ETV Bharat / bharat

बिहार में रोज 568 लोगों को काट रहे कुत्ते, बड़ा सवाल- नसबंदी के बावजूद क्यों नहीं कम हो रहे मामले?

Dog Bite In Bihar: बिहार में कुत्ते हमलावर हो गए हैं. आए दिन कुत्ते के आतंक की खबर सामने आती रहती है. बिहार के आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 में भी चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. रोज प्रदेश में 568 लोगों को कुत्ता अपना शिकार बना रहा है. इस वर्ष पटना में सबसे अधिक कुत्ता काटने की घटनाएं सामने आई है.पढ़ें पूरी खबर.

कुत्ते के काटने के मामले बढ़े
कुत्ते के काटने के मामले बढ़े
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 27, 2024, 8:30 PM IST

Updated : Feb 27, 2024, 11:07 PM IST

बिहार में कुत्ते ने काटा

पटना: बिहार में पिछले एक साल के अंदर करीब दो लाख लोगों को कुत्ते काट चुके हैं. यानी सूबे ने प्रतिदिन करीब 568 लोग डॉग बाइट का शिकार बन रहे हैं. हैरानी वाली बात यह है कि इस तरह की घटनाएं पिछले एक साल में 200 गुना बढ़ गई हैं. यह खुलासा राज्य के आर्थिक सर्वेक्षण की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों में हुआ है. इस वर्ष पटना में सबसे अधिक कुत्ता काटने की घटनाएं सामने आई है और इनकी संख्या 22599 है. इससे स्पष्ट है कि बिहार के कुत्ते खुंखार हो गये हैं.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.

बिहार में कुत्ते के काटने के मामले बढ़े : एनिमल एक्टिविस्ट की मानें तो बिहार में कम्युनिटी डॉग्स (स्ट्रीट डॉग) की संख्या लगभग 10 करोड़ है. वहीं बिहार के आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट 2022-23 में कुत्तों के काटने की सर्वाधिक की राजधानी पटना में 22,599 घटनाएं दर्ज की गईं हैं. इसके बाद नालंदा 17,074. गोपालगंज 15,253. वैशाली 13,110. पश्चिमी चंपारण 11,291. पूर्वी चंपारण 9,975. मधुबनी 8,401. अररिया 6,710. नवादा 6,234. सीतामढ़ी 6,198. जमुई 5,851. जहानाबाद 5,683. भोजपुर 5,323. मधेपुरा 5,169. दरभंगा 5,023 आदि जिले शामिल हैं.

इन जिलों कम हुई घटना: इन जिलों में 2022-23 में 2,000 से कम कुत्ते काटने की घटनाएं हुईं. उनमें कैमूर 33, औरंगाबाद 435, बक्सर 686, मुजफ्फरपुर 1,258 और खगड़िया 1,916 शामिल हैं.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.

निगम दे रहा नसबंदी पर जोर: पटना के नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पाराशर ने बताया कि, ''हम इस तथ्य से अवगत हैं. जल्द ही इस तरह के खतरे को रोकने के लिए अपना अभियान तेज करेंगे. मौजूदा मानदंडों के अनुसार पीएमसी इस उद्देश्य के लिए गैर-सरकारी संगठनों को भी शामिल करने जा रही है. फिलहाल कुत्तों की संख्या शहर में कम हो इसको लेकर निगम के तरफ से लगातार नसबंदी कार्यक्रम चल रहा है.''

नियमों को ताक पर रखकर बंध्याकरण: पीपुल्स फॉर एनिमल बिहार डायरेक्टर वसुधा गुप्ता ने बताया कि यह कुत्ते आवारा कुत्ते नहीं है बल्कि कम्युनिटी डॉग्स है. यह हमारे सोसायटी में रहते हैं और हमारे बीच ही रहते हैं.पटना में कुत्तों के एग्रेसिव होने के पीछे प्रमुख वजह है. नियमों को ताक पर रखकर बंध्याकरण करना. कुत्तों की जनसंख्या को रोकने के लिए जरूरी है कि उनका बंध्याकरण किया जाए, लेकिन इसमें भी नियमों का पालन करना होता है. बंध्याकरण के बाद उसी जगह छोड़ना होता है.

