ETV Bharat / bharat

रांची एमपीएमएलए कोर्ट में पेश नहीं हुए राहुल गांधी, 6 जुलाई को होगी अगली सुनवाई, अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला - Case related to Rahul Gandhi - CASE RELATED TO RAHUL GANDHI

Ranchi MPMLA court अमित शाह पर दिए बयान को लेकर राहुल गांधी को आज रांची एमपीएमएलए कोर्ट में पेश होना था, लेकिन वो पेश नहीं हुए. मामले की अगली सुनवाई अब 6 जुलाई को होगी.

CASE RELATED TO RAHUL GANDHI
राहुल गांधी और रांची व्यवहार न्यायालय (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 11, 2024, 2:02 PM IST

Updated : Jun 11, 2024, 2:16 PM IST

रांची: राहुल गांधी से जुड़े मामले में रांची एमपीएमएलए कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने मामले की सुनवाई की अगली तारीख 6 जुलाई निर्धारित की है. राहुल गांधी पर अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है.

जानकारी देते याचिकाकर्ता के वकील विनोद साहू (ईटीवी भारत)
याचिकाकर्ता नवीन झा की तरफ से पक्ष रख रहे उनके वकील विनोद साहू ने बताया कि कोर्ट द्वारा राहुल गांधी को भेजे गए समन का जवाब अभी तक नहीं आया है. समन की तमिला रिपोर्ट नहीं आने के कारण कोर्ट की तरफ से अगली तिथि निर्धारित की गई है. उन्होंने बताया कि कोई जवाब नहीं मिलने की वजह से कोर्ट की तरफ से 6 जुलाई 2024 के अगली तारीख दी गई है.

राहुल गांधी के खिलाफ याचिका दायर करने वाले नवीन झा के वकील विनोद साहू ने कहा कि 6 जुलाई की अगली तारीख दी गई है. यदि 6 जुलाई को राहुल गांधी पेश नहीं होते हैं तो कोर्ट की तरफ से आगे की कार्रवाई के लिए फैसला सुनाया जा सकता है.

बता दें कि इसी मामले में राहत पाने के लिए हाईकोर्ट में भी राहुल गांधी के वकील गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर सिविल कोर्ट वापस भेज दिया था. जिसके बाद एमपीएमएलए कोर्ट की तरफ से राहुल गांधी को सशरीर पेश होने का आदेश जारी किया गया था. 21 मई को कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान एमपीएमएलए कोर्ट ने राहुल गांधी को 11 जून को सशरीर उपस्थित होने का निर्देश दिया था. समन जारी होने के बावजूद राहुल गांधी 11 जून को भी उपस्थित नहीं हुए.

गौरतलब है कि राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा नेता नवीन झा के द्वारा याचिका दायर की गई थी. जिसमें उन्होंने वर्ष 2018 में तत्कालीन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ राहुल गांधी द्वारा आपत्तिजनक बयान देने का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ेंः

राहुल गांधी की रांची एमपीएमएलए कोर्ट में पेशी आज, अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में होगी सुनवाई - Rahul Gandhi

अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में राहुल गांधी को समन, 11 जून को रांची एमपीएमएलए कोर्ट में होना होगा पेश - Summons to Rahul Gandhi

रांची: राहुल गांधी से जुड़े मामले में रांची एमपीएमएलए कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने मामले की सुनवाई की अगली तारीख 6 जुलाई निर्धारित की है. राहुल गांधी पर अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है.

जानकारी देते याचिकाकर्ता के वकील विनोद साहू (ईटीवी भारत)
याचिकाकर्ता नवीन झा की तरफ से पक्ष रख रहे उनके वकील विनोद साहू ने बताया कि कोर्ट द्वारा राहुल गांधी को भेजे गए समन का जवाब अभी तक नहीं आया है. समन की तमिला रिपोर्ट नहीं आने के कारण कोर्ट की तरफ से अगली तिथि निर्धारित की गई है. उन्होंने बताया कि कोई जवाब नहीं मिलने की वजह से कोर्ट की तरफ से 6 जुलाई 2024 के अगली तारीख दी गई है.

राहुल गांधी के खिलाफ याचिका दायर करने वाले नवीन झा के वकील विनोद साहू ने कहा कि 6 जुलाई की अगली तारीख दी गई है. यदि 6 जुलाई को राहुल गांधी पेश नहीं होते हैं तो कोर्ट की तरफ से आगे की कार्रवाई के लिए फैसला सुनाया जा सकता है.

बता दें कि इसी मामले में राहत पाने के लिए हाईकोर्ट में भी राहुल गांधी के वकील गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर सिविल कोर्ट वापस भेज दिया था. जिसके बाद एमपीएमएलए कोर्ट की तरफ से राहुल गांधी को सशरीर पेश होने का आदेश जारी किया गया था. 21 मई को कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान एमपीएमएलए कोर्ट ने राहुल गांधी को 11 जून को सशरीर उपस्थित होने का निर्देश दिया था. समन जारी होने के बावजूद राहुल गांधी 11 जून को भी उपस्थित नहीं हुए.

गौरतलब है कि राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा नेता नवीन झा के द्वारा याचिका दायर की गई थी. जिसमें उन्होंने वर्ष 2018 में तत्कालीन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ राहुल गांधी द्वारा आपत्तिजनक बयान देने का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ेंः

राहुल गांधी की रांची एमपीएमएलए कोर्ट में पेशी आज, अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में होगी सुनवाई - Rahul Gandhi

अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में राहुल गांधी को समन, 11 जून को रांची एमपीएमएलए कोर्ट में होना होगा पेश - Summons to Rahul Gandhi

Last Updated : Jun 11, 2024, 2:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.