ETV Bharat / bharat

फिल्म कल्कि 2898 एडी की 6000 किलो वजनी बुज्जी कार पहुंची पिंक सिटी, जयपुरराइट्स ने ली जमकर सेल्फी - Kalki 2898 AD Promotion - KALKI 2898 AD PROMOTION

Kalki 2898 AD Promotion, अभिनेता प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी आगामी 27 जून को सिनेमा घरों में रिलीज होगी. वहीं, फिल्म की रिलीजिंग से पहले शनिवार को 6000 किलो वजनी विशालकाय बुज्जी कार जयपुर के जवाहर सर्किल पहुंची, जहां लोगों के लिए ये कार आकर्षण का केंद्र रही.

Kalki 2898 AD Promotion
बुज्जी कार पहुंची पिंक सिटी (ETV BHARAT JAIPUR)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 15, 2024, 10:57 PM IST

जयपुर. बाहुबली एक्टर प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी आगामी 27 जून को सिनेमा घरों में रिलीज होगी. ऐसे में फिल्म के प्रमोशन के लिए 6000 किलो वजन की विशालकाय कार बुज्जी ऑल इंडिया घूम रही है. शनिवार शाम को बुज्जी कार जयपुर के जवाहर सर्किल पहुंची, जहां लोगों के लिए ये कार आकर्षण का केंद्र रही. जयपुरराइट्स कार के साथ सेल्फी लेते नजर आए. साथ ही युवा इस अनोखी कार के साथ रील्स बनाते भी दिखे. बुज्जी कार अभिनेता प्रभास की फिल्म कल्कि में नजर आएगी.

जवाहर सर्किल पहुंची प्रभास की बुज्जी कार : शनिवार को जवाहर सर्किल पर बुज्जी कार को डिस्प्ले किया गया. कार को देखकर हर कोई फोटो लेने लगा. सबसे ज्यादा बच्चों और युवाओं के लिए बुज्जी कार आकर्षण का केंद्र बनी. सभी लोग विशालकाय कार के साथ फोटो क्लिक करने के लिए उत्साहित नजर आए. फिल्म कल्कि में अभिनेता प्रभास 6000 किलो वजनी कार बुज्जी चलते नजर आएंगे. इस कार को फिल्म के प्रमोशन के लिए ऑल इंडिया टूर करवाया जा रहा है. 6000 किलो वजनी कस्टमाइज कार बुज्जी को महिंद्रा के इंजीनियरों ने खास तौर पर फिल्म कल्कि के लिए तैयार किया है.

Kalki 2898 AD Promotion
फिल्म कल्कि 2898 एडी की बुज्जी कार (ETV BHARAT JAIPUR)

कर की डिजाइन लड़ाकू विमान जैसी नजर आती है. बुज्जी कार में एक ट्रांसपेरेंट कॉकपिट कैनोपी, हब लेस व्हील और सीएट के खास टायर है. कार में बड़ी रिम के टायर लगाए गए हैं. यह कार दो इलेक्ट्रिक मोटर की सहायता से चलती है. बुज्जी कार में दो आगे और एक पीछे व्हील दिया गया है. फिल्म में मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन, कमल हासन, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण जैसे बड़े सितारे भी नजर आएंगे. कल्कि 2898 एडी रिलीज से पहले ही चर्चा का विषय बन गई है. फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ, जिसने दर्शकों को इसके आश्चर्यजनक दृश्यों और सम्मोहक कहानी से आश्चर्यचकित कर दिया.

इसे भी पढ़ें - भैरवा थीम पर 'कल्कि 2898 एडी' के पहले का गाने का प्रोमो रिलीज, दिलजीत दोसांझ संग छाए प्रभास - Kalki 2898 AD First Song Promo out

200 करोड़ की लागत से बनी फिल्म : 600 करोड़ रुपए के बजट से तैयार हुई फिल्म कल्कि 2898 एडी हिंदू माइथोलॉजी पर बेस्ड एक साइंस फिक्सल फिल्म है. फिल्म में बुज्जी कार की अहम भूमिका है. फिल्म के ट्रेलर में कार स्टंट करते हुए दिखाई दे रही है. फिल्म में अभिनेता अमिताभ बच्चन अश्वत्थामा का रोल करते हुए नजर आएंगे. फिल्म को प्रसिद्ध डायरेक्टर नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म हिंदी के साथ तमिल, तेलुगू, मलयाली, कन्नड़ और अंग्रेजी भाषा में भी रिलीज होगी.

Kalki 2898 AD Promotion
6000 किलो वजनी बुज्जी कार पहुंची पिंक सिटी (ETV BHARAT JAIPUR)

कल्कि 2898 एडी के प्रमोशन में ट्रकों को शामिल किया गया है. नेशनल टूर में एलईडी स्क्रीन से सुसज्जित 12 ट्रकों का बेड़ा शामिल है, जिसमें फिल्म और ट्रेलर की झलक दिखाई गई है, जिसने दर्शकों को चौंका दिया है. फिल्म में अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण लीड रोल में नजर आने वाले हैं. एलईडी लगे ट्रक फिल्म के प्रमोशन के लिए देश भर में टूर कर रहे हैं. 11 जून से 10 जुलाई तक ये ट्रक महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पंजाब, छत्तीसगढ़, राजस्थान, गुजरात, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश और दिल्ली जैसे शहरों में लोगों का ध्यान आकर्षित करेंगे और उत्सुकता जगाएंगे.

