बरेली : जिले के बारादरी इलाके में मार्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग को सांड़ ने पटक-पटककर मार डाला. बुजुर्ग पर हमले के बाद सांड़ काफी देर तक उन पर हमला करता रहा. जब तक लोगों की नजर उन पर पड़ती, बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी होने पर नगर निगम के अधिकारियों ने घूमंतू गोवंश को अभियान चलाकर पकड़ने की बात कही है. वहीं इस दिल दहला देने वाली घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
बारादरी थाना क्षेत्र के सेंट्रल स्टेट कॉलोनी में रहने वाले करुणा शंकर पांडेय (64) चीनी मिल से सेवानिवृत हुए थे. रोज की तरह बुधवार सुबह भी वे अपनी कॉलोनी में मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. इसी दौरान सामने से अचानक एक सांड़ आया और बुजुर्ग पर हमला कर दिया. सांड़ ने करुणा शंकर को सड़क पर पटक दिया. इससे बुजुर्ग बेसुध से हो गए. इसके बाद भी सांड़ उन पर लगातार हमला करता रहा. इस घटना के समय आसपास कोई भी नहीं था. काफी देर बाद लोगों की नजर बुजुर्ग पर पड़ी. इसके बाद घरवालों को जानकारी हुए. करुणा शंकर का बेटा एक बैंक में डिप्टी मैनेजर है. घरवाले करुणा शंकर को लेकर तुरंत पास के निजी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. परिजन अतुल शर्मा ने बताया कि आवारा सांड़ के हमले से बुजुर्ग के सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आई थी. उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी. इस घटना के संबंध में नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स ने कहा कि उन्हें सांड़ के हमले में बुजुर्ग की जानकारी मिली है. मामले की जांच कराई जाएगी. साथ ही आवारा गोवंशों को पकड़ने के लिए एक बार फिर अभियान चलाया जाएगा.
बता दें कि सांड़ के हमले की यह पहली घटना नहीं है. यूपी सरकार में पशुधन एवं दूध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह और वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना इसी जिले से हैं. बावजूद इसके इन घटनाओं पर रोक नहीं लग पा रही है. सांड़ के हमले में बुजुर्ग की मौत की घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जो कि चर्चा में है.
यह भी पढ़ें : सड़क पर लड़ रहे थे दो सांड़, चपेट में आ गया किशोर, मौत
यह भी पढ़ें : अलीगढ़ में बुजुर्ग को सांड़ ने सींग से पटक-पटक कर मार डाला