ETV Bharat / bharat

बुजुर्ग महिला के मुंह में भरा मानव मल और जमकर पीटा, जादू-टोने के शक में लोग बने हैवान - shocking stories

Brutality with old woman shivpuri : अमोला थाना क्षेत्र के सिलानगर की इस घटना ने लोगों को हैरान कर दिया है. पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि उसके मुंह में मानव मल भरा गया.

Brutality with old woman shivpuri
बुजुर्ग महिला के मुंह में भरा मानव मल और जमकर पीटा
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 17, 2024, 12:23 PM IST

शिवपुरी. मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक बुजुर्ग महिला के साथ आरोपियों ने जादू टोना के शक में पहले जमकर मारपीट की, इसके बाद उसके मुंह में मानव मल (human feces) भर दिया. आरोपियों की हिमाकत देखिए कि खुद ही बुजुर्ग महिला को टैक्सी में डालकर थाने भी ले गए. जिसने भी इस घटना के बारे में सुना वो दंग रह गया.

जानें क्या है पूरा मामला?

पुलिस के मुताबिक शुक्रवार शाम बुजुर्ग दंपति ने शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक कार्यालय (Sp office shivpuri) पहुंचकर एसपी रघुवंश सिंह भदोरिया को पूरी घटना बताई. पीड़ित महिला ने आरोप लगाते हुए कहा, '15 फरवरी की सुबह 10 बजे मैं फ्रेश होकर अपने घर आ रही थी, तभी घर के पास में रहने वाली एक महिला और उसके परिजनों ने रोक लिया और जादू टोना करने का आरोप लगाने लगी. जब मैंने इससे इंकार किया तो सभी ने लात घूसों से मारपीट कर कपड़े फाड़ दिए. पूरे गांव में घुमाकर मुंह में मानव मल भर दिया.'

Read more -

महिला का आरोप गांव वालों ने देखी पूरी घटना

महिला ने अपनी शिकायत में पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला ने कहा कि जब उसके साथ ये कृत्य किया गया तब पूरे गांव वालों ने इसे देखा. लेकिन जब उसने इसकी शिकायत अपने पति के साथ अमोला पुलिस थाने में कीतो पुलिस ने उनकी सादा कागज पर रिपोर्ट लिखकर उन्हें थाने से भगा दिया. महिला ने पुलिस पर आरोपियों से मिली भगत का आरोप लगाया है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देकर महिला ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है. वहीं एसपी ने मामले में तत्काल जांच के आदेश दिए हैं.

शिवपुरी. मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक बुजुर्ग महिला के साथ आरोपियों ने जादू टोना के शक में पहले जमकर मारपीट की, इसके बाद उसके मुंह में मानव मल (human feces) भर दिया. आरोपियों की हिमाकत देखिए कि खुद ही बुजुर्ग महिला को टैक्सी में डालकर थाने भी ले गए. जिसने भी इस घटना के बारे में सुना वो दंग रह गया.

जानें क्या है पूरा मामला?

पुलिस के मुताबिक शुक्रवार शाम बुजुर्ग दंपति ने शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक कार्यालय (Sp office shivpuri) पहुंचकर एसपी रघुवंश सिंह भदोरिया को पूरी घटना बताई. पीड़ित महिला ने आरोप लगाते हुए कहा, '15 फरवरी की सुबह 10 बजे मैं फ्रेश होकर अपने घर आ रही थी, तभी घर के पास में रहने वाली एक महिला और उसके परिजनों ने रोक लिया और जादू टोना करने का आरोप लगाने लगी. जब मैंने इससे इंकार किया तो सभी ने लात घूसों से मारपीट कर कपड़े फाड़ दिए. पूरे गांव में घुमाकर मुंह में मानव मल भर दिया.'

Read more -

महिला का आरोप गांव वालों ने देखी पूरी घटना

महिला ने अपनी शिकायत में पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला ने कहा कि जब उसके साथ ये कृत्य किया गया तब पूरे गांव वालों ने इसे देखा. लेकिन जब उसने इसकी शिकायत अपने पति के साथ अमोला पुलिस थाने में कीतो पुलिस ने उनकी सादा कागज पर रिपोर्ट लिखकर उन्हें थाने से भगा दिया. महिला ने पुलिस पर आरोपियों से मिली भगत का आरोप लगाया है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देकर महिला ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है. वहीं एसपी ने मामले में तत्काल जांच के आदेश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.