देहरादून: 10 जुलाई को उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने 13 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की दी है. यहां गौर करने वाली ये है कि इस सूची में पार्टी की ओर से मायावती के भतीजे आकाश आनंद का नाम भी शामिल है. बता दें कि, आकाश आनंद को लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी के सभी पदों से हटा दिया गया था.
वहीं, लोकसभा चुनाव के बाद एक बार फिर से आकाश आनंद को जिम्मेदारी सौंपी है. हरिद्वार जिले की मंगलौर सीट पर होने वाले उपचुनाव में आकाश आनंद चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे. इनके अलावा पार्टी प्रमुख मायावती व पार्टी के अन्य नेता भी प्रचार में भाग लेंगे. खास बात है कि स्टार प्रचारकों की जारी लिस्ट में मायावती के बाद दूसरे नंबर पर ही उनके भतीजे आकाश आनंद का नाम शामिल किया गया है.
मंगलौर विधानसभा सीट के साथ ही उत्तराखंड के चमोली जिले में आने वाली बदरीनाथ सीट पर भी 10 जुलाई के दिन मतदान होगा. इससे पहले मंगलौर सीट से बसपा के ही सरवत करीम अंसारी विधायक थे. उनके निधन के बाद ही ये सीट रिक्त हुई थी. इस बार बसपा ने सरवत करीम अंसारी के बेटे उबेदुर्रहमान को टिकट दिया है. बसपा के लिए ये सीट हमेशा फायदेमंद रही है और बसपा को फिर से इस सीट पर जीत हासिल करने की उम्मीद है.
बता दें कि, लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान एकाएक मायावती ने आकाश आनंद को सभी पदों से मुक्त कर दिया था जबकि कुछ महीने पहले ही उन्होंने आकाश को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था. जिस वक्त आकाश को हटाया गया, उस समय आकाश पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर के पद पर थे और पार्टी का अहम चेहरा माने जा रहे थे. उनके कुछ बयानों ने काफी सुर्खियां भी बटोरी थी. आकाश ने खास तौर पर महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दे पर आक्रामक तेवर दिखाए थे.
ये भी पढ़ें:
- मंगलौर उपचुनाव के लिए बसपा ने घोषित किया कैंडिडेट, सरवत करीम अंसारी के बेटे को दिया टिकट
- उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने घोषित किये कैंडिडेट, लखपत बुटोला, काजी निजामुद्दीन पर खेला दांव
- उत्तराखंड विधानसभा उपचुनाव: बदरीनाथ से राजेंद्र भंडारी और मंगलौर से करतार सिंह को BJP ने दिया टिकट
- मंगलौर उपचुनाव के लिए एक्शन में कांग्रेस, काजी निजामुद्दीन ने किया नॉमिनेशन, जीत का भरा दम
- उत्तराखंड उपचुनाव की जंग, 8 कैंडिडेट्स ने भरा नॉमिनेशन, मंगलौर में बना त्रिकोणीय समीकरण