कुत्ते काटने के मामले काफी बढ़े हैं: पशु चिकित्सक और पटना के खुसरूपुर में भ्रमणशील चिकित्सा पदाधिकारी के पद पर तैनात डॉ शशि रंजन प्रभात ने बताया कि, ''कुत्तों के एग्रेसिव होने के पीछे कई कारण है. हम लोगों के भी संज्ञान में यह है कि हाल के दिनों में कुत्ते काटने के मामले काफी बढ़ गए हैं. इसके पीछे कई कारण है.''

जलवायु परिवर्तन: पहले कुत्तों का ब्रीडिंग टाइम सितंबर अक्टूबर का महीना होता था लेकिन पर्यावरण में हो रहे बदलाव के कारण अब देखने को मिल रहा है कि साल भर कुत्ते ब्रीडिंग कर रहे हैं. जो मादा कुत्ते हैं, ब्रीडिंग के समय हार्मोनल चेंजेज आते हैं और इस समय उनके द्वारा लोगों को या जानवरों को काटने के मामले बढ़ जाते हैं.

भोजन की कमी : पहले मरे हुए जानवर को लोग इधर-उधर फेंक देते थे, ग्रामीण क्षेत्रों में अक्सर मरे हुए जानवर खेत में मिल जाते थे जिसे कुत्ते खाकर भूख मिटाते थे. ग्रामीण क्षेत्रों में अब जागरूकता आई है और लोग मिट्टी खोदकर मवेशी गाड़ दे रहे हैं, ऐसे में कुत्तों को भोजन की कमी हो जा रही है. यह कुत्ते झुंड बनाकर भोजन की तलाश में निकलते हैं लेकिन जब भोजन नहीं मिलता तो बच्चे बुजुर्ग को अपना टारगेट बनाते हैं.

पशु प्रेमियों का बढ़ना: शहरी क्षेत्र में कुत्ता पालने का चलन बढ़ा है. ऐसे में अक्सर अपने सोसाइटी में व्यक्ति कुत्ता को लेकर टहलने के लिए निकल रहा होता है तो कुत्ता अपने मालिक से तो अवगत होता है लेकिन उसका कोई पड़ोसी दिख जाता है या कोई अन्य दिख जाता है तो उस पर हमला कर देता है.

रेबीज वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता: कुत्ता काटने पर ही नहीं बल्कि उसके चाटने पर भी असर पड़ता है. कुत्ता के सलाइवा में रेबीज का प्वाइजन होता है. ऐसे में जो कुत्ता पलते हैं और उनके कटे-फटे स्थान पर कोई कुत्ता चाट भी लेता है, या कुत्ते से खेलने में उसका दांत हल जाता है तो लोग अस्पताल पहुंचकर अब वैक्सीनेशन करा रहे हैं. रेबीज वैक्सीन लेते हैं तो कुत्ता काटने के मामले में एक संख्या और बढ़ जाती है.

अनियमित बंध्याकरण: कुत्तों की जनसंख्या को रोकने के लिए उनके बंध्याकरण कार्यक्रम में लापरवाही बरतना. बंध्याकरण के बाद भी कुछ दिनों तक कुत्तों का ख्याल रखना होता है जो कई जगहों पर देखने को नहीं मिलती है. ऐसे में कुत्ते दर्द में होते हैं और इस दौरान वह काफी एग्रेसिव रहते हैं.

कुत्ते के काटने पर मुआवजे का प्रावधान नहीं:पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता कौशलेंद्र नारायण बताते हैं कि बिहार में पालतू अथवा आवारा कुत्ता काटने पर कोई मुआवजा का प्रावधान नहीं है. जबकि हरियाणा में कुत्ते के काटने पर प्रति दांत के निशान पर 10 हजार रुपये मुआवजा तय है. इसके साथ ही मांस नोचने की स्थिति में प्रति 0.2 सेंटीमीटर के लिए 20 हजार रुपये का भुगतान का प्रावधान है.

