हैदराबाद: तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी और एमएलसी के. कविता को ईडी ने शुक्रवार को दिल्ली शराब नीति घोटाले से संबंधित मामले में गिरफ्तार किया था. बीआरएस एमएलसी के. कविता के हैदराबाद स्थित आवास पर ईडी और सीबीआई ने करीब 8 घंटे तक छापेमारी की, जिसके बाद उन्हें अरेस्ट कर देर रात दिल्ली लाया गया है. आज उन्हें राउज़ एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया है, जहां उनसे दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आगे की पूछताछ की जा रही है. वहीं, राउज़ एवेन्यू कोर्ट जाते समय कविता ने संवाददाताओं से कहा कि यह एक अवैध गिरफ्तारी है.
के. कविता की गिरफ्तारी के विरोध में आज हैदराबाद में बीआरएस नेताओं ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. इन नेताओं ने सिद्धिपेट स्थित पुराने बस स्टैंड पर विरोध प्रदर्शन करते हुए ईडी और पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी की. हालांकि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया. स्थानीय बीआरएस विधायक राजशेखर रेड्डी और लक्ष्मा रेड्डी ने अपने अनुयायियों के साथ हैदराबाद में उप्पल राधिका एक्स रोड और मल्काजगिरी एक्स रोड पर भी विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान बीआरएस नेताओं ने 'ईडी मोदी एक है' का नारा लगाया. मौके पर मौजूद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया और स्थानीय पुलिस स्टेशन भेज दिया गया.
बता दें, ईडी द्वारा कविता को समन जारी करने के लगभग दो महीने बाद यह कार्रवाई की गई है. इस मामले में पिछले साल उनसे तीन बार पूछताछ की गई थी, केंद्रीय एजेंसी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनका बयान दर्ज किया था. गिरफ्तारी आदेश में, ईडी जांच अधिकारी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि कल्वाकुंतला कविता को धन शोधन निवारण अधिनियम के प्रावधान के तहत दंडनीय अपराध का दोषी ठहराया गया है. इसलिए, अब, धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए मैं उक्त कल्वाकुंतला कविता को गिरफ्तार करता हूं. अधिकारी ने गिरफ्तारी आदेश में आगे कहा कि गिरफ्तारी के आधार की एक प्रति (जिसमें 14 पेज हैं) उसे दे दी गई है.