चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस में एक बार फिर अफरातफरी शुरू हो गई है. पूर्व मंत्री और अहीरवाल के बड़े नेता कैप्टन अजय यादव ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही उन्होंने ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के ओबीसी मोर्चा के प्रमुख पद से भी रिजाइन कर दिया है. अजय यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट डालकर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा है कि मैने अपना इस्तीफा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भेज दिया है.
आलाकमान पर साधा निशाना
अजय यादव ने एक और पोस्ट लिखकर अपना दुख भी जताया है. उन्होंने लिखा है कि इस्तीफा देने का यह निर्णय वास्तव में कठिन निर्णय था, जिनके साथ मेरे परिवार का 70 वर्षों का जुड़ाव था. क्योंकि मेरे पिता स्वर्गीय राव अभय सिंह 1952 में विधायक बने थे और उसके बाद मैंने पारिवारिक परंपरा को जारी रखा लेकिन सोनिया गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद से पार्टी हाईकमान ने बाद मेरे साथ खराब व्यवहार किया, जिससे मेरा अब पार्टी से मोहभंग हो गया है.
हरियाणा कांग्रेस में मंत्री रह चुके हैं अजय यादव
अजय यादव हरियाणा कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे हैं. खासकर अहीरवाल इलाके में उनका बड़ा प्रभाव रहा है. वो रेवाड़ी जिले के रहने वाले हैं. रेवाड़ी विधानसभा सीट से 5 बार विधायक रह चुके हैं. हरियाणा कांग्रेस सरकार में बिजली, कृषि समेत कई अहम मंत्रालयों के मंत्री रह चुके हैं. अजय यादव बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के समधी है. उनके बेटे चिरंजीव राव लालू के दामाद हैं.
अजय यादव के बेटे राव चिरंजीव चुनाव हारे
अजय यादव के बाद रेवाड़ी सीट से उनक बेटे राव चिरंजीव चुनाव लड़ते हैं. 2019 में चिरंजीव राव बहुत काम मार्जिन से चुनाव जीते थे. विधानसभा चुनाव 2024 में वो बड़े अंतर से बीजेपी के लक्ष्मण यादव से हार गये. रेवाड़ी सीट से अजय यादव परिवार की हार बड़ा सियासी मायने रखती है. अहीरवाल में अजय यादव परिवार बीजेपी के केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत परिवार का प्रतिद्वंदी रहा है.
लहर के बाद भी चुनाव में कांग्रेस की हार
विधानसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस हार पार्टी को पच नहीं रही है. क्योंकि हरियाणा में कांग्रेस के पक्ष में लहर थी. सभी राजनीतिक विशेषज्ञ और एग्जिट पोल भी कांग्रेस की सरकार बना रहे थे. यही वजह थी कि पार्टी अपनी जीत को लेकर पूरी तरह विश्वास में थी. लेकिन पार्टी की गुटबाजी और बड़े नेताओं का चुनाव से किनारा करना भारी पड़ गया. बीजेपी को 48 और कांग्रेस को केवल 37 सीटें मिली. इस हार के बाद कांग्रेस ने कारणों की जांच के लिए फैक्ट फाइंडिंग टीम बनाई है.
राहुल गांधी की रैली से गायब रहे अजय यादव
हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान भी अजय यादव को राहुल गांधी की रैलियों में नहीं देखा गया. यहां तक की रेवाड़ी के बाहर वो प्रचार के लिए भी नहीं निकले. जबकि अजय यादव कांग्रेस ओबीसी सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे. इसीलिए कयास लगाये जा रहे थे कि वो पार्टी से नाराज हैं. हलांकि उनके बेटे चिरंजीव राव को रेवाड़ी से टिकट दिया गया लेकिन वो भी हार गये.