ETV Bharat / bharat

दिल्ली शराब घोटाले में CM केजरीवाल से CBI ने की पूछताछ, संजय सिंह ने गिरफ्तारी की जताई आशंका - CBI questioned CM Kejriwal - CBI QUESTIONED CM KEJRIWAL

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ गई है. दिल्ली शराब घोटाले में ED के बाद CBI ने भी उन पर शिकंजा कस दिया है. तिहाड़ जेल में CBI ने उनसे पूछताछ की है और कल कोर्ट में पेश करने की अनुमति मांगी है. वहीं, AAP नेता संजय सिंह ने केजरीवाल की गिरफ्तारी की आशंका जताई है.

अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 25, 2024, 10:58 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली शराब घोटाले में CBI ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से लंबी पूछताछ की. न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, CBI ने सोमवार को तिहाड़ जेल में केजरीवाल से पूछताछ की और उनका बयान दर्ज किया. सीबीआई को अरविंद केजरीवाल को कल यानी बुधवार को संबंधित ट्रायल कोर्ट में पेश करने की अनुमति मिल गई है. उन्हें कल कोर्ट में पेश किया जाएगा.

CM फिलहाल शराब घोटाले के ही मनी लॉड़्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में कैद है. ED ने उनको 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. केजरीवाल को ED केस में ट्रायल कोर्ट से 20 जून को जमानत मिली थी. हालांकि, 21 जून को दिल्ली हाईकोर्ट ने बड़ा झटका देते हुए उनकी जमानत पर रोक लगा दी थी. इसको केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है, जिस पर बुधवार को सुनवाई होनी है.

वहीं, मंगलवार रात आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने उनकी गिरफ्तारी की आशंका जताई है. सिंह ने विश्वास सूत्रों से प्राप्त जानकारी की बात कहते हुए आशंका जताई है कि एक साजिश के तहत केजरीवाल को अब सीबीआई गिरफ्तार कर सकती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को लगता है कि अब उन्हें सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल जाएगी इसलिए सीबीआई गिरफ्तार करना चाहती है.

हाईकोर्ट के फैसले से AAP असहमतः अरविंद केजरीवाल को ट्रायल कोर्ट से मिली जमानत पर हाईकोर्ट द्वारा रोक लगाने के ऑर्डर पर आम आदमी पार्टी ने अपनी असहमति जताई है. उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट ने तो ट्रायल कोर्ट के ऑर्डर को बिना देखे ही स्टे दे दिया था. ऑर्डर में साफ लिखा है कि तथाकथित शराब घोटाले से जोड़ने वाला ईडी के पास कोई भी सबूत नहीं है. आम आदमी पार्टी की लीगल टीम हाईकोर्ट के फैसले पर विचार कर रही है. जो भी जरूरी कदम होगा, हम उठाएंगे.

उन्होंने कहा कि ट्रायल कोर्ट ने साफ तौर पर लिखा है कि ईडी के पास कोई भी सबूत नहीं है, जो सीएम अरविंद केजरीवाल को इस तथाकथित शराब घोटाले से जोड़ता हो. दो साल की जांच के बाद भी एक चवन्नी की रिकवरी नहीं हुई है. यह बात भी ट्रायल कोर्ट के ऑर्डर में बहुत साफ तौर पर लिखी हुई है.

बता दें, शराब घोटाले में सीबीआई में सबसे पहले मुकदमा दर्ज किया था. इसमें दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत अन्य को आरोपी बनाया था. उसके कुछ दिन बाद ही सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया और फिर ईडी ने इस घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में सिसोदिया को आरोपी बनाते हुए उसे गिरफ्तार किया था.

यह भी पढ़ेंः CM केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से राहत की आस, जमानत पर सुनवाई कल - KEJRIWAL BAIL CASE

यह भी पढ़ेंः केजरीवाल को नहीं मिली जमानत, हाईकोर्ट ने कहा- बेल देते समय ट्रायल कोर्ट ने विवेक का इस्तेमाल नहीं किया

नई दिल्लीः दिल्ली शराब घोटाले में CBI ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से लंबी पूछताछ की. न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, CBI ने सोमवार को तिहाड़ जेल में केजरीवाल से पूछताछ की और उनका बयान दर्ज किया. सीबीआई को अरविंद केजरीवाल को कल यानी बुधवार को संबंधित ट्रायल कोर्ट में पेश करने की अनुमति मिल गई है. उन्हें कल कोर्ट में पेश किया जाएगा.

CM फिलहाल शराब घोटाले के ही मनी लॉड़्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में कैद है. ED ने उनको 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. केजरीवाल को ED केस में ट्रायल कोर्ट से 20 जून को जमानत मिली थी. हालांकि, 21 जून को दिल्ली हाईकोर्ट ने बड़ा झटका देते हुए उनकी जमानत पर रोक लगा दी थी. इसको केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है, जिस पर बुधवार को सुनवाई होनी है.

वहीं, मंगलवार रात आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने उनकी गिरफ्तारी की आशंका जताई है. सिंह ने विश्वास सूत्रों से प्राप्त जानकारी की बात कहते हुए आशंका जताई है कि एक साजिश के तहत केजरीवाल को अब सीबीआई गिरफ्तार कर सकती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को लगता है कि अब उन्हें सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल जाएगी इसलिए सीबीआई गिरफ्तार करना चाहती है.

हाईकोर्ट के फैसले से AAP असहमतः अरविंद केजरीवाल को ट्रायल कोर्ट से मिली जमानत पर हाईकोर्ट द्वारा रोक लगाने के ऑर्डर पर आम आदमी पार्टी ने अपनी असहमति जताई है. उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट ने तो ट्रायल कोर्ट के ऑर्डर को बिना देखे ही स्टे दे दिया था. ऑर्डर में साफ लिखा है कि तथाकथित शराब घोटाले से जोड़ने वाला ईडी के पास कोई भी सबूत नहीं है. आम आदमी पार्टी की लीगल टीम हाईकोर्ट के फैसले पर विचार कर रही है. जो भी जरूरी कदम होगा, हम उठाएंगे.

उन्होंने कहा कि ट्रायल कोर्ट ने साफ तौर पर लिखा है कि ईडी के पास कोई भी सबूत नहीं है, जो सीएम अरविंद केजरीवाल को इस तथाकथित शराब घोटाले से जोड़ता हो. दो साल की जांच के बाद भी एक चवन्नी की रिकवरी नहीं हुई है. यह बात भी ट्रायल कोर्ट के ऑर्डर में बहुत साफ तौर पर लिखी हुई है.

बता दें, शराब घोटाले में सीबीआई में सबसे पहले मुकदमा दर्ज किया था. इसमें दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत अन्य को आरोपी बनाया था. उसके कुछ दिन बाद ही सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया और फिर ईडी ने इस घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में सिसोदिया को आरोपी बनाते हुए उसे गिरफ्तार किया था.

यह भी पढ़ेंः CM केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से राहत की आस, जमानत पर सुनवाई कल - KEJRIWAL BAIL CASE

यह भी पढ़ेंः केजरीवाल को नहीं मिली जमानत, हाईकोर्ट ने कहा- बेल देते समय ट्रायल कोर्ट ने विवेक का इस्तेमाल नहीं किया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.