पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित मां फर्नीचर व्यवसायी ने पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव और उनके कार्यकर्ता अमित यादव पर 10 लाख रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. व्यवसायी ने स्थानीय थाने में मामला दर्ज करवाया है. पूर्णिया के आरक्षी अधीक्षक ने पुलिस की एक टीम गठित कर जांच करने के आदेश दिये हैं. पूर्णिया पुलिस प्रेस विज्ञप्ति जारी कर घटना की पुष्टि की है. प्रेस विज्ञप्ति, पुलिस के आधिकारिक सोशल मीडिया एक्स पर भी अपलोड है.
क्या है आरोप: पूर्णिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के व्यवसायी ने आरोप लगाया है कि पप्पू यादव एवं उनके कार्यकर्ता के द्वारा चुनाव के समय से ही फोन कर रंगदारी मांगी जा रही थी. पहले 25 लाख की मांग की गयी. चुनाव जीतने के बाद पप्पू यादव के कार्यकर्ता अमित यादव ने यहां तक कह दिया कि अगर 1 करोड़ रुपया नहीं दोगे तो पूर्णिया छोड़ना पड़ेगा. फर्नीचर व्यवसायी ने स्थानीय थाने में पप्पू यादव एवं उनके कार्यकर्ता अमित यादव पर रंगदारी मांगने का मामला दर्ज करवाया है.
पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर दी सफाईः पप्पू यादव ने इस घटना को राजनीति से प्रेरित बताया. पप्पू यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है- "देश प्रदेश की राजनीति में मेरे बढ़ते प्रभाव और आम लोगों के बढ़ते स्नेह से परेशान लोगों ने आज पूर्णिया में घृणित षड्यंत्र रचा है. एक अधिकारी और विरोधियों के इस साज़िश को पूर्ण रूप से बेनक़ाब करेंगे. सुप्रीम कोर्ट के अधीन इसकी निष्पक्ष जांच करवाई जाय, जो दोषी हो उसे फांसी दे दें."
पूर्णिया में राजनीतिक सरगर्मी तेजः पूर्णिया के आरक्षी अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित की है. उन्होंने बताया कि जांच के बाद ही सारी बात सामने आएगी. यह मामला सामने आते ही पूर्णिया में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई. वहीं पप्पू यादव के विरोधी इस मामले को लेकर जंगल राज आने की बात कहते दिख रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ेंः देर रात पूर्णिया मेडिकल कॉलेज पहुंचे सांसद पप्पू यादव, कहा- 'स्थिति में सुधार लाने की जरूरत' - Pappu Yadav