फतेहाबाद : हरियाणा के फतेहाबाद में बीच सड़क दौड़ रही कार में अचानक से भयानक आग लग गई जिसके बाद हड़कंप के हालात बन गए. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.
कार में अचानक लगी आग
जानकारी के मुताबिक फतेहाबाद के भूना इलाके में सिरसा-चंडीगढ़ रूट पर खासा गांव के नजदीक ये हादसा हुआ. सड़क पर फर्राटा भर रही गाड़ी में से अचानक धुआं निकलने लगा, जिसके बाद ड्राइवर ने गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा कर दिया और वो कार से दूर हट गया. इस दौरान अचानक से कार आग की लपटों में घिर गई. आग को देखकर ड्राइवर ने फायर ब्रिगेड को आग लगने की ख़बर दी जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची. इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने कार में लगी आग को बुझाने की कोशिशें शुरू कर दी.
धुआं देखकर ड्राइवर ने रोकी कार
घटना की जानकारी देते हुए कार के ड्राइवर राकेश कुमार ने बताया कि गाड़ी ठेकेदार राजू के नाम पर रजिस्टर्ड है. आगे राकेश ने बताया कि वे काम के सिलसिले में उकलाना की ओर जा रहे थे. जैसे ही वे खासा गांव के नजदीक पहुंचे, गाड़ी में से अचानक धुआं निकलने लगा. इस दौरान उन्होंने खतरे को भांपते हुए गाड़ी को साइड में खड़ा कर दिया. तभी उनके सामने गाड़ी में आग लग गई. ऐसे में उन्होंने तुरंत इसकी ख़बर फायर ब्रिगेड को दी. इसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और उन्होंने आग बुझाने का काम शुरू किया. काफी मशक्कत के बाद कार में लगी आग पर काबू पाया जा सका. आग लगने की वजहों का अब तक खुलासा नहीं हो सका है.