ETV Bharat / bharat

20 साल पहले लापता हुआ बेटा जोगी बनकर भिक्षा मांगने घर पहुंचा; रो पड़े मां-बाप, VIDEO - अमेठी में 20 साल बाद घर लौटा बेटा

अमेठी में 20 साल पहले एक 10 साल का लड़का घर से अचानक गायब हो गया था. वह अपने गांव में एक सन्यासी के रूप में अपने घर भिक्षा मांगने के लिए पहुंचा था. घर वालों ने उसको पहचान लिया, लेकिन जब उसे रोकना चाहा तो वह नहीं माना.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 5, 2024, 6:49 PM IST

Updated : Feb 6, 2024, 12:49 PM IST

अमेठी में 20 साल बाद अपने घर पर भिक्षा मांगने पहुंचा युवक

अमेठी: एक युवक सन्यासी के रूप में गेरुआ वस्त्र धारण किए हाथ में सारंगी बजाते हुए 20 वर्ष बाद अपने जन्म भूमि आया. वह सन्यासी गोपीचंद और राजा भरथरी की लोकगाथा सुना रहा है. गुरु गोरखनाथ की महिमा बता रहा है. जब गांव वालों ने उसे पहिचान लिया, तो उनकी खुशी का ठिकाना न रहा. सन्यासी के घर वाले सन्यासी को देखते ही असमंजस पड़ गये.

जिले के बहादुर पुर विकासखंड क्षेत्र के खरौली गांव का एक वीडियो इन दोनों सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा है. यह वीडियो लगभग एक सप्ताह पहले का बताया जा रहा है. इसमें एक सन्यासी के जीवन की गाथा को बयां कर रहा है. लगभग बीस वर्ष पूर्व वर्ष 2002 में अमेठी का एक परिवार दिल्ली में रहता था. उनका दस वर्षीय बेटा कहीं गायब हो गया. काफी खोजबीन के बाद भी वह नहीं मिला. थक हारकर कर बच्चे के परिजन हमारी किस्मत में हमारा बच्चा नहीं है. उन लोगों को यह भी नहीं पता था कि वह बच्चा अब तक जिंदा भी होगा.

10 दिन पहले जब बच्चा बाबा के रूप में अपने गांव पहुंचा, तो परिवार के लोगों ने उसे पहचान लिया. पेट में ऑपरेशन के निशान से उसकी पहचान हो गई. इसके बाद परिवार के लोगों ने दिल्ली में रह रहे उसके माता-पिता को सूचना दी. जब उसके माता-पिता घर पर आए, तो अपने कलेजे के टुकड़े को पहचान लिया. उनके सन्यासी बेटे ने कहा कि वह घर वालों से मिलने नहीं आया, बल्कि संन्यासी जीवन का एक अहम विधान पूरा करने आया है.

दरअसल, जोगियों की एक परंपरा है. इसके अनुसार संन्यास धारण करने के बाद, मां से भिक्षा पाना अनिवार्य है. कोई जोगी तभी बनता है, जब उसे अपने मां के हाथ से भिक्षा मिलती है. युवा जोगी अपने घर लौटा लेकिन, अभी उसका संन्यास पूरा नहीं हुआ है. पिता ने उसे देखा, तो उनकी आंखे भर आयीं और उन्होंने अपने बेटे को गले से लगा लिया. बच्चे ने मां से भिक्षा मांगी, लेकिन मां ने इनकार कर दिया. मां का कहना है कि वो सन्यास छोड़ दे और अब परिवार के साथ रहे.

इस वीडियो में सन्यासी गीत गाते हुए कह रहा है कि माई अपने हाथ से मुझे भिक्षा दे दो, ताकि मेरा जोग सफल हो जाए. वहीं उसके घर वाले उससे जोगी का भेष छोड़ने की विनती कर रहे हैं. इस समय वहीं पूरा गांव उमड़ पड़ा. आस-पड़ोस से लेकर घर-परिवार के लोग जोगी को मना रहे हैं. मनुहार कर रहे हैं. फिर भी जोगी अडिग है.

