नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार रात सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में सरकार के शीर्ष अधिकारियों को बांग्लादेश की स्थिति के बारे में जानकारी दी गई. यह बैठक ऐसे समय हुई जब बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना अपने देश से भागकर लंदन जाने के लिए भारत आ गई हैं.
#WATCH | The Cabinet Committee on Security (CCS) met today at 7, Lok Kalyan Marg. In the meeting, PM Modi was briefed about the situation in Bangladesh. pic.twitter.com/oTzFp9w6WX
— ANI (@ANI) August 5, 2024
बैठक में पीएम मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत सीसीएस के अन्य सदस्य भी शामिल हुए. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अधिकारियों ने उन्हें पड़ोसी देश की स्थिति के बारे में जानकारी दी.
#WATCH | Delhi | Union Ministers leave from 7, Lok Kalyan Marg after the conclusion of the meeting of the Cabinet Committee on Security (CCS), in which PM Modi was briefed about the situation in Bangladesh pic.twitter.com/pqNQQQKN1M
— ANI (@ANI) August 5, 2024
बैठक में बांग्लादेश में बने तनाव की वजह से भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और सीमा पर किसी भी खतरे की आशंका के को देखते रणनीति बनाई की जा रही है. बता दें कि इससे पहले बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना पीएम पद से इस्तीफा देने के बाद भारत पहुंची. हिंडन एयरबेस पर उन्होंने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति और भविष्य की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया. इससे पहले विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर बांग्लादेश के हालात के बारे में जानकारी दी.
ये भी पढ़ें- बांग्लादेश में उथल-पुथल जारी, BSF अलर्ट, एयर इंडिया की फ्लाइट्स रद्द