नई दिल्ली: दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में ईडी की गिरफ्त में बीआरएस नेता और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्र शेखर राव की बेटी के. कविता को राउज एवेन्यू कोर्ट ने 9 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं, के. कविता की अंतरिम जमानत पर राऊज एवेन्यू कोर्ट 1 अप्रैल को सुनवाई करेगा. इससे पहले ईडी ने के. कविता को न्यायिक हिरासत में भेजने के लिए अदालत में आवेदन दिया था.
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने न्यायिक हिरासत के आवेदन में कहा, "के. कविता प्रभावशाली हैं मौजूदा जांच को प्रभावित कर सकती हैं. इस मामले में ईडी आरोपी की भूमिका की जांच कर रही है और अपराध के जरिए कमाई गई आय का पता लगाने की कोशिश कर रही है. जो लोग इस अपराध की आय से जुड़े हुए हैं उनका पता लगाने की भी कोशिश की जा रही है." प्रवर्तन निदेशालय ने राउज एवेन्यू कोर्ट के समक्ष कहा कि रिमांड अवधि के दौरान, हमने उसका बयान दर्ज किया, उससे पूछताछ की और कई व्यक्तियों और डिजिटल रिकॉर्ड के बारे में भी पूछताछ की.
'यह मनी लॉन्ड्रिंग नहीं, पॉलिटिकल लॉन्ड्रिंग का केस है'
अदालत पंहुची के कविता ने मीडिया से कहा, "यह मनी लॉन्ड्रिंग का केस नहीं, यह पॉलिटिकल लॉन्ड्रिंग केस है. एक आरोपित ने BJP ज्वाइन कर लिया तो दूसरे को BJP का टिकट मिल गया. एक आरोपित ने इलेक्टोरल बांड के जरिये करोड़ों रुपए BJP को दिया. ये एक झूठा मुकदमा है और हम इसमें निर्दोष साबित होंगे. जय तेलंगाना. "इससे पहले 23 मार्च को दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने बीआरएस नेता की ईडी रिमांड 26 मार्च तक बढ़ा दी थी.