रायपुर: विष्णु देव साय कैबिनेट की अहम बैठक में बड़ा फैसला सरकार ने राजिम कुंभ को लेकर किया है. कैबिनेट बैठक में फैसला लिया गया कि राजिम माघी पुन्नी मेले की जगह राजिम कुंभ का आयोजन किया जाएगा. विधानसभा परिसर में हुई बैठक में सरकार ने ये भी तय किया कि हमें छत्तीसगढ़ में पर्यटन को बढ़ावा देना है. बैठक में राजिम कुंभ के अलावा नदी में प्रदूषण नियंत्रण, पानी की शुद्धता बनाए रखने पर भी अहम फैसले लिए गए.
राजिम कुंभ को लेकर कैबिनेट का बड़ा फैसला: कैबिनेट की बैठक में छत्तीसगढ़ राजिम माघी पुन्नी मेला अधिनियम 2006 को संशोधित करने पर चर्चा हुई. बैठक के दौरान छत्तीसगढ़ राजिम माघी पुन्नी मेला संसोधन विधेयक 2024 के प्रारुप पर पहले चर्चा हुई जिसके बाद उसे अनुमोदित कर दिया गया. राजिम कुंभ कल्प की फिर से शुरुआत होने से मेले को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी. मेले के जरिए पर्यटना को बढ़ावा भी मिलेगा और रोजगार के साधन भी बढ़ेंगे.
सांस्कृतिक और धार्मिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा: विधानसभा परिसर में हुई बैठक में जल प्रदूषण और उसके समाधान को लेकर भी कैबिनेट के सदस्यों ने चर्चा की. सदस्यों ने ये तय किया कि सिर्फ समस्या का समाधान नहीं करना है बल्कि पानी की शुद्धता भी नदी में बने रही इसे ध्यान में रखना है. पानी की शुद्धता बनाए रखने के लिए भारत सरकार की जल संशोधन विधेयक 2023 को लेकर विधानसभा में एक रिजोल्यूशन लाने का भी फैसला लिया गया. सरकार की कोशिश है कि राजिम कुंभ जो छत्तीसगढ़ की एक धरोहर है उसको फिर से स्थापित किया जाए.