ETV Bharat / bharat

लद्दाख में 200 मीटर गहरी खाई में गिरी बस, 6 की मौत, 22 घायल - Bus Falls into Gorge in Ladakh - BUS FALLS INTO GORGE IN LADAKH

Bus Falls into Gorge in Ladakh, लेह से पूर्वी लद्दाख जा रही एक बस गहरी खाई में गिर गई. हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, वहीं 22 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Bus falls into 200 meter deep gorge in Ladakh
लद्दाख में 200 मीटर गहरी खाई में गिरी बस (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 22, 2024, 4:42 PM IST

Updated : Aug 22, 2024, 5:01 PM IST

लेह : लेह से पूर्वी लद्दाख जा रही एक निजी बस के 200 मीटर गहरी खाई में गिर जाने से छह लोगों की मौत हो गई और 22 लोग घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक कि लेह लद्दाख में डुरबुक के पास एक बस के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य लोग घायल हो गए हैं.

बस लेह के लैम्डन स्कूल की थी और लेह से डुरबुक जा रही थी. लेकिन बस डुरबुक पहुंटचने से पहले ही दुर्घटना का शिकार हो गई. हादसे में घायल लोगों को जिला अस्पताल एसएनएम लेह में भर्ती कराया गया है. इनमें से कई घायलों की हालत गंभीर बताई गई है.

इस बारे में लेह के आयुक्त संतोष सुकदेवा ने बताया कि यात्रियों से भरी बस लेह से पूर्वी लद्दाख जा रही थी. उसी बीच हादसा हो गया. हालांकि पुलिस प्रशासन की टीम राहत और बचाव कार्य में जुट गई है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों को तुरंत स्थानांतरित करने के लिए हेलीकॉप्टर तैनात किए. बस के खाई में गिर जाने के बाद चीख पुकार मच गई. हालांकि स्थानीय लोग बचाने के लिए पहुंच गए. प्रशासन ने कहा है कि घटना की जांच की जाएगी जिससे भविष्य में इस तरह के हादसे के बचा जा सके.

बता दें कि बस जहां पर दुर्घटनाग्रस्त हुई है, वह क्षेत्र पहाड़ी और घाटी वाला है. बारिश के मौसम में इन क्षेत्रों में सफर करना काफी कठिन होता है. इतना ही नहीं यहां पर बारिश की वजह से सड़कें टूट जाती है जिसकी वजह से हादसा होने की आशंका बढ़ जाती है.

इस बीच, राजनीतिक कार्यकर्ता सज्जाद कारगिली बस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त एक्स की अपनी पोस्ट में उन्होंने इस कठिन समय में पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने लिखा, 'लेह के डुरबुक में हुए दुखद सड़क हादसे से बहुत दुखी हूं, जहां पूर्वी लद्दाख जा रही एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें छह लोगों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए.' उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना की. उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. अल्लाह रहम करे, आमीन.'

ये भी पढ़ें- अखनूर में बड़ा हादसा, खाई में बस गिरने से 22 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख

लेह : लेह से पूर्वी लद्दाख जा रही एक निजी बस के 200 मीटर गहरी खाई में गिर जाने से छह लोगों की मौत हो गई और 22 लोग घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक कि लेह लद्दाख में डुरबुक के पास एक बस के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य लोग घायल हो गए हैं.

बस लेह के लैम्डन स्कूल की थी और लेह से डुरबुक जा रही थी. लेकिन बस डुरबुक पहुंटचने से पहले ही दुर्घटना का शिकार हो गई. हादसे में घायल लोगों को जिला अस्पताल एसएनएम लेह में भर्ती कराया गया है. इनमें से कई घायलों की हालत गंभीर बताई गई है.

इस बारे में लेह के आयुक्त संतोष सुकदेवा ने बताया कि यात्रियों से भरी बस लेह से पूर्वी लद्दाख जा रही थी. उसी बीच हादसा हो गया. हालांकि पुलिस प्रशासन की टीम राहत और बचाव कार्य में जुट गई है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों को तुरंत स्थानांतरित करने के लिए हेलीकॉप्टर तैनात किए. बस के खाई में गिर जाने के बाद चीख पुकार मच गई. हालांकि स्थानीय लोग बचाने के लिए पहुंच गए. प्रशासन ने कहा है कि घटना की जांच की जाएगी जिससे भविष्य में इस तरह के हादसे के बचा जा सके.

बता दें कि बस जहां पर दुर्घटनाग्रस्त हुई है, वह क्षेत्र पहाड़ी और घाटी वाला है. बारिश के मौसम में इन क्षेत्रों में सफर करना काफी कठिन होता है. इतना ही नहीं यहां पर बारिश की वजह से सड़कें टूट जाती है जिसकी वजह से हादसा होने की आशंका बढ़ जाती है.

इस बीच, राजनीतिक कार्यकर्ता सज्जाद कारगिली बस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त एक्स की अपनी पोस्ट में उन्होंने इस कठिन समय में पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने लिखा, 'लेह के डुरबुक में हुए दुखद सड़क हादसे से बहुत दुखी हूं, जहां पूर्वी लद्दाख जा रही एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें छह लोगों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए.' उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना की. उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. अल्लाह रहम करे, आमीन.'

ये भी पढ़ें- अखनूर में बड़ा हादसा, खाई में बस गिरने से 22 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख

Last Updated : Aug 22, 2024, 5:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.