जम्मू: सीमा सुरक्षा बल को सीमा पार से तस्करी के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता मिली है. जम्मू के अरनिया सेक्टर में तैनात बीएसएफ के जवानों ने बीती रात पाकिस्तानी ड्रोन को रोका. इसकी तलाशी के दौरान ड्रग्स बरामद किए गए. पुलिस इसकी जांच में जुटी है.
बीएसएफ के पीआरओ ने रविवार सुबह जानकारी दी कि मुस्तैद जवानों ने सीमा पार से ड्रग्स तस्करी की एक खेप को पकड़ा है. जम्मू के अरनिया सेक्टर में तैनात बीएसएफ के जवानों ने 495 ड्रग्स मादक पदार्थ ले जा रहे एक पाकिस्तानी ड्रोन को रोका. बीएसएफ की यह सफलता राष्ट्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अटूट सतर्कता और प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
बीएसएफ के जवानों ने न केवल तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया, बल्कि सीमा पार सक्रिय राष्ट्र-विरोधी तत्वों को भी एक कड़ा संदेश दिया. बीएसएफ जम्मू के पीआरओ ने एक बयान में कर्मियों के अथक प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, 'हमारे जवानों की लगन और कड़ी निगरानी ने एक बार फिर राष्ट्र विरोधी तत्वों के नापाक मंसूबों को विफल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
यह घटना तस्करों द्वारा पारंपरिक सुरक्षा उपायों को दरकिनार करने के लिए ड्रोन के बढ़ते उपयोग को रेखांकित करती है. हालांकि, बीएसएफ के उपाय और उन्नत निगरानी तकनीक इन खतरों को प्रभावी ढंग से बेअसर करने में लगे हुए हैं. बरामद किए गए नशीले पदार्थों और ड्रोन को आगे की जांच के लिए संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया गया.