लखनऊ : राजधानी के मदेनगंज इलाके से हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां कुछ दबंगों ने एक युवक को छत से नीचे फेंक दिया. युवक ने दबंगों को उसकी छत पर शराब पीने से मना किया था, इसके बाद मनबढ़ों ने इस घटना को अंजाम दिया. युवक को छत से फेंके जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस घटना को लेकर कांग्रेस ने योगी सरकार पर निशाना साधा है.
जानकारी के मुताबिक मदेगंज इलाके की रघुवंशी बिल्डिंग के पास रंजीत की किराने की दुकान है. आरोप है कि इसी मोहल्ले में निक्की, साकेत और अमित रोजाना सड़क पर ही शराब पीते हैं और हंगामा करते हैं. जब कोई उन्हें मना करता है तो वे उसके साथ झगड़ा करते हैं. रंजीत ने तीनों को सड़क पर शराब पीने से मना किया था. इससे वे रंजीत से नाराज थे. आरोप है कि शुक्रवार शाम तीनों उसके घर आए और कहा कि उसकी छत पर वे शराब पीना चाहते हैं, जिस पर रंजीत ने मना कर दिया. इसके बाद वो चले गए.
पीड़ित ने बताया कि आरोपी फिर रात करीब 12 बजे उसके घर आए और दरवाजा खोलने के लिए कहा, लेकिन उसने छत पर खड़े होकर मना कर दिया. जिस पर कुछ लोग बाहर से ही ऊपर चढ़ आए और उसे छत से नीचे फेंक दिया. जब वह नीचे गिरा तो उसे लातों से मारा गया. जिसका वीडियो किसी ने बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ मुकदमा लिख उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
कांग्रेस ने साधा योगी सरकार पर निशाना
वहीं इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कांग्रेस ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने लिखा है कि 'ये तस्वीर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की है. जहां से पूरे प्रदेश की कानून व्यवस्था मैनेज होती है. वहां अपराधी बेखौफ होकर खुलेआम वारदात को अंजाम दे रहे हैं. अभी कल एक पूर्व IAS की पत्नी की निर्मम हत्या कर दी गई थी और अब दबंगों ने एक युवक को घर की छत से नीचे फेंक दिया. छत से फेंकने के बाद जब उन्होंने देखा कि युवक जिंदा तड़प रहा है तो उसकी बेरहमी से पिटाई करने लगे. राजधानी में इस तरह की घटनाएं आम होती जा रही हैं और प्रदेश का मुखिया धृतराष्ट्र बना हुआ है. आदित्यनाथ जी अगर आपसे सत्ता नहीं संभल रही है तो क्यूं इस्तीफा नहीं दे देते हैं? प्रदेश की जनता को क्यूं नर्क में धकेल दे रहे हैं?.