ETV Bharat / bharat

'संविधान की रक्षा के लिए जनता INDIA के साथ', उपचुनाव परिणाम पर बोले राहुल गांधी - Bypoll Results

Rahul Gandhi on Bypoll Results: उपचुनाव के नतीजों पर राहुल गांधी ने कहा कि देश का हर वर्ग तानाशाही का समूल नाश कर न्याय का राज स्थापित करना चाहता है और संविधान की रक्षा के लिए जनता INDIA के साथ खड़ी है.

Rahul Gandhi on Bypoll Results
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 13, 2024, 8:12 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के बाद देश के सात राज्यों में 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे शनिवार को घोषित किए गए. इंडिया गठबंधन में शामिल दलों ने 13 में से 10 सीटें जीत कर एक बार फिर अच्छा प्रदर्शन किया है. कांग्रेस हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में दो-दो सीटें जीतकर गदगद है.

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि उपचुनाव के नतीजों से साफ है कि देश की जनता इंडिया गठबंधन के साथ है. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, सात राज्यों में हुए उपचुनाव के नतीजों ने स्पष्ट कर दिया है कि भाजपा द्वारा बुना गया 'भय और भ्रम' का जाल टूट चुका है. किसान, नौजवान, मजदूर, व्यापारी और नौकरीपेशा समेत हर वर्ग तानाशाही का समूल नाश कर न्याय का राज स्थापित करना चाहता है.

राहुल ने आगे लिखा, अपने जीवन की बेहतरी और संविधान की रक्षा के लिए जनता अब पूरी तरह से INDIA के साथ खड़ी है. जय हिंदुस्तान, जय संविधान.

वहीं, प्रियंका गांधी ने एक पोस्ट में कहा कि सात राज्यों की 13 सीटों पर हुए उपचुनाव में देश की जनता ने अपना समर्थन INDIA गठबंधन को दिया है. देवभूमि हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की जनता ने कांग्रेस पर भरोसा जताया है. कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के सभी विजयी प्रत्याशियों को बहुत-बहुत बधाई.

उन्होंने आगे कहा कि देश की जनता यह समझ चुकी है कि 100 साल पीछे और 100 साल आगे भटकाने वाली राजनीति से देश का भला नहीं होने वाला है. जनता को सकारात्मक राजनीति चाहिए जो वर्तमान को बेहतर करे और भविष्य के उज्ज्वल होने का स्पष्ट खाका तैयार करे. हम युवा भारत की जरूरतों और आकांक्षाओं के प्रति संकल्पबद्ध हैं.

यह भी पढ़ें- उपचुनाव में इंडिया गठबंधन ने मारी बाजी, हिमाचल-उत्तराखंड के नतीजों से कांग्रेस गदगद

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के बाद देश के सात राज्यों में 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे शनिवार को घोषित किए गए. इंडिया गठबंधन में शामिल दलों ने 13 में से 10 सीटें जीत कर एक बार फिर अच्छा प्रदर्शन किया है. कांग्रेस हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में दो-दो सीटें जीतकर गदगद है.

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि उपचुनाव के नतीजों से साफ है कि देश की जनता इंडिया गठबंधन के साथ है. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, सात राज्यों में हुए उपचुनाव के नतीजों ने स्पष्ट कर दिया है कि भाजपा द्वारा बुना गया 'भय और भ्रम' का जाल टूट चुका है. किसान, नौजवान, मजदूर, व्यापारी और नौकरीपेशा समेत हर वर्ग तानाशाही का समूल नाश कर न्याय का राज स्थापित करना चाहता है.

राहुल ने आगे लिखा, अपने जीवन की बेहतरी और संविधान की रक्षा के लिए जनता अब पूरी तरह से INDIA के साथ खड़ी है. जय हिंदुस्तान, जय संविधान.

वहीं, प्रियंका गांधी ने एक पोस्ट में कहा कि सात राज्यों की 13 सीटों पर हुए उपचुनाव में देश की जनता ने अपना समर्थन INDIA गठबंधन को दिया है. देवभूमि हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की जनता ने कांग्रेस पर भरोसा जताया है. कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के सभी विजयी प्रत्याशियों को बहुत-बहुत बधाई.

उन्होंने आगे कहा कि देश की जनता यह समझ चुकी है कि 100 साल पीछे और 100 साल आगे भटकाने वाली राजनीति से देश का भला नहीं होने वाला है. जनता को सकारात्मक राजनीति चाहिए जो वर्तमान को बेहतर करे और भविष्य के उज्ज्वल होने का स्पष्ट खाका तैयार करे. हम युवा भारत की जरूरतों और आकांक्षाओं के प्रति संकल्पबद्ध हैं.

यह भी पढ़ें- उपचुनाव में इंडिया गठबंधन ने मारी बाजी, हिमाचल-उत्तराखंड के नतीजों से कांग्रेस गदगद

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.