भरतपुर. पटना नीट-यूजी पेपर लीक मामले के तार अब भरतपुर से भी जुड़ गए हैं. सीबीआई ने अब भरतपुर मेडिकल कॉलेज के दो छात्रों को गिरफ्तार किया है. सीबीआई टीम ने दो दिन पहले भरतपुर पहुंचकर कॉलेज से दोनों छात्रों को पकड़ा था. बताया जा रहा है कि ये दोनों छात्र नीट परीक्षा के दिन हजारीबाग में मौजूद थे.
मेडिकल कॉलेज और पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली की सीबीआई टीम 18 जुलाई को भरतपुर मेडिकल कॉलेज पहुंची. यहां से सीबीआई टीम ने मेडिकल छात्र कुमार मंगलम विश्नोई और दीपेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है. ये दोनों मेडिकल छात्र 5 मई को हजारीबाग में मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें - NEET-UG पेपर लीक मामले में CBI को मिली सफलता, महाराष्ट्र के लातूर से एक आरोपी गिरफ्तार - NEET UG Paper Leak Case
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये दोनों छात्र नीट पेपर सॉल्व करने वाली गैंग का हिस्सा थे. इन दोनों ने 5 मई को हजारीबाग में पेपर को सॉल्व किया था. इस बात की पुष्टि सीबीआई की टेक्निकल टीम ने की है, जिसके बाद सीबीआई टीम ने दोनों छात्रों को गिरफ्तार किया है.
गौरतलब है कि जून महीने की शुरुआत में केंद्र सरकार ने NEET-UG परीक्षा में अनियमितताओं की जांच सीबीआई को सौंपी थी. उसके बाद सीबीआई ने कथित पेपर लीक, डमी उम्मीदवार बैठाने और धोखाधड़ी से संबंधित कई एफआईआर दर्ज की थी. बता दें कि सीबीआई ने नीट-यूजी पेपर लीक मामले में 6 एफआईआर दर्ज की है. इतना ही नहीं जांच एजेंसी ने बिहार और गुजरात में 1-1 और राजस्थान में 3 मामले अपने हाथ में लिए हैं.
नीट-यूजी परीक्षा का आयोजन एनटीए करती है. इसे सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के संस्थानों में MBBS, BDS, आयुष और अन्य संबंधित कोर्स में एडमिशन देने के लिए कराया जाता है.