ETV Bharat / bharat

कार का "कोहराम", करनाल में पुलिसकर्मी को उड़ा डाला , CCTV आया सामने - Karnal Car Crushes policeman Video - KARNAL CAR CRUSHES POLICEMAN VIDEO

Video of Car Driver Crushes Policeman in Karnal : हरियाणा के करनाल में हिट एंड रन का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पर कार ड्राइवर ने चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मी को टक्कर मारी और फिर मौके से फरार हो गया. पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है जिसमें कार पुलिसकर्मी को टक्कर मारते हुए नज़र आ रही है. हालांकि पुलिसकर्मी की जान बच गई है लेकिन उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार ड्राइवर समेत दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.

Car driver crushed policeman in Karnal Haryana CCTV of the incident surfaced
कार का "कोहराम" (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 22, 2024, 7:27 PM IST

Updated : Jul 22, 2024, 10:27 PM IST

करनाल में कार ने पुलिसकर्मी को मारी टक्कर (Etv Bharat)

करनाल : हरियाणा के करनाल में बदमाशों को अब बिलकुल भी पुलिस का ख़ौफ़ नहीं रहा है. ऐसा ही कुछ तब देखने को मिला, जब एक कार ड्राइवर ने चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मी को टक्कर मार कुचलते हुए आग बढ़ गया. हालांकि पुलिसकर्मी की जान बच गई है लेकिन उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पूरी घटना की सीसीटीवी तस्वीर भी सामने आई है.

पुलिसकर्मी को कार ने मारी टक्कर : जानकारी के मुताबिक बीती रात पुलिसकर्मी नाइट डोमिनेशन के तहत जगह-जगह पर चेकिंग पॉइंट बनाकर रात में आने जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान काछवा नहर पर भी पुलिस ने चेकिंग पॉइंट बना रखा था. वहां पर कांस्टेबल मनोज आने जाने वाली संदिग्ध गाड़ियों को रुकवा कर बाकी पुलिसकर्मियों के साथ जांच कर रहे थे. तभी रात को एक क्रेटा गाड़ी फिल्मी अंदाज में वहां पर तेज रफ्तार में आती है और रोकने के बावजूद भी वो कांस्टेबल मनोज को टक्कर मार कुचलते हुए मौके से फरार हो जाती है. घायल हालत में मनोज को कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां पर उसका इलाज चल रहा है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

Car driver crushed policeman in Karnal Haryana CCTV of the incident surfaced
पुलिसकर्मी की हालत गंभीर (Etv Bharat)

टक्कर मारने वाले आरोपी गिरफ्तार : वहीं ख़बर मिलते ही पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा भी सुबह अस्पताल पहुंचे और घायल कांस्टेबल मनोज से बातचीत की और डॉक्टर से बेहतर इलाज करने की गुजारिश की. इसके बाद उन्होंने घायल मनोज के परिजनों से भी मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना के कुछ घंटे बाद ही कार में मौजूद कार ड्राइवर और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया गया है.

Car driver crushed policeman in Karnal Haryana CCTV of the incident surfaced
टक्कर मारने वाले आरोपी गिरफ्तार (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा का "सिंघम", छाती चौड़ी कर ट्रक को रोकने के लिए लगा दी जान की बाज़ी, CCTV में कैद घटना

ये भी पढ़ें : कोबरा से सावधान, घर में 8 फीट ऊंचे पर्दे पर चढ़ लगा फुंफकारने, उड़ गए लोगों के होश

ये भी पढ़ें : हिसार के टोल प्लाजा पर जमकर बवाल, बैरियर तोड़ते हुए निकली कार, देखिए सीसीटीवी वीडियो

करनाल में कार ने पुलिसकर्मी को मारी टक्कर (Etv Bharat)

करनाल : हरियाणा के करनाल में बदमाशों को अब बिलकुल भी पुलिस का ख़ौफ़ नहीं रहा है. ऐसा ही कुछ तब देखने को मिला, जब एक कार ड्राइवर ने चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मी को टक्कर मार कुचलते हुए आग बढ़ गया. हालांकि पुलिसकर्मी की जान बच गई है लेकिन उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पूरी घटना की सीसीटीवी तस्वीर भी सामने आई है.

पुलिसकर्मी को कार ने मारी टक्कर : जानकारी के मुताबिक बीती रात पुलिसकर्मी नाइट डोमिनेशन के तहत जगह-जगह पर चेकिंग पॉइंट बनाकर रात में आने जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान काछवा नहर पर भी पुलिस ने चेकिंग पॉइंट बना रखा था. वहां पर कांस्टेबल मनोज आने जाने वाली संदिग्ध गाड़ियों को रुकवा कर बाकी पुलिसकर्मियों के साथ जांच कर रहे थे. तभी रात को एक क्रेटा गाड़ी फिल्मी अंदाज में वहां पर तेज रफ्तार में आती है और रोकने के बावजूद भी वो कांस्टेबल मनोज को टक्कर मार कुचलते हुए मौके से फरार हो जाती है. घायल हालत में मनोज को कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां पर उसका इलाज चल रहा है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

Car driver crushed policeman in Karnal Haryana CCTV of the incident surfaced
पुलिसकर्मी की हालत गंभीर (Etv Bharat)

टक्कर मारने वाले आरोपी गिरफ्तार : वहीं ख़बर मिलते ही पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा भी सुबह अस्पताल पहुंचे और घायल कांस्टेबल मनोज से बातचीत की और डॉक्टर से बेहतर इलाज करने की गुजारिश की. इसके बाद उन्होंने घायल मनोज के परिजनों से भी मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना के कुछ घंटे बाद ही कार में मौजूद कार ड्राइवर और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया गया है.

Car driver crushed policeman in Karnal Haryana CCTV of the incident surfaced
टक्कर मारने वाले आरोपी गिरफ्तार (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा का "सिंघम", छाती चौड़ी कर ट्रक को रोकने के लिए लगा दी जान की बाज़ी, CCTV में कैद घटना

ये भी पढ़ें : कोबरा से सावधान, घर में 8 फीट ऊंचे पर्दे पर चढ़ लगा फुंफकारने, उड़ गए लोगों के होश

ये भी पढ़ें : हिसार के टोल प्लाजा पर जमकर बवाल, बैरियर तोड़ते हुए निकली कार, देखिए सीसीटीवी वीडियो

Last Updated : Jul 22, 2024, 10:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.