विकासनगर: चकराता-कालसी चकराता मोटर मार्ग पर देर रात चकराता से विकासनगर की ओर जाते समय एक कार खाई में गिर गई. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. 3 लोग घायल हुए हैं. मृतकों में दो लोग उत्तर प्रदेश और एक व्यक्ति उत्तराखंड का रहने वाला था. घायल तीनों लोग यूपी के रहने वाले हैं.
चकराता कालसी मोटर मार्ग पर चकराता गेट बाजार के समीप एक कार पांच सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी. कार में वाहन चालक सहित 6 लोग सवार थे. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष चकराता शिशुपाल राणा और एसडीआरएफ सहित स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे. देर रात संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाया गया. मौके पर दो लोगों की मौत हो गई थी. जबकि एक की अस्पताल में मौत हो गई. तीन घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चकराता से डाक्टरों ने हायर सेंटर रेफर किया. घटनास्थल से मृतकों के शवों को एसडीआरएफ व पुलिस द्वारा करीब रात्रि के डेढ़ बजे खाई से निकाल कर मोर्चरी में रखा गया.
थानाध्यक्ष चकराता शिशुपाल राणा ने बताया कि कार दुर्घटना देर रात्रि को चकराता गेट से करीब दो सौ मीटर आगे हुई. कार खाई में गिरने की सूचना पाकर एसडीआरएफ सहित स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया गया. घटना स्थल पर ही दो लोगों की मौत हो गई थी और एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई. तीन लोग घायल हैं. उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद दून अस्पताल में भर्ती करवा कर इलाज चल रहा है. घटना मे जिन तीन लोगों की मौत हुई है उनकी पहचान इस तरह है.
प्रमोद पाठक, रामकिशोर निवासी कटसारी बरेली उत्तर प्रदेश और मुनेंद्र निवासी बहदराबाद हरिद्वार. जो लोग घायल हुए हैं उनके नाम- कृष्ण पाल पीलीभीत, सौरभ बरेली और सुनील बागपत उत्तर प्रदेश हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि दुर्घटना के संबंध मे जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: लक्सर में हुआ दर्दनाक हादसा, डंपर की चपेट में आने से 22 वर्षीय युवक की मौत, 2 लोग घायल