नई दिल्ली: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने सोमवार को लोकसभा में राहुल गांधी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने भाई का बचाव करते हुए कहा कि राहुल गांधी हिंदुओं का अपमान नहीं कर सकते. उन्होंने यह टिप्पणी सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बारे में की थी, न कि सामान्य हिंदुओं के बारे में.
प्रियंका गांधी ने अपनी मां सोनिया गांधी के साथ संसद भवन से बाहर निकलते हुए कहा, "वह (राहुल गांधी) हिंदुओं का अपमान नहीं कर सकते. उन्होंने यह स्पष्ट रूप से कहा है कि उन्होंने बीजेपी के बारे में बात की थी."
राहुल गांधी का बयान
बता दें कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आज लोकसभा में कहा था कि जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं, वे चौबीसों घंटे 'हिंसा और नफरत' में लगे रहते हैं, जिस पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सांसदों ने भारी विरोध जताया.
कांग्रेस सांसद ने कहा कि कहा, "सभी धर्म और हमारे सभी महापुरुष अहिंसा और निर्भयता की बात करते हैं, लेकिन जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं, वे केवल हिंसा, नफरत और झूठ की बात करते हैं... आप हिंदू हो ही नहीं." इस दौरान कांग्रेस नेता ने भगवान शिव की एक तस्वीर भी दिखाई और कहा कि उन्होंने निर्भयता और अहिंसा का मैसेज दिया था.
पीएम मोदी की आपत्ति
राहुल गांधी की टिप्पणी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खड़े होकर आपत्ति जताई और कहा कि पूरे हिंदू समुदाय को हिंसक कहना बेहद गंभीर मामला है. वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस पर कांग्रेस नेता से जवाब मांगा. उन्होंने पूछा कि क्या राहुल गांधी को लगता है कि वे सभी हिंसा करने वाले हैं.
किरेन रिजिजू ने की आलोचना
I condemn Shri Rahul Gandhi Ji for terming Hindus as violent, hateful
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) July 1, 2024
& untruthful community. He can't insult Hindus without any reasons. pic.twitter.com/bWxqOkJcpR
जी किशन रेड्डी ने साधा निशाना
𝗠𝗼𝗵𝗮𝗯𝗯𝗮𝘁 𝗸𝗶 𝗗𝘂𝗸𝗮𝗮𝗻 𝗘𝘅𝗽𝗼𝘀𝗲𝗱
— G Kishan Reddy (@kishanreddybjp) July 1, 2024
The self-proclaimed defender of the Constitution and the electoral Hindu has revealed his true colours. His statement, labeling Hindus as a violent community, exposes Rahul Gandhi's and Congress' anti-Hindu agenda.
This is not… pic.twitter.com/ascN8LBFye
'राहुल गांधी का भाषण को शर्मनाक '
That Rahul Gandhi and the
— Tejasvi Surya (@Tejasvi_Surya) July 1, 2024
Congress Party is an incorrigible Hindu hater is once again proved by his maiden speech in the Lok Sabha today, where he termed Hindus as a violent people.
Nothing surprising, as he had earlier conspired with foreign forces to create the bogie of Hindu…
राजीव शुक्ला ने किया राहुल का समर्थन
इस बीच, कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा कि राहुल गांधी ने हिंदुओं के बारे में कुछ नहीं कहा. उन्होंने कहा, "बीजेपी के लोगों आप अपने आप को हिंदू कहते हो लेकिन आप हिंदू धर्म का पालन नहीं करते, हम सब हिंदू हैं, हम हिंदू धर्म का पालन करते हैं. भगवान शिव ने जो कहा, हम उसका पालन करते हैं और आप उसका पालन नहीं करते, आप हिंसा करते हो, आप नफरत फैलाते हो, यही वह बीजेपी के लोगों से कह रहे हैं थे."