ETV Bharat / bharat

फतेहाबाद में फर्राटा भर रही कार में अचानक लगी भयानक आग, लपटें निकलता देख थम गया ट्रैफिक - Car on Fire in Fatehabad

Car on Fire in Fatehabad : हरियाणा के फतेहाबाद में सड़क पर सरपट भाग रही कार अचानक से आग की लपटों में घिर गई. कार से आग की भयानक लपटें निकलता देख रोड पर ट्रैफिक रुक गया. ख़बर मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और फिर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

Car on Fire in Fatehabad Bhuna Area of Haryana Fire brigade vehicles brought the fire under control
फतेहाबाद में फर्राटा भर रही कार में अचानक लगी भयानक आग
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 6, 2024, 9:15 PM IST

फतेहाबाद में फर्राटा भर रही कार में अचानक लगी भयानक आग

फतेहाबाद : हरियाणा के फतेहाबाद में बीच सड़क दौड़ रही कार में अचानक से भयानक आग लग गई जिसके बाद हड़कंप के हालात बन गए. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.

कार में अचानक लगी आग

जानकारी के मुताबिक फतेहाबाद के भूना इलाके में सिरसा-चंडीगढ़ रूट पर खासा गांव के नजदीक ये हादसा हुआ. सड़क पर फर्राटा भर रही गाड़ी में से अचानक धुआं निकलने लगा, जिसके बाद ड्राइवर ने गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा कर दिया और वो कार से दूर हट गया. इस दौरान अचानक से कार आग की लपटों में घिर गई. आग को देखकर ड्राइवर ने फायर ब्रिगेड को आग लगने की ख़बर दी जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची. इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने कार में लगी आग को बुझाने की कोशिशें शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें : यमुनानगर में चलती कार में लगी आग, ड्राइवर की सूझबूझ से ऐसे बची लोगों की जान

धुआं देखकर ड्राइवर ने रोकी कार

घटना की जानकारी देते हुए कार के ड्राइवर राकेश कुमार ने बताया कि गाड़ी ठेकेदार राजू के नाम पर रजिस्टर्ड है. आगे राकेश ने बताया कि वे काम के सिलसिले में उकलाना की ओर जा रहे थे. जैसे ही वे खासा गांव के नजदीक पहुंचे, गाड़ी में से अचानक धुआं निकलने लगा. इस दौरान उन्होंने खतरे को भांपते हुए गाड़ी को साइड में खड़ा कर दिया. तभी उनके सामने गाड़ी में आग लग गई. ऐसे में उन्होंने तुरंत इसकी ख़बर फायर ब्रिगेड को दी. इसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और उन्होंने आग बुझाने का काम शुरू किया. काफी मशक्कत के बाद कार में लगी आग पर काबू पाया जा सका. आग लगने की वजहों का अब तक खुलासा नहीं हो सका है.

ये भी पढ़ें : भिवानी में रोड पर खड़ी कार आग के गोले में हुई तब्दील, बैटरी में ब्लास्ट से कई गाड़ियों को पहुंचा नुकसान
ये भी पढ़ें : गुरुग्राम सड़क हादसा: बिजली के पोल से टकराने के बाद कार में लगी भयंकर आग, युवक की मौत

फतेहाबाद में फर्राटा भर रही कार में अचानक लगी भयानक आग

फतेहाबाद : हरियाणा के फतेहाबाद में बीच सड़क दौड़ रही कार में अचानक से भयानक आग लग गई जिसके बाद हड़कंप के हालात बन गए. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.

कार में अचानक लगी आग

जानकारी के मुताबिक फतेहाबाद के भूना इलाके में सिरसा-चंडीगढ़ रूट पर खासा गांव के नजदीक ये हादसा हुआ. सड़क पर फर्राटा भर रही गाड़ी में से अचानक धुआं निकलने लगा, जिसके बाद ड्राइवर ने गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा कर दिया और वो कार से दूर हट गया. इस दौरान अचानक से कार आग की लपटों में घिर गई. आग को देखकर ड्राइवर ने फायर ब्रिगेड को आग लगने की ख़बर दी जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची. इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने कार में लगी आग को बुझाने की कोशिशें शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें : यमुनानगर में चलती कार में लगी आग, ड्राइवर की सूझबूझ से ऐसे बची लोगों की जान

धुआं देखकर ड्राइवर ने रोकी कार

घटना की जानकारी देते हुए कार के ड्राइवर राकेश कुमार ने बताया कि गाड़ी ठेकेदार राजू के नाम पर रजिस्टर्ड है. आगे राकेश ने बताया कि वे काम के सिलसिले में उकलाना की ओर जा रहे थे. जैसे ही वे खासा गांव के नजदीक पहुंचे, गाड़ी में से अचानक धुआं निकलने लगा. इस दौरान उन्होंने खतरे को भांपते हुए गाड़ी को साइड में खड़ा कर दिया. तभी उनके सामने गाड़ी में आग लग गई. ऐसे में उन्होंने तुरंत इसकी ख़बर फायर ब्रिगेड को दी. इसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और उन्होंने आग बुझाने का काम शुरू किया. काफी मशक्कत के बाद कार में लगी आग पर काबू पाया जा सका. आग लगने की वजहों का अब तक खुलासा नहीं हो सका है.

ये भी पढ़ें : भिवानी में रोड पर खड़ी कार आग के गोले में हुई तब्दील, बैटरी में ब्लास्ट से कई गाड़ियों को पहुंचा नुकसान
ये भी पढ़ें : गुरुग्राम सड़क हादसा: बिजली के पोल से टकराने के बाद कार में लगी भयंकर आग, युवक की मौत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.