यहां रेबीज वैक्सीन मिलता है मुफ्त: उन्होंने बताया कि बिहार में कुत्ते काटने की मामले में बढ़ोतरी हुई है और जिसे कुत्ता काटता है उससे काफी परेशानी होती है. सरकार की ओर से अभी पीड़ितों के लिए सिर्फ रेबीज वैक्सीन का हीं निशुल्क व्यवस्था है. वह सरकार से मांग करेंगे की स्ट्रीट डॉग्स की संख्या को नियंत्रित करने के लिए ठोस योजना लाई जाए. इसके साथ ही कुत्ता काटने की स्थिति में पीड़ित को न्यूनतम 5 हजार रुपये का मुआवजा राशि का प्रावधान किया जाए.

स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध है रेबीज की दवा : पटना जिला सिविल सर्जन डॉक्टर श्रवण कुमार ने बताया कि "जिले के सभी अनुमंडल अस्पताल, जिला अस्पताल, सभी प्रकार के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में रेबीज की दवा उपलब्ध है. जिले में वैक्सीन भंडार में पर्याप्त संख्या में रेबीज का वैक्सीन है. हर 3 महीने पर वह मॉनिटरिंग करते हैं. रेबीज वैक्सीन लेने के लिए किसी पैरवी की आवश्यकता नहीं पड़ती है. मरीज आता है तो पता किया जाता है कितने देर पहले कुत्ते ने काटा है और उसके जख्म को देखकर टीके का निर्धारित डोज दिया जाता है."

24 घंटे के अंदर वैक्सीन लेना जरूरी: पटना जिला सिविल सर्जन डॉक्टर श्रवण कुमार ने बताया कि यदि कुत्ता काटता है तो 24 घंटे के अंदर वैक्सीन का पहला डोज लेना अनिवार्य है और पीड़ित काटने के बाद जितना कम से कम समय में अस्पताल पहुंच जाए और वैक्सीन लगवा ले, यह उसके सेहत के लिए बेहतर होता है.

ये भी पढ़ें

लखीसराय सदर अस्पताल में मानवता शर्मसार, नवजात के क्षत-विक्षत शव को जबड़े में लेकर घूमता रहा कुत्ता

Bihar News: बिहार के बगहा में आवारा कुत्तों ने दहशत फैलाई, शहर में घूम-घूमकर 15 लोगों को काटा

Nawada: नवादा में पागल कुत्ते का आतंक, 21 लोगों को काटकर किया जख्मी

बिहार में कुत्ते ने काटा

पटना: बिहार में पिछले एक साल के अंदर करीब दो लाख लोगों को कुत्ते काट चुके हैं. यानी सूबे ने प्रतिदिन करीब 568 लोग डॉग बाइट का शिकार बन रहे हैं. हैरानी वाली बात यह है कि इस तरह की घटनाएं पिछले एक साल में 200 गुना बढ़ गई हैं. यह खुलासा राज्य के आर्थिक सर्वेक्षण की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों में हुआ है. इस वर्ष पटना में सबसे अधिक कुत्ता काटने की घटनाएं सामने आई है और इनकी संख्या 22599 है. इससे स्पष्ट है कि बिहार के कुत्ते खुंखार हो गये हैं.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.

बिहार में कुत्ते के काटने के मामले बढ़े : एनिमल एक्टिविस्ट की मानें तो बिहार में कम्युनिटी डॉग्स (स्ट्रीट डॉग) की संख्या लगभग 10 करोड़ है. वहीं बिहार के आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट 2022-23 में कुत्तों के काटने की सर्वाधिक की राजधानी पटना में 22,599 घटनाएं दर्ज की गईं हैं. इसके बाद नालंदा 17,074. गोपालगंज 15,253. वैशाली 13,110. पश्चिमी चंपारण 11,291. पूर्वी चंपारण 9,975. मधुबनी 8,401. अररिया 6,710. नवादा 6,234. सीतामढ़ी 6,198. जमुई 5,851. जहानाबाद 5,683. भोजपुर 5,323. मधेपुरा 5,169. दरभंगा 5,023 आदि जिले शामिल हैं.

