कोटा. सेंट्रल बोर्ड का सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की 12वीं बोर्ड में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स और बायोलॉजी की परीक्षा का समापन हो गया है. इस बार के प्रश्न पत्रों में फिजिक्स विषय में दो प्रश्नों को कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट ने त्रुटि पूर्ण माना है, जिनके संबंध में सीबीएसई से स्पष्टीकरण देने की गुहार भी की गई है.
कोटा एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि फिजिक्स के सेट-3 की सीरीज RQSP4/4 व प्रश्नपत्र कोड 55/4/3 में वस्तुनिष्ठ प्रश्न संख्या-5 व 6 में चारों विकल्पों में से कोई विकल्प ठीक नहीं है. देव शर्मा ने बताया कि प्रश्न संख्या 5 मैग्नेटिक इफेक्ट ऑफ करंट व प्रश्न संख्या 6 इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन से संबंधित है. दोनों ही प्रश्न एक एक अंकों के हैं. सीबीएसई ने फिलहाल इन प्रश्नों को लेकर कोई स्पष्टीकरण जारी नहीं किया गया है.
पढ़ें : सीबीएसई ने जांच कमेटी की रिपोर्ट से अलग आधार मानकर कैसे किया प्रार्थना पत्र निरस्त- हाईकोर्ट
देव शर्मा ने बताया कि इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन व एडवांस्ड प्रवेश परीक्षा के तहत आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपल आईटी व गवर्नमेंट फंडेड टेक्निकल इंस्टिट्यूट्स में प्रवेश के लिए सामान्य श्रेणी के स्टूडेंट्स के लिए बोर्ड परीक्षा में 75 फीसदी अंकों की बाध्यता है. ऐसे में कई विद्यार्थी कुछ अंकों से 75 फीसदी अंक लाने से चूकते हैं, उनके लिए यह बोनस अंक बहुत मायने रखते हैं. सीबीएसई को फिजिक्स प्रश्न पत्र में बोनस अंकों को लेकर स्थिति साफ करने की आवश्यकता है.
केमेस्ट्री, मैथमेटिक्स और बायोलॉजी के पेपर नहीं थे एनईपी 2020 की तर्ज पर : सीबीएसई साल 2024 के प्रश्नपत्र नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 के अनुरूप नए परीक्षा पैटर्न व मार्किंग स्कीम के आधार पर आयोजित किए. नए परीक्षा पैटर्न में एनईपी 2020 के अनुरूप एप्लीकेशन आफ नॉलेज, हायर ऑर्डर थिंकिंग, क्रिटिकल थिंकिंग व केस बेस्ड स्टडी पर आधारित प्रश्न पूछे जाने थे.
इसका एनालिसिस करने पर सामने आ रहा है कि फिजिक्स के अतिरिक्त केमेस्ट्री, मैथमेटिक्स व बायोलॉजी के प्रश्न पत्रों का स्तर एनईपी 2020 की भावना के अनुरूप नहीं रहा. केमिस्ट्री, बायोलॉजी व मैथमेटिक्स में हायर आर्डर और क्रिटिकल थिंकिंग के प्रश्न नहीं पूछे गए. फिजिक्स विषय का प्रश्न पत्र निश्चित तौर पर एप्लीकेशन आफ नॉलेज, हायर ऑर्डर व क्रिटिकल थिंकिंग पर आधारित था. प्रश्नपत्र लेवल काफी अच्छा था, लेकिन उसमें गलतियां सामने आई है.