ETV Bharat / bharat

'पीएम मोदी राष्ट्रवाद तो इंडी गठबंधन परिवारवाद के प्रतीक', गिरिराज सिंह का विपक्ष पर जोरदार हमला - giriraj singh

Giriraj Singh On India Alliance: पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इंडिया गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी राष्ट्रवाद के प्रतीक हैं, लेकिन इंडी गठबंधन वाले परिवारवाद के.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 18, 2024, 7:23 PM IST

Updated : Feb 18, 2024, 7:59 PM IST

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पटना पहुंचकर इंडिया गठबंधन पर जोरदार हमला बोला है. इस दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन में लालू यादव, राहुल गांधी सहित अन्य पार्टियों के नेताओं के नामों को गिनाते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रवाद के प्रतीक हैं, तो इंडी गठबंधन इसके उलट परिवारवाद के प्रतीक है.

'दूसरे राजनीतिक दल अपने वंश को बढ़ाते हैं': गिरिराज सिंह ने कहा कि देश के पीएम ने 2014 में पहले दिन, लोकतंत्र के मंदिर को प्रणाम किया. वो संत आदमी हैं, उनको किसी चीज की जरूरत नहीं है. उनके एकाउंट में पैसा नहीं है, कोई जमीन नहीं है, कोई मकान नहीं है. वो राष्ट्र के लिए जीते हैं, राष्ट्र के लिए ही मरते हैं. वहीं दूसरे राजनीतिक दल अपने वंश को बढ़ाते हैं.

इंडी गठबंधन के नेताओं पर हमला: गिरिराज सिंह ने कहा कि "लालू यादव चाहते हैं कि उनका बेटा मुख्यमंत्री बने, मुलायम सिंह यादव ने अपने बेटे को मुख्यमंत्री बना दिया. ममता बनर्जी अपने भतीजे को, एम के स्टालिन अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. ये इंडी गठबंधन परिवारवाद के प्रतीक है. वहीं नरेंद्र मोदी राष्ट्रवाद के प्रतीक हैं. जनता भी राष्ट्र के बारे में सोचने वाले के साथ है."

राजद मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा पर क्या बोले?: नीतीश कुमार द्वारा राजद के मंत्रियों के कामकाम की समीक्षा किए जाने के फैसले पर गिरिराज सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जो कहा है, वो बिलकुल सोच-समझ कर कहा है. गड़बड़ियां तो हुई हैं, कुछ फाइलों में गड़बड़ी है, कुछ फाइल के बाहर हुई है. जांच के बाद सब पता चलेगा. वहीं लालू यादव द्वारा नीतीश के लिए दरवाजा खुला होने की बात पर गिरिराज सिंह ने कहा कि इसका जवाब नीतीश कुमार ही दे सकते हैं. उनसे जाकर पूछिए

'सीएम-डिप्टी सीएम देख रहे नियोजित शिक्षकों का मामला': नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिए जाने के मामले को लेकर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि यह मामला सीएम और डिप्टी सीएम देख रहे हैं. साथ ही बेगूसराय में हुए ट्रिपल मर्डर को लेकर कहा कि प्रशासन को जल्द से जल्द कार्रवाई करनी चाहिए. ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.

ये भी पढ़ें:

'सोनिया गांधी थक चुकी हैं, राहुल गांधी के लॉन्च नहीं होने से खरगे निराश हैं', गिरिराज सिंह ने कसा तंज

'आप सरकार में नहीं आएंगे, ये मोदी जी की गारंटी है', तेजस्वी यादव पर भड़के गिरिराज सिंह

'बिहार में जंगल राज नहीं आने देगी BJP', नीतीश की NDA में वापसी पर बोले गिरिराज सिंह

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पटना पहुंचकर इंडिया गठबंधन पर जोरदार हमला बोला है. इस दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन में लालू यादव, राहुल गांधी सहित अन्य पार्टियों के नेताओं के नामों को गिनाते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रवाद के प्रतीक हैं, तो इंडी गठबंधन इसके उलट परिवारवाद के प्रतीक है.

'दूसरे राजनीतिक दल अपने वंश को बढ़ाते हैं': गिरिराज सिंह ने कहा कि देश के पीएम ने 2014 में पहले दिन, लोकतंत्र के मंदिर को प्रणाम किया. वो संत आदमी हैं, उनको किसी चीज की जरूरत नहीं है. उनके एकाउंट में पैसा नहीं है, कोई जमीन नहीं है, कोई मकान नहीं है. वो राष्ट्र के लिए जीते हैं, राष्ट्र के लिए ही मरते हैं. वहीं दूसरे राजनीतिक दल अपने वंश को बढ़ाते हैं.

इंडी गठबंधन के नेताओं पर हमला: गिरिराज सिंह ने कहा कि "लालू यादव चाहते हैं कि उनका बेटा मुख्यमंत्री बने, मुलायम सिंह यादव ने अपने बेटे को मुख्यमंत्री बना दिया. ममता बनर्जी अपने भतीजे को, एम के स्टालिन अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. ये इंडी गठबंधन परिवारवाद के प्रतीक है. वहीं नरेंद्र मोदी राष्ट्रवाद के प्रतीक हैं. जनता भी राष्ट्र के बारे में सोचने वाले के साथ है."

राजद मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा पर क्या बोले?: नीतीश कुमार द्वारा राजद के मंत्रियों के कामकाम की समीक्षा किए जाने के फैसले पर गिरिराज सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जो कहा है, वो बिलकुल सोच-समझ कर कहा है. गड़बड़ियां तो हुई हैं, कुछ फाइलों में गड़बड़ी है, कुछ फाइल के बाहर हुई है. जांच के बाद सब पता चलेगा. वहीं लालू यादव द्वारा नीतीश के लिए दरवाजा खुला होने की बात पर गिरिराज सिंह ने कहा कि इसका जवाब नीतीश कुमार ही दे सकते हैं. उनसे जाकर पूछिए

'सीएम-डिप्टी सीएम देख रहे नियोजित शिक्षकों का मामला': नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिए जाने के मामले को लेकर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि यह मामला सीएम और डिप्टी सीएम देख रहे हैं. साथ ही बेगूसराय में हुए ट्रिपल मर्डर को लेकर कहा कि प्रशासन को जल्द से जल्द कार्रवाई करनी चाहिए. ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.

ये भी पढ़ें:

'सोनिया गांधी थक चुकी हैं, राहुल गांधी के लॉन्च नहीं होने से खरगे निराश हैं', गिरिराज सिंह ने कसा तंज

'आप सरकार में नहीं आएंगे, ये मोदी जी की गारंटी है', तेजस्वी यादव पर भड़के गिरिराज सिंह

'बिहार में जंगल राज नहीं आने देगी BJP', नीतीश की NDA में वापसी पर बोले गिरिराज सिंह

Last Updated : Feb 18, 2024, 7:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.