इन जिलों कम हुई घटना: इन जिलों में 2022-23 में 2,000 से कम कुत्ते काटने की घटनाएं हुईं. उनमें कैमूर 33, औरंगाबाद 435, बक्सर 686, मुजफ्फरपुर 1,258 और खगड़िया 1,916 शामिल हैं.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.

निगम दे रहा नसबंदी पर जोर: पटना के नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पाराशर ने बताया कि, ''हम इस तथ्य से अवगत हैं. जल्द ही इस तरह के खतरे को रोकने के लिए अपना अभियान तेज करेंगे. मौजूदा मानदंडों के अनुसार पीएमसी इस उद्देश्य के लिए गैर-सरकारी संगठनों को भी शामिल करने जा रही है. फिलहाल कुत्तों की संख्या शहर में कम हो इसको लेकर निगम के तरफ से लगातार नसबंदी कार्यक्रम चल रहा है.''

नियमों को ताक पर रखकर बंध्याकरण: पीपुल्स फॉर एनिमल बिहार डायरेक्टर वसुधा गुप्ता ने बताया कि यह कुत्ते आवारा कुत्ते नहीं है बल्कि कम्युनिटी डॉग्स है. यह हमारे सोसायटी में रहते हैं और हमारे बीच ही रहते हैं.पटना में कुत्तों के एग्रेसिव होने के पीछे प्रमुख वजह है. नियमों को ताक पर रखकर बंध्याकरण करना. कुत्तों की जनसंख्या को रोकने के लिए जरूरी है कि उनका बंध्याकरण किया जाए, लेकिन इसमें भी नियमों का पालन करना होता है. बंध्याकरण के बाद उसी जगह छोड़ना होता है.

कुत्ते काटने के मामले काफी बढ़े हैं: पशु चिकित्सक और पटना के खुसरूपुर में भ्रमणशील चिकित्सा पदाधिकारी के पद पर तैनात डॉ शशि रंजन प्रभात ने बताया कि, ''कुत्तों के एग्रेसिव होने के पीछे कई कारण है. हम लोगों के भी संज्ञान में यह है कि हाल के दिनों में कुत्ते काटने के मामले काफी बढ़ गए हैं. इसके पीछे कई कारण है.''

जलवायु परिवर्तन: पहले कुत्तों का ब्रीडिंग टाइम सितंबर अक्टूबर का महीना होता था लेकिन पर्यावरण में हो रहे बदलाव के कारण अब देखने को मिल रहा है कि साल भर कुत्ते ब्रीडिंग कर रहे हैं. जो मादा कुत्ते हैं, ब्रीडिंग के समय हार्मोनल चेंजेज आते हैं और इस समय उनके द्वारा लोगों को या जानवरों को काटने के मामले बढ़ जाते हैं.

भोजन की कमी : पहले मरे हुए जानवर को लोग इधर-उधर फेंक देते थे, ग्रामीण क्षेत्रों में अक्सर मरे हुए जानवर खेत में मिल जाते थे जिसे कुत्ते खाकर भूख मिटाते थे. ग्रामीण क्षेत्रों में अब जागरूकता आई है और लोग मिट्टी खोदकर मवेशी गाड़ दे रहे हैं, ऐसे में कुत्तों को भोजन की कमी हो जा रही है. यह कुत्ते झुंड बनाकर भोजन की तलाश में निकलते हैं लेकिन जब भोजन नहीं मिलता तो बच्चे बुजुर्ग को अपना टारगेट बनाते हैं.

पशु प्रेमियों का बढ़ना: शहरी क्षेत्र में कुत्ता पालने का चलन बढ़ा है. ऐसे में अक्सर अपने सोसाइटी में व्यक्ति कुत्ता को लेकर टहलने के लिए निकल रहा होता है तो कुत्ता अपने मालिक से तो अवगत होता है लेकिन उसका कोई पड़ोसी दिख जाता है या कोई अन्य दिख जाता है तो उस पर हमला कर देता है.

