लखनऊः कुंडा विधायक व जनसत्ता लोकतंत्र पार्टी के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. दा प्रॉपर्टीज की निदेशक भानवी सिंह के खिलाफ कंपनी के पूर्व निदेशक आशुतोष सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया है. आशुतोष का आरोप है कि षड्यंत्र करके दबाव बनाकर उसे कम्पनी के निदेशक पद से हटाया गया है. जबकि वह कंपनी गठन के समय से शेयर धारक है. आशुतोष सिंह ने अपनी शिकायत में कहा कि उसके फर्जी हस्ताक्षर कर फ्रॉड करके कम्पनी से हटाया गया है. जिसकी शिकायत कानपुर के रजिस्ट्रार कार्यालय में भी की थी. कम्पनी के शेयर में भी भानवी सिंह ने फ्रॉड किया है.
बहन ने भी भानवी के खिलाफ इसी थाने में दर्ज कराई है एफआईआर
भानवी के खिलाफ हजरतगंज थाने में यह दूसरी एफआईआर दर्ज की गई है. इससे पहले राजा भैया की साली व भानवी सिंह की बहन साध्वी सिंह ने हजरतगंज में एफआईआर दर्ज कराई थी. जिसमें आरोप था कि भानवी सिंह और साध्वी सिंह के बीच पैतृक ज़मीनी विवाद चल रहा है. भानवी सिंह ने अपनी मां के साथ कई बार मारपीट की, जिसमें पुलिस बुलाने तक की नौबत आ गई थी. जिसके बाद साध्वी सिंह को बदनाम करने के लिए और बदले की भावना से जीजा से संबंध के घिनौने आरोप लगाये गए.
बता दें कि राजा भैया व उनकी पत्नी भानवी सिंह का विवाद उत्तर प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है. दोनों ही ओर से एक दूसरे के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए थे. भानवी ने राजा भैया के मुंह बोले भाई अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. भानवी का आरोप था कि एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह, अमेठी के जामो के प्रधान अनिल कुमार सिंह, राजा भैया का ड्राइवर रोहित सिंह और रसोइया रामदेव ने मिलकर उनकी भानवी सिंह की कंपनी सारंग इंटरप्राइजेज के नाम पर खरीदी गई संपत्ति पर फर्जी दस्तखत कर कब्जा किया है.
दिल्ली में भी भानवी ने अक्षय पर दर्ज कराई थी FIR
भानवी सिंह ने फरवरी 2023 में दिल्ली की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) विंग में अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471, 109 और 120बी के तहत केस दर्ज कराया था. आरोप था कि अक्षय प्रताप ने उनके फर्जी हस्ताक्षर कर उनकी कंपनी के मेजारिटी शेयर हथिया लिए हैं. इसके लिए उन्होंने भानवी सिंह के फर्जी डिजिटल साइन बनवाए और कंपनी में उन्हे हटाकर खुद डायरेक्टर बन गए. इस मामले की दिल्ली पुलिस की ईओडब्ल्यू विंग जांच कर रही है.
राजा भैया और पत्नी भानवी का चल रहा तलाक का केस
यूपी की सियासत में बाहुबली छवि के नेता और प्रतापगढ़ कुंडा के भद्री स्टेट के राजा रघुराज प्रताप सिंह के परिवार की कलह फरवरी 2023 में उस वक्त सामने आई थी, जब दिल्ली में अक्षय प्रताप के खिलाफ भानवी ने जालसाजी का मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके बाद सामने आया कि दिल्ली की साकेत कोर्ट में भानवी सिंह ने राजा भैया से तलाक लेने के लिए अर्जी दाखिल की है. फिलहाल कोर्ट में दोनो के बीच तलाक का मामला चल रहा है.