ETV Bharat / bharat

म्यांमार सेना का विमान मिजोरम के लेंगपुई हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त, 14 लोग थे सवार

Burmese Army Plane Crashes : मंगलवार को मिजोरम के लेंगपुई हवाई अड्डे पर म्यांमार सेना के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से छह लोग घायल हो गए. मिजोरम के पुलिस महानिदेशक ने कहा कि विमान में पायलट समेत 14 लोग सवार थे. घायलों को लेंगपुई अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Burmese Army Plane Crashes
म्यांमार सेना का विमान मिजोरम के लेंगपुई हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त
author img

By ANI

Published : Jan 23, 2024, 1:20 PM IST

लेंगपुई : मिजोरम के लेंगपुई में बर्मी सेना का एक विमान मंगलवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. मिजोरम के डीजीपी से मिली जानकारी के मुताबिक, विमान छोटा था और इसमें पायलट के साथ 14 लोग सवार थे. डीजीपी ने कहा, 14 लोगों में से छह को चोटें आईं, जबकि आठ सुरक्षित हैं. घायल व्यक्तियों को लेंगपुई अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक सेना का विमान लैंडिंग के वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस बारे में अधिक जानकारी की प्रतिक्षा है.

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही अफगानिस्तान में एक जहाज के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद ये अफवाह उड़ी थी कि वह जहाज भारतीय था. हालांकि, बाद में भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और डीजीसीए ने स्पष्टीकरण दिया था. जिसमें बताया गया था कि अफगानिस्तान की समाचार एजेंसी टोलो न्यूज की ओर से प्रकाशित खबर तत्थात्मक रूप से सही नहीं है.

दुर्घटनाग्रस्त विमान का भारत से किसी तरह का संबंध नहीं है. बाद में यह जानकारी भी सामने आयी कि हिंदूकुश की पहाड़ियों के पास जो विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था वह एक एयर एंबुलेंस था. उसने उसी दिन बिहार राज्य के गया जिले स्थित हवाई अड्डे से विमान में ईंधन भराया था.

ये भी पढ़ें

लेंगपुई : मिजोरम के लेंगपुई में बर्मी सेना का एक विमान मंगलवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. मिजोरम के डीजीपी से मिली जानकारी के मुताबिक, विमान छोटा था और इसमें पायलट के साथ 14 लोग सवार थे. डीजीपी ने कहा, 14 लोगों में से छह को चोटें आईं, जबकि आठ सुरक्षित हैं. घायल व्यक्तियों को लेंगपुई अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक सेना का विमान लैंडिंग के वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस बारे में अधिक जानकारी की प्रतिक्षा है.

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही अफगानिस्तान में एक जहाज के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद ये अफवाह उड़ी थी कि वह जहाज भारतीय था. हालांकि, बाद में भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और डीजीसीए ने स्पष्टीकरण दिया था. जिसमें बताया गया था कि अफगानिस्तान की समाचार एजेंसी टोलो न्यूज की ओर से प्रकाशित खबर तत्थात्मक रूप से सही नहीं है.

दुर्घटनाग्रस्त विमान का भारत से किसी तरह का संबंध नहीं है. बाद में यह जानकारी भी सामने आयी कि हिंदूकुश की पहाड़ियों के पास जो विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था वह एक एयर एंबुलेंस था. उसने उसी दिन बिहार राज्य के गया जिले स्थित हवाई अड्डे से विमान में ईंधन भराया था.

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.