रेबीज वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता: कुत्ता काटने पर ही नहीं बल्कि उसके चाटने पर भी असर पड़ता है. कुत्ता के सलाइवा में रेबीज का प्वाइजन होता है. ऐसे में जो कुत्ता पलते हैं और उनके कटे-फटे स्थान पर कोई कुत्ता चाट भी लेता है, या कुत्ते से खेलने में उसका दांत हल जाता है तो लोग अस्पताल पहुंचकर अब वैक्सीनेशन करा रहे हैं. रेबीज वैक्सीन लेते हैं तो कुत्ता काटने के मामले में एक संख्या और बढ़ जाती है.

अनियमित बंध्याकरण: कुत्तों की जनसंख्या को रोकने के लिए उनके बंध्याकरण कार्यक्रम में लापरवाही बरतना. बंध्याकरण के बाद भी कुछ दिनों तक कुत्तों का ख्याल रखना होता है जो कई जगहों पर देखने को नहीं मिलती है. ऐसे में कुत्ते दर्द में होते हैं और इस दौरान वह काफी एग्रेसिव रहते हैं.

कुत्ते के काटने पर मुआवजे का प्रावधान नहीं:पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता कौशलेंद्र नारायण बताते हैं कि बिहार में पालतू अथवा आवारा कुत्ता काटने पर कोई मुआवजा का प्रावधान नहीं है. जबकि हरियाणा में कुत्ते के काटने पर प्रति दांत के निशान पर 10 हजार रुपये मुआवजा तय है. इसके साथ ही मांस नोचने की स्थिति में प्रति 0.2 सेंटीमीटर के लिए 20 हजार रुपये का भुगतान का प्रावधान है.

यहां रेबीज वैक्सीन मिलता है मुफ्त: उन्होंने बताया कि बिहार में कुत्ते काटने की मामले में बढ़ोतरी हुई है और जिसे कुत्ता काटता है उससे काफी परेशानी होती है. सरकार की ओर से अभी पीड़ितों के लिए सिर्फ रेबीज वैक्सीन का हीं निशुल्क व्यवस्था है. वह सरकार से मांग करेंगे की स्ट्रीट डॉग्स की संख्या को नियंत्रित करने के लिए ठोस योजना लाई जाए. इसके साथ ही कुत्ता काटने की स्थिति में पीड़ित को न्यूनतम 5 हजार रुपये का मुआवजा राशि का प्रावधान किया जाए.

स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध है रेबीज की दवा : पटना जिला सिविल सर्जन डॉक्टर श्रवण कुमार ने बताया कि "जिले के सभी अनुमंडल अस्पताल, जिला अस्पताल, सभी प्रकार के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में रेबीज की दवा उपलब्ध है. जिले में वैक्सीन भंडार में पर्याप्त संख्या में रेबीज का वैक्सीन है. हर 3 महीने पर वह मॉनिटरिंग करते हैं. रेबीज वैक्सीन लेने के लिए किसी पैरवी की आवश्यकता नहीं पड़ती है. मरीज आता है तो पता किया जाता है कितने देर पहले कुत्ते ने काटा है और उसके जख्म को देखकर टीके का निर्धारित डोज दिया जाता है."

24 घंटे के अंदर वैक्सीन लेना जरूरी: पटना जिला सिविल सर्जन डॉक्टर श्रवण कुमार ने बताया कि यदि कुत्ता काटता है तो 24 घंटे के अंदर वैक्सीन का पहला डोज लेना अनिवार्य है और पीड़ित काटने के बाद जितना कम से कम समय में अस्पताल पहुंच जाए और वैक्सीन लगवा ले, यह उसके सेहत के लिए बेहतर होता है.

ये भी पढ़ें

लखीसराय सदर अस्पताल में मानवता शर्मसार, नवजात के क्षत-विक्षत शव को जबड़े में लेकर घूमता रहा कुत्ता

Bihar News: बिहार के बगहा में आवारा कुत्तों ने दहशत फैलाई, शहर में घूम-घूमकर 15 लोगों को काटा

Nawada: नवादा में पागल कुत्ते का आतंक, 21 लोगों को काटकर किया जख्मी

Last Updated : Feb 27, 2024, 11:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.