नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को मोदी 3.0 सरकार का पहला बजट पेश किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह बजट समाज के हर वर्ग को सशक्त करेगा और इसमें विनिर्माण के साथ-साथ बुनियादी ढांचे पर भी जोर दिया गया है. हालांकि, उन्होंने रेलवे को लेकर कोई बड़ी घोषणा नहीं की.
हैरान करने वाली बात यह है कि उन्होंने अपने भाषण में महज एक बार रेलवे का जिक्र किया. निर्मला सीतारमण ने अपने बजट 2024 भाषण में भारतीय रेलवे के लिए किसी भी नई योजना या पहल की घोषणा नहीं की. अंतरिम बजट में रेलवे को जो आवंटन किया गया था, उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है.
भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण की घोषणा नहीं
इतना ही नहीं निर्मला सीतारमण ने नई ट्रेनों या भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण को लेकर भी कोई ऐलान नहीं किया. उनके बजट भाषण में बिहार और आंध्र प्रदेश के बुनियादी ढांचे के विकास पर ज्यादा ध्यान दिया गया.
रेलवे के बजट में बढ़ोतरी की थी उम्मीद
पिछले साल देश में हुई कई रेल दुर्घटनाओं के मद्देनजर ऐसा माना जा रहा था कि वित्त मंत्री रेलवे के बजट में बढ़ोतरी करेंगी, खास तौर पर सुरक्षा कवच प्रणाली जैसे सिक्योरिटी स्टैंडर्ड के सुधार के लिए. हालांकि, ऐसा कुछ नहीं हुआ.
इससे पहले सोमवार को आर्थिक सर्वेक्षण में इस बात पर प्रकाश डाला गया कि अगस्त 2023 में शुरू की गई अमृत भारत स्टेशन योजना में सुविधाओं, बुनियादी ढांचे, मल्टीमॉडल इंटिग्रेशन और स्टेबिलिटी में सुधार के उद्देश्य से मास्टर प्लान और उसका चरणबद्ध तरीके से कार्यान्वयन किया जाएगा. इस पहल के तहत अब तक कुल 1,324 स्टेशनों को अपग्रेड करने के लिए चिन्हित किया जा चुका है.
यह भी पढ़ें- बजट 2024 : वित्तमंत्री ने की अगली पीढ़ी के सुधारों की बात, ये हैं प्रमुख घोषणाएं