ETV Bharat / bharat

सीबीआई ने ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल को लिया हिरासत में, नीट पेपर लीक मामले में हुई कार्रवाई, प्राचार्य ने कूरियर कंपनी पर जताया था संदेह - NEET paper leak

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 26, 2024, 7:43 PM IST

CBI detained Oasis School principal. झारखंड के हजारीबाग में सीबीआई टीम ने ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल को हिरासत में ले लिया है. सीबीआई की टीम उनसे पूछताछ कर रही है. नीट पेपर लीक मामले में यह कार्रवाई की गई है.

CBI detained Oasis School principal
सीबीआई की हिरासत में प्रिंसिपल (ईटीवी भारत)

हजारीबाग: नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है. करीब सात घंटे की लंबी जांच और पूछताछ के बाद सीबीआई ने ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल और एनटीए के सिटी कोऑर्डिनेटर एहसान उल हक को हिरासत में ले लिया. हिरासत में लेने के बाद सीबीआई की टीम उनसे विस्तार से पूछताछ कर रही है.

जानकारी देते संवाददाता गौरव प्रकाश (ईटीवी भारत)

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक से कड़ी पूछताछ के बाद सीबीआई की टीम उन्हें अपने साथ ले गई. सीबीआई की टीम ने स्कूल में उनसे करीब 7 घंटे तक पूछताछ की. सीबीआई की टीम ने पूरे दिन स्कूल और एसबीआई शाखा में पूछताछ की. फिर शाम करीब 5:17 बजे टीम स्कूल से रवाना हो गई. इसके बाद उन्हें रांची रोड चरही स्थित गेस्ट हाउस में रखा गया है. बताया जाता है कि यहां भी उनसे पूछताछ की जा रही है.

बता दें कि नीट पेपर लीक मामले को लेकर सीबीआई की टीम पिछले दो दिनों से हजारीबाग में जांच कर रही है. बुधवार को फिर से टीम ने अपनी जांच आगे बढ़ाई. बुधवार को सीबीआई की टीम ओएसिस स्कूल पहुंची, साथ ही एसबीआई बैंक भी पहुंची. पूरे दिन भर टीम ने स्कूल में जांच की. इस दौरान प्रिंसिपल एहसान उल हक से टीम ने पूछताछ की. वहीं एसबीआई के अधिकारियों से भी पूछताछ की गई.

आज पूरे दिन में सीबीआई की टीम ने ओएसिस स्कूल के परीक्षा के दिन सेंटर पर मौजूद 04 इन्विजिलेटर, NTA के 2 आब्जर्वर, दो डिप्टी सुपरीटेंडेंट, स्कूल के प्रिंसिपल से पूछताछ की है. इसके बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में ब्रांच के कार्यालय में भी पूछताछ की गई है. वहीं जानकारी है कि ब्लू डार्ट कार्यालय के कर्मियों से भी बीते रात 1:00 बजे तक पूछताछ की गई और आज भी उनसे कई अहम जानकारी ली गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सीबीआई ने कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी जांच के दौरान जब्त किया है.

क्या है मामला?

आपको बता दें कि इससे पहले 22 जून को बिहार से पांच सदस्यीय जांच टीम हजारीबाग आई थी. टीम ने हजारीबाग के ओएसिस स्कूल में पूछताछ की थी. पूछताछ के दौरान कई जानकारियां जुटाई गई थीं. कई लोगों के बयान भी दर्ज किए गए थे. गौरतलब है कि नीट परीक्षा के लिए हजारीबाग में चार केंद्र बनाए गए थे. जिसमें से एक केंद्र के लड़के ने टॉप किया है. जांच टीम के हजारीबाग के ओएसिस स्कूल में आने की वजह यह है कि एक जली हुई प्रश्नपत्र बुकलेट का सीरियल नंबर इस ओएसिस स्कूल की बुकलेट से मेल खा रहा था,

प्रिंसिपल ने कूरियर कंपनी पर जताया था संदेह

हालांकि, स्कूल के प्रिंसिपल ने स्कूल की ओर से किसी तरह की अनियमितता की बात से इनकार किया था. एनटीए के सिटी कोऑर्डिनेटर और ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल डॉ एहसान उल हक ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बताया गया था कि स्कूल में सभी नियमों का पालन किया गया था, स्कूल से प्रश्नपत्र लीक नहीं हुआ है. उन्होंने कहा था कि जिस प्रश्नपत्र के लीक होने की बात कही जा रही है, उसके एनवेलप के साथ छेड़छाड़ की गई थी. एनवेलप को बहुत सावधानी से काटा गया था.

उन्होंने संदेह जताया कि प्रश्नपत्र लिफाफे से निकाला गया था. उन्होंने कूरियर सर्विस वाली कंपनी की भूमिका पर भी संदेह जताया था. प्रश्नपत्र नेटवर्क के वाहन में लाया गया था, उन्होंने कहा था कि कूरियर वालों ने ई-रिक्शा में प्रश्नपत्र हजारीबाग बैंक तक पहुंचाया था.उन्होंने कहा था कि परीक्षा के दिन प्रश्नपत्र का डिजिटल लॉकर नहीं खुला था. जिसके कारण उसे कटर से काटा गया था. उन्होंने पेपर लीक मामले में बैंक, कूरियर और ट्रांसपोर्ट कंपनी पर संदेह जताया था.

