बेंगलुरु: मेट्रो सिटी में अक्सर रेव पार्टी के बारे में पता चलता है. आए दिन ऐसी खबरें मिलती हैं कि पुलिस ने रेव पार्टी का भंडाफोड़ किया है. ताजा मामला कर्नाटक का है. जानकारी के मुताबिक सीसीबी पुलिस टीम ने रविवार देर रात शहर के बाहरी इलाके इलेक्ट्रॉनिक सिटी के फार्म हाउस में चल रही रेव पार्टी पर छापेमारी की. ताजा जानकारी के मुताबिक पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
सीसीबी पुलिस ने तड़के तीन बजे फार्म हाउस पर धावा बोला और मौके से ड्रग्स की बड़ी खेप बरामद की. पुलिस को जानकारी मिली थी कि इस रेव पार्टी में तेलुगु एक्टर और एक्ट्रेस शामिल थे.
जानकारी के मुताबिक हैदराबाद के रहने वाले एक शख्स वासु ने अपने जन्मदिन के अवसर पर एक बिजनेसमैन के फार्म हाउस में पार्टी दी थी. इस पार्टी में उसके तमाम दोस्त और तेलुगु एक्टर और एक्ट्रेस शामिल हुए. रेव पार्टी देर रात तक चलती रही. किसी ने पुलिस को सूचना दी कि फार्म हाउस में काफी चहल-पहल है और शोर-शराबा हो रहा है. सीसीबी पुलिस एंटी निरोधक दस्ते के साथ मौके पर पहुंची और पार्टी बंद कराई.
जांच पड़ताल में पुलिस को करीब 17 ग्राम एमडीएमए गोलियां और कोकीन मिलीं. बता दें, इस रेव पार्टी में बेंगलुरु और आंध्र प्रदेश से 100 से ज्यादा लोग शामिल हुए थे. उधर, पार्टी में आए एक शख्स की कार से आंध्र के एक विधायक का पास भी मिला. पुलिस ने जांच के दौरान मर्सिडीज-बेंज, जगुआर और ऑडी कारों सहित 15 से अधिक लक्जरी कारों को जब्त किया है.
पार्टी में शामिल होने वालों में तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की एक सहायक एक्ट्रेस सहित कई टीवी एक्टर, एक्ट्रेस, मॉडल शामिल थे. सीसीबी पुलिस ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया और आगे की कार्रवाई जारी है.