैन: माध्यमिक शिक्षा मंडल के गाइडलाइन के अनुसार, परीक्षा कक्ष में कैलकुलेटर, मोबाइल, स्मार्ट वॉच ले जाना बैन है. सिर्फ साधारण घड़ी बच्चे अपने साथ रख सकते हैं. इसके अलावा किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी इग्जाम हॉल में नहीं ले सकते.

बोर्ड एग्जाम के लिए 2475 केंद्र बनाए गए: प्रदेश में बोर्ड एग्जाम के लिए इस बार 2475 केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 180 सेंटरों को संवेदनशील की लिस्ट में रखा गया है. बोर्ड परीक्षा के एक दिन पहले नक्सल प्रभावित क्षेत्र के सुकमा जिले के जगरगुंडा परीक्षा केंद्र में हेलीकॉप्टर की मदद से प्रश्न पत्र पहुंचाया गया. इस परीक्षा केंद्र में 10वीं-12वीं के 36 छात्रों परीक्षा देंगे.

परीक्षा को लेकर बच्चों में दिखा उत्साह: गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में बोर्ड परीक्षा के लिए 29 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. 12वीं बोर्ड परीक्षा में 3127 स्टूडेंट्स शामिल होंगे, जिनमं से 2950 नियमित एवं 177 स्वाध्यायी विद्यार्थी हैं. वहीं कल 2 मार्च को 10वीं बोर्ड परीक्षा में 4340 स्टूडेंट्स शामिल होंगे, जिनमें से 4194 नियमित एवं 146 स्वाध्यायी स्टूडेंट्स हैं. स्थानीय प्रशासन ने इन परीक्षाओं के लिए अपनी तैयारी पूरी रखी है. बोर्ड परीक्षा के लिए जिले के गौरेला विकासखण्ड में 9, पेण्ड्रा विकासखण्ड में 8 और मरवाही में विकासखण्ड 12 सहित कुल 29 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं.

नक्सलियों की उप राजधानी जगरगुंडा में बोर्ड परीक्षा, केवल 36 छात्र के लिए हेलीकॉप्टर से भेजा प्रश्न पत्र
बोर्ड परीक्षा में अव्वल आने वाले छात्रों को विधायक रेणुका सिंह देंगी स्कूटी
कांकेर में बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी, जिले में 8 नए परीक्षा केन्द्र बने

12वीं बोर्ड परीक्षाएं शुरू

रायपुर/जीपीएम: छत्तीसगढ़ में 12वीं बोर्ड की परीक्षा आज से शुरू हो रही है. परीक्षा की शुरुआत हिंदी विषय से हो रही है. बोर्ड परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से 12.15 बजे तक रखा गया है. 2 मार्च से 10वीं बोर्ड की भी परीक्षा शुरू होगी. इन दोनों कक्षाओं की परीक्षा में कुल 5.97 लाख स्टूडेंट्स शामिल हो रहे हैं. परीक्षा से एक दिन पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बोर्ड परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने स्टूडेंट्स से अपील की है कि तनाव मुक्त होकर परीक्षा दें.

हिन्दी विषय से बोर्ड परीक्षा की शुरूआत: माध्यमिक शिक्षा मंडल हिन्दी विषय से 12वीं बोर्ड परीक्षा की शुरूआत कर रही है. परीक्षा के रायपुर जिले में कुल 88 परीक्षा केन्द्र बनाएं गए है. नकल रोकने के लिए 4 उड़नदस्ता टीम भी बनाए गए हैं. परीक्षा के एक दिन पहले अफसरों ने परीक्षा केन्द्रों में लाइट, पेयजल आदि का जायजा भी लिया. वहीं कल 2 मार्च से कक्षा 10वीं की परीक्षा हिन्दी विषय से शुरू होगी. 10वीं बोर्ड परीक्षा का समय भी सुबह 9 बजे से 12:15 बजे तक रखा गया हैं.

इग्जाम हॉल में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बैन: माध्यमिक शिक्षा मंडल के गाइडलाइन के अनुसार, परीक्षा कक्ष में कैलकुलेटर, मोबाइल, स्मार्ट वॉच ले जाना बैन है. सिर्फ साधारण घड़ी बच्चे अपने साथ रख सकते हैं. इसके अलावा किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी इग्जाम हॉल में नहीं ले सकते.

बोर्ड एग्जाम के लिए 2475 केंद्र बनाए गए: प्रदेश में बोर्ड एग्जाम के लिए इस बार 2475 केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 180 सेंटरों को संवेदनशील की लिस्ट में रखा गया है. बोर्ड परीक्षा के एक दिन पहले नक्सल प्रभावित क्षेत्र के सुकमा जिले के जगरगुंडा परीक्षा केंद्र में हेलीकॉप्टर की मदद से प्रश्न पत्र पहुंचाया गया. इस परीक्षा केंद्र में 10वीं-12वीं के 36 छात्रों परीक्षा देंगे.

परीक्षा को लेकर बच्चों में दिखा उत्साह: गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में बोर्ड परीक्षा के लिए 29 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. 12वीं बोर्ड परीक्षा में 3127 स्टूडेंट्स शामिल होंगे, जिनमं से 2950 नियमित एवं 177 स्वाध्यायी विद्यार्थी हैं. वहीं कल 2 मार्च को 10वीं बोर्ड परीक्षा में 4340 स्टूडेंट्स शामिल होंगे, जिनमें से 4194 नियमित एवं 146 स्वाध्यायी स्टूडेंट्स हैं. स्थानीय प्रशासन ने इन परीक्षाओं के लिए अपनी तैयारी पूरी रखी है. बोर्ड परीक्षा के लिए जिले के गौरेला विकासखण्ड में 9, पेण्ड्रा विकासखण्ड में 8 और मरवाही में विकासखण्ड 12 सहित कुल 29 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं.

नक्सलियों की उप राजधानी जगरगुंडा में बोर्ड परीक्षा, केवल 36 छात्र के लिए हेलीकॉप्टर से भेजा प्रश्न पत्र
बोर्ड परीक्षा में अव्वल आने वाले छात्रों को विधायक रेणुका सिंह देंगी स्कूटी
कांकेर में बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी, जिले में 8 नए परीक्षा केन्द्र बने
Last Updated : Mar 1, 2024, 10:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.