यह भी पढ़ें: नीट प्रश्नपत्र लीक मामले में सीबीआई टीम एक ही दिन में दो बार पहुंची बैंक, एसबीआई के अधिकारियों से की पूछताछ - NEET paper leak

यह भी पढ़ें: नीट पेपर लीक कांडः हजारीबाग पहुंची सीबीआई की टीम, ओएसिस स्कूल में कर रही है जांच - CBI in hazaribag

यह भी पढ़ें: ई-रिक्शा के जरिए कूरियर ऑफिस से बैंक तक पहुंचा NEET का प्रश्नपत्र, लिफाफे से भी छेड़छाड़, जानिए पेपर लीक की पूरी कहानी - NEET paper leak

हजारीबाग: नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है. करीब सात घंटे की लंबी जांच और पूछताछ के बाद सीबीआई ने ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल और एनटीए के सिटी कोऑर्डिनेटर एहसान उल हक को हिरासत में ले लिया. हिरासत में लेने के बाद सीबीआई की टीम उनसे विस्तार से पूछताछ कर रही है.

जानकारी देते संवाददाता गौरव प्रकाश (ईटीवी भारत)

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक से कड़ी पूछताछ के बाद सीबीआई की टीम उन्हें अपने साथ ले गई. सीबीआई की टीम ने स्कूल में उनसे करीब 7 घंटे तक पूछताछ की. सीबीआई की टीम ने पूरे दिन स्कूल और एसबीआई शाखा में पूछताछ की. फिर शाम करीब 5:17 बजे टीम स्कूल से रवाना हो गई. इसके बाद उन्हें रांची रोड चरही स्थित गेस्ट हाउस में रखा गया है. बताया जाता है कि यहां भी उनसे पूछताछ की जा रही है.

बता दें कि नीट पेपर लीक मामले को लेकर सीबीआई की टीम पिछले दो दिनों से हजारीबाग में जांच कर रही है. बुधवार को फिर से टीम ने अपनी जांच आगे बढ़ाई. बुधवार को सीबीआई की टीम ओएसिस स्कूल पहुंची, साथ ही एसबीआई बैंक भी पहुंची. पूरे दिन भर टीम ने स्कूल में जांच की. इस दौरान प्रिंसिपल एहसान उल हक से टीम ने पूछताछ की. वहीं एसबीआई के अधिकारियों से भी पूछताछ की गई.

आज पूरे दिन में सीबीआई की टीम ने ओएसिस स्कूल के परीक्षा के दिन सेंटर पर मौजूद 04 इन्विजिलेटर, NTA के 2 आब्जर्वर, दो डिप्टी सुपरीटेंडेंट, स्कूल के प्रिंसिपल से पूछताछ की है. इसके बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में ब्रांच के कार्यालय में भी पूछताछ की गई है. वहीं जानकारी है कि ब्लू डार्ट कार्यालय के कर्मियों से भी बीते रात 1:00 बजे तक पूछताछ की गई और आज भी उनसे कई अहम जानकारी ली गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सीबीआई ने कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी जांच के दौरान जब्त किया है.

क्या है मामला?

आपको बता दें कि इससे पहले 22 जून को बिहार से पांच सदस्यीय जांच टीम हजारीबाग आई थी. टीम ने हजारीबाग के ओएसिस स्कूल में पूछताछ की थी. पूछताछ के दौरान कई जानकारियां जुटाई गई थीं. कई लोगों के बयान भी दर्ज किए गए थे. गौरतलब है कि नीट परीक्षा के लिए हजारीबाग में चार केंद्र बनाए गए थे. जिसमें से एक केंद्र के लड़के ने टॉप किया है. जांच टीम के हजारीबाग के ओएसिस स्कूल में आने की वजह यह है कि एक जली हुई प्रश्नपत्र बुकलेट का सीरियल नंबर इस ओएसिस स्कूल की बुकलेट से मेल खा रहा था,

प्रिंसिपल ने कूरियर कंपनी पर जताया था संदेह

हालांकि, स्कूल के प्रिंसिपल ने स्कूल की ओर से किसी तरह की अनियमितता की बात से इनकार किया था. एनटीए के सिटी कोऑर्डिनेटर और ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल डॉ एहसान उल हक ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बताया गया था कि स्कूल में सभी नियमों का पालन किया गया था, स्कूल से प्रश्नपत्र लीक नहीं हुआ है. उन्होंने कहा था कि जिस प्रश्नपत्र के लीक होने की बात कही जा रही है, उसके एनवेलप के साथ छेड़छाड़ की गई थी. एनवेलप को बहुत सावधानी से काटा गया था.

उन्होंने संदेह जताया कि प्रश्नपत्र लिफाफे से निकाला गया था. उन्होंने कूरियर सर्विस वाली कंपनी की भूमिका पर भी संदेह जताया था. प्रश्नपत्र नेटवर्क के वाहन में लाया गया था, उन्होंने कहा था कि कूरियर वालों ने ई-रिक्शा में प्रश्नपत्र हजारीबाग बैंक तक पहुंचाया था.उन्होंने कहा था कि परीक्षा के दिन प्रश्नपत्र का डिजिटल लॉकर नहीं खुला था. जिसके कारण उसे कटर से काटा गया था. उन्होंने पेपर लीक मामले में बैंक, कूरियर और ट्रांसपोर्ट कंपनी पर संदेह जताया था.

यह भी पढ़ें: नीट प्रश्नपत्र लीक मामले में सीबीआई टीम एक ही दिन में दो बार पहुंची बैंक, एसबीआई के अधिकारियों से की पूछताछ - NEET paper leak

यह भी पढ़ें: नीट पेपर लीक कांडः हजारीबाग पहुंची सीबीआई की टीम, ओएसिस स्कूल में कर रही है जांच - CBI in hazaribag

यह भी पढ़ें: ई-रिक्शा के जरिए कूरियर ऑफिस से बैंक तक पहुंचा NEET का प्रश्नपत्र, लिफाफे से भी छेड़छाड़, जानिए पेपर लीक की पूरी कहानी - NEET paper leak

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.