लेह : लेह से पूर्वी लद्दाख जा रही एक निजी बस के 200 मीटर गहरी खाई में गिर जाने से छह लोगों की मौत हो गई और 22 लोग घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक कि लेह लद्दाख में डुरबुक के पास एक बस के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य लोग घायल हो गए हैं.
#WATCH | Leh, Ladakh: Six passengers died and 22 others were injured when a private bus travelling from Leh to Eastern Ladakh fell into a 200 metre deep gorge. The injured have been shifted to District Hospital SNM Leh. Some of them are critical. Further details awaited: DC Leh,… pic.twitter.com/JvRe8HvTMT
— ANI (@ANI) August 22, 2024
बस लेह के लैम्डन स्कूल की थी और लेह से डुरबुक जा रही थी. लेकिन बस डुरबुक पहुंटचने से पहले ही दुर्घटना का शिकार हो गई. हादसे में घायल लोगों को जिला अस्पताल एसएनएम लेह में भर्ती कराया गया है. इनमें से कई घायलों की हालत गंभीर बताई गई है.
इस बारे में लेह के आयुक्त संतोष सुकदेवा ने बताया कि यात्रियों से भरी बस लेह से पूर्वी लद्दाख जा रही थी. उसी बीच हादसा हो गया. हालांकि पुलिस प्रशासन की टीम राहत और बचाव कार्य में जुट गई है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों को तुरंत स्थानांतरित करने के लिए हेलीकॉप्टर तैनात किए. बस के खाई में गिर जाने के बाद चीख पुकार मच गई. हालांकि स्थानीय लोग बचाने के लिए पहुंच गए. प्रशासन ने कहा है कि घटना की जांच की जाएगी जिससे भविष्य में इस तरह के हादसे के बचा जा सके.
बता दें कि बस जहां पर दुर्घटनाग्रस्त हुई है, वह क्षेत्र पहाड़ी और घाटी वाला है. बारिश के मौसम में इन क्षेत्रों में सफर करना काफी कठिन होता है. इतना ही नहीं यहां पर बारिश की वजह से सड़कें टूट जाती है जिसकी वजह से हादसा होने की आशंका बढ़ जाती है.
Deeply saddened by the tragic road accident at Durbuk, Leh, where a bus en route to eastern #Ladakh met with an accident, claiming six lives and leaving many others injured.
— 𝐒𝐚𝐣𝐣𝐚𝐝 𝐊𝐚𝐫𝐠𝐢𝐥𝐢 | سجاد کرگلی (@SajjadKargili_) August 22, 2024
My heartfelt condolences to the families of the victims during this difficult time. Praying for the… pic.twitter.com/19zBoMFIUw
इस बीच, राजनीतिक कार्यकर्ता सज्जाद कारगिली बस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त एक्स की अपनी पोस्ट में उन्होंने इस कठिन समय में पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने लिखा, 'लेह के डुरबुक में हुए दुखद सड़क हादसे से बहुत दुखी हूं, जहां पूर्वी लद्दाख जा रही एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें छह लोगों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए.' उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना की. उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. अल्लाह रहम करे, आमीन.'
ये भी पढ़ें- अखनूर में बड़ा हादसा, खाई में बस गिरने से 22 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख