धनबादः सीबीआई की टीम ने सोमवार की रात जिला में दस्तक दी. हाउसिंग कॉलोनी स्थित डॉक्टर प्रणव पूर्वे, बैंक मोड़ स्थित ट्रांसपोर्टर सह कोल कारोबारी गुरपाल सिंह और बिपिन प्रिंटिंग प्रेस के संचालक अशोक चौरसिया के ठिकानों पर सीबीआई की टीम ने छापेमारी की. सोमवार रात को तीनों को हिरासत में लेकर सीबीआई की टीम ने बिपिन प्रिंटिंग प्रेस में रात भर पूछताछ की. मंगलवार सुबह सदर अस्पताल में तीनों को लेकर सीबीआई की टीम पहुंची. जहां तीनों का मेडिकल चेकअप कराया गया और इसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर सीबीआई की टीम पटना ले गई.
बता दें कि सीबीआई की टीम ने पहले पटना में आयकर आयुक्त संतोष कुमार को दस लाख रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथों दबोचा था. आयकर आयुक्त को रुपये देने वाले चीकू नामक व्यक्ति को भी सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. दोनों के साथ सीबीआई की टीम ने पूछताछ की. जिसके बाद उन्होंने सीबीआई के समक्ष धनबाद के कारोबारियों और डॉक्टर का नाम लिया. उनकी निशानदेही पर सीबीआई की टीम सोमवार को करीब रात्रि 9 बजे धनबाद पहुंची. इस मामले में अबतक कुल पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. संतोष कुमार पटना आयकर आयुक्त के साथ धनबाद आयकर आयुक्त के प्रभार में चल रहे थे.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डॉक्टर प्रणव पूर्वे और अशोक चौरसिया आयकर आयुक्त और कारोबारियों के बीच लाइजनिंग का काम करते थे. सम्भवतः इनकम टैक्स और जीएसटी को लेकर इनके द्वारा लाइजनिंग का खेल चलता था. लाइजनिंग और डील के बाद गिरफ्तार चीकू नामक व्यक्ति ही आयकर आयुक्त को रुपये पहुंचता था. दिल्ली सीबीआई की टीम को महीनों पहले ही इस खेल की भनक लग गई थी. जिसके बाद दिल्ली सीबीआई की टीम पटना सीबीआई को मामले पर निगरानी रखने का निर्देश दिया था. पटना सीबीआई की आयकर आयुक्त पर अपनी पैनी निगाह रखी हुई थी. पिछले कई महीनों से सीबीआई आयकर आयुक्त को ट्रैप कर रही थी.
इसे भी पढ़ें- धनबाद में आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी, डॉक्टर और कोल कारोबारी समेत चार से पूछताछ - CBI raided in Dhanbad
इसे भी पढ़ें- धनबाद में सीबीआई की दबिशः डॉक्टर और आउटसोर्सिंग संचालक समेत चार के ठिकानों पर रेड - CBI raid