रायपुर: छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग अब फाइनल दौर में पहुंच चुका है. सेमीफाइन की जंग में बिलासपुर बुल्स ने बाजी मारते हुए सरगुजा टाइगर्स को पटखनी दी है. इसके साथ ही बिलासपुर बुल्स फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. दूसरे मैच में रायपुर राइनोज और राजनांदगांव पैंथर्स के बीच मुकाबला हुआ जिसमें रायपुर राइनोज ने राजनांदगांव पैंथर्स को हराकर के फाइनल में प्रवेश कर लिया है.अब बिलासपुर बुल्स और रायपुर राइनोज के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
बिलासपुर बुल्स ने सरगुजा टाइगर्स को दी मात: रायपुर में खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में बिलासपुर बुल्स ने सरगुजा टाइगर्स को हरा दिया. रोमांचक मुकाबले में शुरू से बिलासपुर बुल्स की टीम हावी रही. उसने सरगुजा टाइगर्स को तीन विकेट से मात देकर फाइनल का टिकट हासिल किया. इससे पहले टॉस जीतक बिलासपुर बुल्स ने फील्डिंग करने का फैसला लिया.
सरगुजा टाइगर्स ने बनाए 178 रन: सेमीफाइनल मुकाबले में सरगुजा टाइगर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए. सरगुजा टाइगर्स की ओर से कप्तान आशुतोष सिंह ने 44 रन तथा गगनदीप सिंह ने 27 रन बनाए. वहीं बिलासपुर बुल्स की ओर से मोहम्मद शाहनवाज खान ने तीन विकेट हासिल किए
19 ओवर में बिलासपुर बुल्स ने जीता मैच: बिलासपुर बुल्स ने 19 ओवर में सात विकेट खोकर 179 रन बना लिए. बिलासपुर बुल्स की ओर से मोहम्मद इरफान ने 44 रन बनाए. वहीं प्रतीक यादव ने 14 गेंदों पर शानदार पांच छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 42 रन बनाए. सरगुजा टाइगर्स की ओर से हर्ष यादव ने 5 विकेट तथा स्नेहिल चड्ढा ने दो विकेट झटके. बिलासपुर बुल्स और सरगुजा टाइगर्स के बीच खेले गए इस सेमीफाइनल मैच में प्रतीक यादव को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. मोहम्मद इरफान को मोस्ट सिक्सेस का अवॉर्ड मिला. जबकि वासुदेव बरथे को सुपर स्ट्राइकर और आनंद राव को परफेक्ट कैच का पुरस्कार मिला. हर्ष यादव को पर्पल कैप के लिए पुरस्कृत किया गया.
दूसरे मैच में रायपुर राइनोज ने जीती बाजी: छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग T20 सेमी फाइनल के दूसरे मैच में रायपुर राइनोज और राजनांदगांव पैंथर्स के बीच मुकाबला हुआ. इस मैच में रायपुर राइनोज ने राजनांदगांव पैंथर्स को हराकर फाइनल के जगह बनाई.अब बिलासपुर बुल्स और रायपुर राइनोज के बीच 16 जून को रायपुर में खिताबी भिड़ंत होगी.