प्रचार को और अधिक बढ़ाने के लिए कल्कि 2898 एडी ने बुज्जी और भैरव को रिलीज किया, जो एक एनिमेटेड प्रीलुड है और दर्शकों को फिल्म के नायक भैरव (प्रभास द्वारा अभिनीत) और उसके द्वारा बसाई गई डायस्टोपियन दुनिया से परिचित कराती है. बुज्जी के लॉन्च इवेंट में प्रभास ने खुद बुज्जी को चलाया. फिल्म के प्रमोशन के लिए बुज्जी देशव्यापी टूर कर रही है.

जयपुर. बाहुबली एक्टर प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी आगामी 27 जून को सिनेमा घरों में रिलीज होगी. ऐसे में फिल्म के प्रमोशन के लिए 6000 किलो वजन की विशालकाय कार बुज्जी ऑल इंडिया घूम रही है. शनिवार शाम को बुज्जी कार जयपुर के जवाहर सर्किल पहुंची, जहां लोगों के लिए ये कार आकर्षण का केंद्र रही. जयपुरराइट्स कार के साथ सेल्फी लेते नजर आए. साथ ही युवा इस अनोखी कार के साथ रील्स बनाते भी दिखे. बुज्जी कार अभिनेता प्रभास की फिल्म कल्कि में नजर आएगी.

जवाहर सर्किल पहुंची प्रभास की बुज्जी कार : शनिवार को जवाहर सर्किल पर बुज्जी कार को डिस्प्ले किया गया. कार को देखकर हर कोई फोटो लेने लगा. सबसे ज्यादा बच्चों और युवाओं के लिए बुज्जी कार आकर्षण का केंद्र बनी. सभी लोग विशालकाय कार के साथ फोटो क्लिक करने के लिए उत्साहित नजर आए. फिल्म कल्कि में अभिनेता प्रभास 6000 किलो वजनी कार बुज्जी चलते नजर आएंगे. इस कार को फिल्म के प्रमोशन के लिए ऑल इंडिया टूर करवाया जा रहा है. 6000 किलो वजनी कस्टमाइज कार बुज्जी को महिंद्रा के इंजीनियरों ने खास तौर पर फिल्म कल्कि के लिए तैयार किया है.

Kalki 2898 AD Promotion
फिल्म कल्कि 2898 एडी की बुज्जी कार (ETV BHARAT JAIPUR)

कर की डिजाइन लड़ाकू विमान जैसी नजर आती है. बुज्जी कार में एक ट्रांसपेरेंट कॉकपिट कैनोपी, हब लेस व्हील और सीएट के खास टायर है. कार में बड़ी रिम के टायर लगाए गए हैं. यह कार दो इलेक्ट्रिक मोटर की सहायता से चलती है. बुज्जी कार में दो आगे और एक पीछे व्हील दिया गया है. फिल्म में मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन, कमल हासन, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण जैसे बड़े सितारे भी नजर आएंगे. कल्कि 2898 एडी रिलीज से पहले ही चर्चा का विषय बन गई है. फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ, जिसने दर्शकों को इसके आश्चर्यजनक दृश्यों और सम्मोहक कहानी से आश्चर्यचकित कर दिया.

इसे भी पढ़ें - भैरवा थीम पर 'कल्कि 2898 एडी' के पहले का गाने का प्रोमो रिलीज, दिलजीत दोसांझ संग छाए प्रभास - Kalki 2898 AD First Song Promo out

200 करोड़ की लागत से बनी फिल्म : 600 करोड़ रुपए के बजट से तैयार हुई फिल्म कल्कि 2898 एडी हिंदू माइथोलॉजी पर बेस्ड एक साइंस फिक्सल फिल्म है. फिल्म में बुज्जी कार की अहम भूमिका है. फिल्म के ट्रेलर में कार स्टंट करते हुए दिखाई दे रही है. फिल्म में अभिनेता अमिताभ बच्चन अश्वत्थामा का रोल करते हुए नजर आएंगे. फिल्म को प्रसिद्ध डायरेक्टर नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म हिंदी के साथ तमिल, तेलुगू, मलयाली, कन्नड़ और अंग्रेजी भाषा में भी रिलीज होगी.

Kalki 2898 AD Promotion
6000 किलो वजनी बुज्जी कार पहुंची पिंक सिटी (ETV BHARAT JAIPUR)

कल्कि 2898 एडी के प्रमोशन में ट्रकों को शामिल किया गया है. नेशनल टूर में एलईडी स्क्रीन से सुसज्जित 12 ट्रकों का बेड़ा शामिल है, जिसमें फिल्म और ट्रेलर की झलक दिखाई गई है, जिसने दर्शकों को चौंका दिया है. फिल्म में अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण लीड रोल में नजर आने वाले हैं. एलईडी लगे ट्रक फिल्म के प्रमोशन के लिए देश भर में टूर कर रहे हैं. 11 जून से 10 जुलाई तक ये ट्रक महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पंजाब, छत्तीसगढ़, राजस्थान, गुजरात, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश और दिल्ली जैसे शहरों में लोगों का ध्यान आकर्षित करेंगे और उत्सुकता जगाएंगे.

प्रचार को और अधिक बढ़ाने के लिए कल्कि 2898 एडी ने बुज्जी और भैरव को रिलीज किया, जो एक एनिमेटेड प्रीलुड है और दर्शकों को फिल्म के नायक भैरव (प्रभास द्वारा अभिनीत) और उसके द्वारा बसाई गई डायस्टोपियन दुनिया से परिचित कराती है. बुज्जी के लॉन्च इवेंट में प्रभास ने खुद बुज्जी को चलाया. फिल्म के प्रमोशन के लिए बुज्जी देशव्यापी टूर कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.