नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर बच्चों से भरी एक अर्टिगा गाड़ी ट्रक से टकरा गई. गाड़ी में 11 स्कूली बच्चे सवार थे. इस हादसे में ड्राइवर और एक बच्चे की मौत हो गई. कुछ घायल बच्चों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी बच्चों की उम्र 10 से 12 वर्ष बताई जा रही है. हादसे पर एसीपी पूनम मिश्रा का कहना है कि घटना में ड्राइवर और एक बच्चे की मौत हो गई है. सभी बच्चे अमरोहा से दिल्ली के जामिया जा रहे थे. कक्षा 6 के एडमिशन एंट्रेंस के लिए ये बच्चे जा रहे थे. अर्टिगा गाड़ी में ड्राइवर के अलावा 11 बच्चे सवार थे जिनकी उम्र 10 से 12 साल के बीच में है. मामले में पुख्ता कारणों की जांच की जा रही है.
इस हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं. मामला गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके के दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे का है. जहां पर नेशनल हाईवे 9 पर शनिवार सुबह तड़के तेज रफ्तार अर्टिगा गाड़ी खड़े ट्रक में जा घुसी. इस गाड़ी के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गाड़ी में सवार बच्चे घायल बताए जा रहे हैं. अमरोहा से यह गाड़ी दिल्ली के जामिया इलाके में जा रही थी.
गाड़ी में 11 बच्चे सवार थे इस बात की पुष्ट पुलिस ने की है. जिनमें एक बच्चे की मौत हो गई है जबकि कुछ की हालत नाजुक भी बताई जा रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. घायल बच्चे अलग-अलग 4 अस्पतालों में भर्ती है. मामले में पुलिस दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के सीसीटीवी चेक कर रही है जिससे यह पता लगाया जा सके कि हादसे का पुख्ता कारण क्या था. घटना के बाद गाड़ी को मौके से हटा दिया गया जिससे ट्रैफिक सुचारू हो पाए.
ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर युवकों से दोस्ती कर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, युवती सहित चार गिरफ्तार
आपको बता दें पिछले साल भी गाजियाबाद के दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर एक स्कूल बस के गलत दिशा में आ जाने की वजह से हादसा हुआ था. जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें- फूड कोर्ट में धोखाधड़ी कर अकाउंटेंट ने ठगे साढ़े 10 लाख रुपये, नोएडा पुलिस ने किया केस दर्ज