हजारीबाग: पिछले दो दिनों से हजारीबाग में सीबीआई की टीम नीट प्रश्नपत्र लीक मामले की जांच कर रही है. बुधवार को भी सीबीआई की टीम जांच के लिए एसबीआई बैंक पहुंची. जानकारी के अनुसार, एक ही दिन में सीबीआई की टीम दो बार बैंक पहुंची और अधिकारियों से पूछताछ की.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीबीआई टीम ने सुबह करीब 11:00 बजे बैंक खुलते ही बैंक में दस्तक दे दी. इसके बाद बैंक के अधिकारियों से एक घंटे तक गहन पूछताछ की गई. साथ ही प्रश्नपत्र रखे जाने वाले स्थान का भी निरीक्षण किया गया. एक घंटे जांच करने के बाद सीबीआई की टीम वापस लौट गई.
दो बजे दोबारा बैंक पहुंची सीबीआई टीम
दोपहर करीब 2:00 बजे सीबीआई की टीम दोबारा बैंक पहुंची. बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ की गई. सीबीआई की टीम ने क्या पूछताछ की है, इसकी जानकारी बैंक भी साझा नहीं कर रहा है. सीबीआई इस जांच को बेहद गोपनीय और संवेदनशील तरीके से कर रही है. जांच के दौरान सीबीआई मीडिया से भी दूरी बनाए हुए है.
बता दें कि रांची से ब्लू डार्ट कंपनी के माध्यम से नीट प्रश्नपत्र हजारीबाग स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा में पहुंचाया गया था. ब्लू डार्ट कूरियर सर्विस ने ई-रिक्शा के माध्यम से प्रश्नपत्र को बैंक तक पहुंचाया था.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इन सबके बारे में सीबीआई के अधिकारी बैंक कर्मियों से पूछताछ कर रहे हैं. अधिकारी यह भी पता लगा रहे हैं कि प्रश्नपत्र किस अधिकारी ने रिसीव किया और साथ ही प्रश्नपत्र दिए जाने के समय ब्लू डार्ट के कौन-कौन अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे. इसके अलवार रसीद की भी जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: नीट पेपर लीक कांडः हजारीबाग पहुंची सीबीआई की टीम, ओएसिस स्कूल में कर रही है जांच - CBI in hazaribag