पटना : आर्थिक अपराध ईकाई टीम ने सीबीआई को नीट परीक्षा पेपर लीक से जुड़े सारे सबूत सौंप दिए हैं. अब सीबीआई पेपर लीक से जुड़े सारे तार एक-एक कर खंगाल रही है. जांच एजेंसी ने पटना एसएसपी और ईओयू एडीजी नैय्यर हसनैन खान के साथ बैठक की. खबर ये भी है कि गिरफ्तार सभी आरोपियों से सीबीआई की टीम एक-एक कर पूछताछ करेगी. नीट पेपर लीक केस में सीबीआई की टीम ने एसएसपी पटना को बुलाकर केस से जुड़े अहम बिन्दुओं की जानकारी ली. वहीं दूसरे अफसरों से भी जांच का शॉर्ट नोट हासिल किया.
दोपहर 12:20 pm : नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने पटना एसएसपी को बुलाया, एसएसपी से नीट पेपर लीक मामले में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी प्राप्त की, पेपर लीक के अनुसंधान से संबंधित जानकारी सीबीआई को देने के बाद एसएसपी सीबीआई कार्यालय से बाहर निकले.
दोपहर 12:26 pm : पटना एसएसपी के निकलने के कुछ मिनट के बाद तुरंत सीबीआई दफ्तर से निकलकर अधिकारियों की गाड़ी ईओयू दफ्तर में पहुंची, गाड़ी से सीबीआई की चार सदस्यीय टीम उतरकर कागजात के साथ ईओयू दफ्तर पहुंची.
दोपहर 12:33 pm : ईओयू हेड क्वार्टर में मौजूद एडीजी नैयर हसनैन खान मौजूद थे. हसनैन खान को ही शिक्षा मंत्रालय ने दिल्ली बुलाकर नीट पेपर लीक केस में जानकारी मांगी थी. सीबीआई की टीम एडीजी हसनैन की जांच को आगे बढ़ाएगी. कुछ नए तथ्यों को भी जांच के दौरान शामिल किया जाएगा.
दोपहर 01:12 pm : सीबीआई की टीम आर्थिक अपराध ईकाई के दफ्तर से निकलकर अन्य कड़ियों की तलाश में निकल गई. अब तक जितने भी नाम सामने आए हैं उनके बैकग्राउंड की भी जांच शुरू कर दी गई है. नीट पेपर लीक से जुड़े आरोपी अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई हुई.
संजीव मुखिया और अग्रिम जमानत पर सुनवाई : नीट पेपर लीक मामले में 13 आरोपियों की जमानत और संजीव मुखिया की अग्रिम जमानत याचिका पर एडीजे कोर्ट में सुनवाई हुई. मामले में कोर्ट ने सरकारी वकील से कहा कि अब यह केस सीबीआई के पास चला गया है, इसलिए इसकी सुनवाई सीबीआई की विशेष अदालत करेगी. साथ ही कोर्ट ने सरकारी वकील से कहा कि आप इसकी जानकारी ऑर्डर पेपर के साथ कोर्ट को दें.
नीट पेपर लीक, 6 मामले सीबीआई के हवाले : सीबीआई ने नीट पेपर लीक में 5 नए मामलों की जांच शुरू कर दी है. इनकी जांच बिहार, गुजरात और राजस्थान पुलिस कर रही है. सीबीआई ने बिहार और गुजरात से एक एक मामला, राजस्थान के 3 मामलों और महाराष्ट्र के मामले को अपने हाथ में लेकर जांच करेगी. मामले में सीबीआई ने पहले ही प्राथमिकी दर्ज कर ली थी.
सीबीआई के सामने इतने सारे सबूत : बिहार पुलिस और आर्थिक अपराध ईकाइ ने सीबीआई को जो जानकारी सौंपी है, उनमें 48 घंटे पहले पेपर लीक होने के सबूत, एक रात पहले छात्रों को पेपर मिलने, जला हुआ पेपर, बैंक, कूरियर कंपनी, परीक्षा सेंटर और उनसे संबंधित बयान दर्ज हैं. अब सीबीआई की टीम इन सबूतों के आधार पर यह पता लगाएगी कि आखिर कौन है पूरे पेपर लीक का मास्टरमाइंड.
नीट पेपर लीक में अब तक कितने गिरफ्तार : नीट पेपर लीक केस में बिहार से 13 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है. जबकि झारखंड से 6 आरोपी दबोचे गए हैं. बिहार के सॉल्वर गैंग का कनेक्शन किन किन से था इसकी जानकारी पकड़े गए इन अभियुक्तों से सीबीआई की टीम करेगी. कैस हैंडओवर होने के बाद अभी तक सीबीआई की टीम ने इन आरोपियों से पूछताछ नहीं की है. जल्द ही आरोपियों का सामना सीबीआई की टीम से भी होगा. जो जांच को अगली घटनाओं से जोड़ने में एक कड़ी का काम करेगा.
ये भी पढ़ें-
- CBI की 4 सदस्यीय टीम ने EOU दफ्तर में जानकारी प्राप्त की, पटना SSB ने साझा की रिपोर्ट - NEET PAPER LEAK
- 'दिमाग खराब हो गया है', तेजस्वी यादव ने उठाए सवाल तो बमक गए सम्राट चौधरी - SAMRAT CHOUDHARY
- नीट पेपर लीक मामले में सभी 13 आरोपियों की जमानत पर सुनवाई, कोर्ट ने कहा- 'CBI की विशेष अदालत जाएं' - NEET paper leak case