हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार से बड़ी खबर सामने आई है. जहां सीबीआई यानी केंद्रीय जांच ब्यूरो ने हरिद्वार के भेल स्थित केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. प्रिंसिपल स्कूल में गार्ड, स्वीपर और माली जैसे संविदा कर्मियों से उनकी नौकरी की एवज में 10 हजार रुपए प्रति माह की रिश्वत मांग रहा था.
केंद्रीय विद्यालय भेल का प्रिंसिपल राजेश कुमार गिरफ्तार: बताया जा रहा है कि भेल केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल राजेश कुमार और 8 कर्मचारियों के बीच मोल भाव करने के बाद हर महीने 50 से 60 हजार रुपए तक की रकम लेन-देन पर सौदा हुआ था. इसी कड़ी में आज यानी 25 सितंबर को आरोपी प्रिंसिपल राजेश कुमार रिश्वत लेते धरा गया. इस कार्रवाई से पूरे स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
CBI ARRESTS ACCUSED PRINCIPAL OF KENDRIYA VIDYALAYA, HARIDWAR WHILE DEMANDING AND ACCEPTING BRIBE OF RS 30,000/- FROM THE COMPLAINANT pic.twitter.com/ARQXOnnAWl
— Central Bureau of Investigation (India) (@CBIHeadquarters) September 25, 2024
नौकरी जारी रखने के एवज में संविदा कर्मियों से मांग रहा था घूस: सीबीआई के मुताबिक, हरिद्वार के रानीपुर के केंद्रीय विद्यालय भेल का प्रिंसिपल राजेश कुमार स्कूल में संविदा कर्मियों से उनकी नौकरी जारी रखने के लिए सुपरवाइजर के माध्यम से 10 हजार रुपए प्रति माह की रिश्वत मांग रहा था. आरोपी प्रिंसिपल ने 10 महीनों के लिए 8 कर्मचारियों से कुल 80 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी, लेकिन कर्मचारियों ने इतनी रकम देने से असमर्थता दिखाई.
वहीं, मोल भाव करने के बाद प्रिंसिपल, कर्मचारियों से 50 से 60 हजार रुपए हर महीने लेने के लिए राजी हो गया. ऐसे में एडवांस के तौर पर 30 हजार रुपए की रकम लेने की बात हुई. इसी कड़ी में गोपनीय शिकायत मिलने पर सीबीआई की टीम ने आरोपी राजेश कुमार की धरपकड़ के लिए जाल बिछाया और 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोचा. इसके बाद आरोपी प्रिंसिपल को सीबीआई अपने साथ ले गई.
ये भी पढ़ें-