श्रीगंगानगर. पाकिस्तान की ओर से भारत में लगातार हेरोइन तस्करी की नापाक हरकत की जा रही है. मंगलवार रात पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हेरोइन भारत की सीमा में भेजने का प्रयास किया गया, मगर बीएसएफ की सतर्कता के कारण जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग कर ड्रोन को मार गिराया. बीएसएफ, सीआईडी और पुलिस की ओर से संयुक्त सर्च अभियान चलाया गया, जिसमें ड्रोन और 2 किलो 610 ग्राम हेरोइन बरामद हुई.
रावला थाने के एसएचओ बलवंत सिंह ने बताया कि मंगलवार देर रात बीएसएफ की 140 वी बटालियन के कंपनी कमांडर अखिलेश से भारत-पाकिस्तान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास ड्रोन आने की सूचना मिली. सूचना मिलने पर वह टीम के साथ मौके पहुंचे. उन्होंने बताया कि गश्त कर रहे बीएसएफ के जवानों को ड्रोन की आवाज सुनाई दी तो आवाज की तरफ एक राउंड फायर किया गया, जिससे ड्रोन नीचे गिर गया. ड्रोन नीचे गिरने के बाद बीएसएफ और पुलिस की ओर से क्षेत्र में सयुंक्त सर्च अभियान चलाया गया.
पढ़ें. पाकिस्तानी तस्करों ने ड्रोन से गिराए हेरोइन के 6 पैकेट, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
2 किलो 610 ग्राम हेरोइन बरामद: उन्होंने बताया कि नेमीचंद पोस्ट से 1600 मीटर भारत की ओर गांव 23 केडी की रोही में एक ड्रोन और एक पैकेट बरामद हुआ. जब पैकेट को खोला गया तो उसमें तीन पैकेट और मिले. तीनों पैकेट में कुल 2 किलो 610 ग्राम हेरोइन थे. बीएसएफ के अधिकारियों ने देर रात ही इसकी सूचना जोधपुर नारकोटिक्स विभाग को देकर अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया. उन्होंने बताया कि बुधवार को नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों के मौके पर पहुंचने पर बीएसएफ ने हेरोइन और ड्रोन उनको सुपुर्द कर दिए. नारकोटिक्स विभाग मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है.