ETV Bharat / bharat

बांग्लादेश के हालात को लेकर पीएम मोदी ने बुलाई सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक - Cabinet Committee - CABINET COMMITTEE

Prime Minister Narendra Modi, बंग्लादेश की स्थिति को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक की बुलाई. इसमें रक्षा मंत्री, गृह मंत्री के अलावा सीसीएस के अन्य सदस्य शामिल हुए.

Prime Minister Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 5, 2024, 9:21 PM IST

Updated : Aug 5, 2024, 9:36 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार रात सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में सरकार के शीर्ष अधिकारियों को बांग्लादेश की स्थिति के बारे में जानकारी दी गई. यह बैठक ऐसे समय हुई जब बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना अपने देश से भागकर लंदन जाने के लिए भारत आ गई हैं.

बैठक में पीएम मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत सीसीएस के अन्य सदस्य भी शामिल हुए. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अधिकारियों ने उन्हें पड़ोसी देश की स्थिति के बारे में जानकारी दी.

बैठक में बांग्लादेश में बने तनाव की वजह से भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और सीमा पर किसी भी खतरे की आशंका के को देखते रणनीति बनाई की जा रही है. बता दें कि इससे पहले बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना पीएम पद से इस्तीफा देने के बाद भारत पहुंची. हिंडन एयरबेस पर उन्होंने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति और भविष्य की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया. इससे पहले विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर बांग्लादेश के हालात के बारे में जानकारी दी.

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश में उथल-पुथल जारी, BSF अलर्ट, एयर इंडिया की फ्लाइट्स रद्द

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार रात सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में सरकार के शीर्ष अधिकारियों को बांग्लादेश की स्थिति के बारे में जानकारी दी गई. यह बैठक ऐसे समय हुई जब बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना अपने देश से भागकर लंदन जाने के लिए भारत आ गई हैं.

बैठक में पीएम मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत सीसीएस के अन्य सदस्य भी शामिल हुए. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अधिकारियों ने उन्हें पड़ोसी देश की स्थिति के बारे में जानकारी दी.

बैठक में बांग्लादेश में बने तनाव की वजह से भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और सीमा पर किसी भी खतरे की आशंका के को देखते रणनीति बनाई की जा रही है. बता दें कि इससे पहले बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना पीएम पद से इस्तीफा देने के बाद भारत पहुंची. हिंडन एयरबेस पर उन्होंने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति और भविष्य की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया. इससे पहले विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर बांग्लादेश के हालात के बारे में जानकारी दी.

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश में उथल-पुथल जारी, BSF अलर्ट, एयर इंडिया की फ्लाइट्स रद्द

Last Updated : Aug 5, 2024, 9:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.