हैदराबाद : दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े कथित घोटाला मामले में 164 दिन जमानत पर रिहा हुईं बीआरएस एमएलसी के. कविता ने गुरुवार को एर्रावल्ली जाकर अपने पिता और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) से मिलीं. केसीआर यहां एक फार्महाउस में रहते हैं.
कविता ने पिता के पैर छूए और उनका आशीर्वाद लिया. केसीआर ने बेटी को गले लगाया. पांच महीने बाद मिलकर केसीआर और कविता दोनों भावुक हो गए. पिता-बेटी की इस मुलाकात के दौरान पार्टी कार्यकर्ता भी भावुक और खुश दिखे.
— Kavitha Kalvakuntla (@RaoKavitha) August 29, 2024
इससे पहले एर्रावल्ली पहुंचने पर ग्रामीणों ने कविता, उनके पति अनिल और बेटे आदित्य का गर्मजोशी से स्वागत किया. कविता के साथ पूर्व मंत्री प्रशांत रेड्डी भी मौजूद थे. इस मौके पर कविता ने कहा कि वे 10 दिन तक आराम करेंगी. उन्होंने पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं और प्रशंसकों से सहयोग करने की अपील की.
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार 27 अगस्ता को बीआरएस नेता कविता को जमानत दी थी. इसके बाद उन्हें दिल्ली की तिहाड़ जेल से रिहा किया गया था. कविता बुधवार शाम को अपने भाई केटी रामाराव और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ हैदराबाद पहुंचीं. एयरपोर्ट पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. एयरपोर्ट से बंजारा हिल्स स्थित आवास पर पहुंचने पर भी बड़ी संख्या में बीआरएस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया था.
ईडी ने कविता को 15 मार्च, 2024 को किया था गिरफ्तार
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े घोटाले में ईडी और सीबीआई द्वारा दर्ज मामलों में कविता को जमानत दी है. ईडी ने के. कविता को 15 मार्च, 2024 को हैदराबाद में उनके आवास गिरफ्तार किया था और उसी दिन बीआरएस एमएलसी को दिल्ली ले जाया गया था. अप्रैल में तिहाड़ जेल में बंद कविता को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया था. तब से वह न्यायिक हिरासत में थीं.
यह भी पढ़ें- जमानत मिलने के बाद के. कविता हैदराबाद पहुंचीं, बीआरएस समर्थकों ने किया गर्मजोशी से स्वागत