ETV Bharat / bharat

ऋषिकेश में चारधाम यात्रा ऑफलाइन पंजीकरण में घपला, वॉलंटियर समेत 4 लोगों पर मुकदमा - Chardham Yatra offline registration - CHARDHAM YATRA OFFLINE REGISTRATION

Fraud in Chardham Yatra offline registration In Rishikesh चारधाम यात्रा 2024 में फर्जीवाड़ा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अब तक फर्जी रजिस्ट्रेशन करने वाले कई ट्रैवल एजेंट पकड़े गए हैं तो कई एजेंटों पर मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. नया मामला ऋषिकेश से सामने आया है. यहां ऑफलाइन पंजीकरण के नाम पर घपला पकड़ा गया है. चौंकाने वाली बात ये है कि घपला करने वाला चारधाम यात्रा प्रबंधन एवं नियंत्रण संगठन का वॉलंटियर है. इसने अपने 3 साथियों को भी इस काम में लगा रखा था. कैसे करते थे ये लोग रजिस्ट्रेशन में फर्जीवाड़ा, पढ़िए ये खबर.

chardham yatra crime news
चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन फ्रॉड (Photo- Rishikesh Police)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 6, 2024, 7:05 AM IST

ऋषिकेश: चारधाम यात्रा प्रबंधन एवं नियंत्रण संगठन के वॉलंटियर सहित चार युवक ऑफलाइन पंजीकरण के नाम पर श्रद्धालुओं से रकम लेने की शिकायत पर पकड़े गए हैं. पुलिस ने चारों युवकों को मुकदमा दर्ज करने के बाद हिरासत में लेकर पूछताछ की है. फिलहाल पुलिस ने 41 सीआरपीसी का नोटिस देकर आरोपियों को जमानत पर छोड़ दिया है.

चारधाम यात्रा ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन में फर्जीवाड़ा: कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि चारधाम यात्रा प्रबंधन एवं नियंत्रण संगठन के अधिकारी अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस को एक तहरीर दी. पुलिस को बताया कि ऑफलाइन पंजीकरण के नाम पर श्रद्धालुओं से कुछ युवक रकम लेने का काम कर रहे हैं. जबकि सरकार ने ऑफलाइन पंजीकरण बिल्कुल नि:शुल्क रखा हुआ है. किसी श्रद्धालु ने वीडियो भी बनाकर उपलब्ध कराई है.

वॉलंटियर समेत 4 पकड़े गए: कोतवाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया. जांच में पता चला कि एक युवक यात्रा प्रबंधन एवं नियंत्रण संगठन में स्वयंसेवक है. बाकी तीन युवक उसके साथी हैं. ये लोग टूरिस्ट केयर उत्तराखंड एप पर इंडिविजुअल आईडी से एडवांस में ऑफलाइन पंजीकरण का स्लॉट बुक करके अपने पास रख लेते हैं. रेलवे स्टेशन, बस अड्डे में जिन श्रद्धालुओं का पंजीकरण नहीं होता, उनसे पैसे लेकर स्लॉट बेच देते हैं.

ये हैं फर्जीवाड़ा करने वालों के नाम: आरोपियों की पहचान कौशिक विश्वास निवासी गुमानीवाला, अमन गुसाईं, सचिन जुगलान और मुकेश पांडे निवासी बीस बीघा ऋषिकेश के रूप में हुई है. इस पूरे मामले में गहन जांच पड़ताल के लिए मुख्य रूप से वरिष्ठ उप निरीक्षक उत्तम रमोला, बस अड्डा चौकी प्रभारी नवीन डंगवाल, निखिलेश बिष्ट, आरती कलूड़ा, एसओजी देहात से कमल जोशी और मनोज को जिम्मेदारी दी गई है.

आपको बता दें कि इन दिनों लाखों श्रद्धालु पंजीकरण न हो पाने के कारण चारधाम यात्रा पर नहीं जा पा रहे हैं. वहीं हजारों श्रद्धालु बिना धामों के दर्शन ने ही वापस भी लौट गए हैं. ऐसे में इन लोगों जैसे जालसाज यात्रियों को फर्जी तरीके से पंजीकरण कराकर चारधाम यात्रा पर भेज रहे हैं.
ये भी पढ़ें:

ऋषिकेश: चारधाम यात्रा प्रबंधन एवं नियंत्रण संगठन के वॉलंटियर सहित चार युवक ऑफलाइन पंजीकरण के नाम पर श्रद्धालुओं से रकम लेने की शिकायत पर पकड़े गए हैं. पुलिस ने चारों युवकों को मुकदमा दर्ज करने के बाद हिरासत में लेकर पूछताछ की है. फिलहाल पुलिस ने 41 सीआरपीसी का नोटिस देकर आरोपियों को जमानत पर छोड़ दिया है.

चारधाम यात्रा ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन में फर्जीवाड़ा: कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि चारधाम यात्रा प्रबंधन एवं नियंत्रण संगठन के अधिकारी अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस को एक तहरीर दी. पुलिस को बताया कि ऑफलाइन पंजीकरण के नाम पर श्रद्धालुओं से कुछ युवक रकम लेने का काम कर रहे हैं. जबकि सरकार ने ऑफलाइन पंजीकरण बिल्कुल नि:शुल्क रखा हुआ है. किसी श्रद्धालु ने वीडियो भी बनाकर उपलब्ध कराई है.

वॉलंटियर समेत 4 पकड़े गए: कोतवाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया. जांच में पता चला कि एक युवक यात्रा प्रबंधन एवं नियंत्रण संगठन में स्वयंसेवक है. बाकी तीन युवक उसके साथी हैं. ये लोग टूरिस्ट केयर उत्तराखंड एप पर इंडिविजुअल आईडी से एडवांस में ऑफलाइन पंजीकरण का स्लॉट बुक करके अपने पास रख लेते हैं. रेलवे स्टेशन, बस अड्डे में जिन श्रद्धालुओं का पंजीकरण नहीं होता, उनसे पैसे लेकर स्लॉट बेच देते हैं.

ये हैं फर्जीवाड़ा करने वालों के नाम: आरोपियों की पहचान कौशिक विश्वास निवासी गुमानीवाला, अमन गुसाईं, सचिन जुगलान और मुकेश पांडे निवासी बीस बीघा ऋषिकेश के रूप में हुई है. इस पूरे मामले में गहन जांच पड़ताल के लिए मुख्य रूप से वरिष्ठ उप निरीक्षक उत्तम रमोला, बस अड्डा चौकी प्रभारी नवीन डंगवाल, निखिलेश बिष्ट, आरती कलूड़ा, एसओजी देहात से कमल जोशी और मनोज को जिम्मेदारी दी गई है.

आपको बता दें कि इन दिनों लाखों श्रद्धालु पंजीकरण न हो पाने के कारण चारधाम यात्रा पर नहीं जा पा रहे हैं. वहीं हजारों श्रद्धालु बिना धामों के दर्शन ने ही वापस भी लौट गए हैं. ऐसे में इन लोगों जैसे जालसाज यात्रियों को फर्जी तरीके से पंजीकरण कराकर चारधाम यात्रा पर भेज रहे हैं.
ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.