सन्यासी कहता है कि अगर मुझे भिक्षा नहीं मिलेगी, तो मैं दरवाजे की माटी लेकर चला जाऊंगा. अपने जोग साधना को खंडित नहीं होने दूंगा. वीडियो में वह गेरुए वस्त्र में सारंगी बजा रहा है. गोपीचंद और राजा भरथरी की लोकगाथा सुना रहा है. गुरु गोरखनाथ की महिमा बता रहा है. भरथरी एक ऐतिहासिक लोकगाथा है, जिसे समूचे उत्तर भारत में अलग-अलग तरीके से गाया जाता है. यह लोकगाथा दो भागों में विभाजित है.

इस कहानी में राजा भरथरी वैरागी होते हैं. योग-भोग का अन्तर्द्वन्द व करुणा का निपुणता है. राजा भरथरी के मन में वैराग्य जागता है. वे गुरु गोरखनाथ से दीक्षा की प्रार्थना करते हैं. गोरखनाथ उनकी राजसिक वृत्ति को देखकर दीक्षा देने से मना कर देते हैं. उनको कहा जाता है कि पहले अपनी रानी को मां कहकर भिक्षा मांग कर आओ. राजा जोगी वेष धारण करके, हाथ में सारंगी लेकर महल के द्वार पर अलख जगाते हैं. कथा में रानी और भरथरी का संवाद होता है. आखिर में भरथरी को भिक्षा मिलती है. वह गुरु गोरखनाथ के पास वापस जाते हैं. वहां उन्हें दीक्षा मिलती है. उसी प्रक्रिया का हिस्सा बनने वह सन्यासी अपनी जन्म भूमि आया था.

ये भी पढ़ें- UP Budget 2024 : 60 साल से ऊपर के महिला-पुरुष किसानों को हर महीने मिलेगी 3000 रुपये पेंशन

अमेठी में 20 साल बाद अपने घर पर भिक्षा मांगने पहुंचा युवक

अमेठी: एक युवक सन्यासी के रूप में गेरुआ वस्त्र धारण किए हाथ में सारंगी बजाते हुए 20 वर्ष बाद अपने जन्म भूमि आया. वह सन्यासी गोपीचंद और राजा भरथरी की लोकगाथा सुना रहा है. गुरु गोरखनाथ की महिमा बता रहा है. जब गांव वालों ने उसे पहिचान लिया, तो उनकी खुशी का ठिकाना न रहा. सन्यासी के घर वाले सन्यासी को देखते ही असमंजस पड़ गये.

जिले के बहादुर पुर विकासखंड क्षेत्र के खरौली गांव का एक वीडियो इन दोनों सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा है. यह वीडियो लगभग एक सप्ताह पहले का बताया जा रहा है. इसमें एक सन्यासी के जीवन की गाथा को बयां कर रहा है. लगभग बीस वर्ष पूर्व वर्ष 2002 में अमेठी का एक परिवार दिल्ली में रहता था. उनका दस वर्षीय बेटा कहीं गायब हो गया. काफी खोजबीन के बाद भी वह नहीं मिला. थक हारकर कर बच्चे के परिजन हमारी किस्मत में हमारा बच्चा नहीं है. उन लोगों को यह भी नहीं पता था कि वह बच्चा अब तक जिंदा भी होगा.

10 दिन पहले जब बच्चा बाबा के रूप में अपने गांव पहुंचा, तो परिवार के लोगों ने उसे पहचान लिया. पेट में ऑपरेशन के निशान से उसकी पहचान हो गई. इसके बाद परिवार के लोगों ने दिल्ली में रह रहे उसके माता-पिता को सूचना दी. जब उसके माता-पिता घर पर आए, तो अपने कलेजे के टुकड़े को पहचान लिया. उनके सन्यासी बेटे ने कहा कि वह घर वालों से मिलने नहीं आया, बल्कि संन्यासी जीवन का एक अहम विधान पूरा करने आया है.

दरअसल, जोगियों की एक परंपरा है. इसके अनुसार संन्यास धारण करने के बाद, मां से भिक्षा पाना अनिवार्य है. कोई जोगी तभी बनता है, जब उसे अपने मां के हाथ से भिक्षा मिलती है. युवा जोगी अपने घर लौटा लेकिन, अभी उसका संन्यास पूरा नहीं हुआ है. पिता ने उसे देखा, तो उनकी आंखे भर आयीं और उन्होंने अपने बेटे को गले से लगा लिया. बच्चे ने मां से भिक्षा मांगी, लेकिन मां ने इनकार कर दिया. मां का कहना है कि वो सन्यास छोड़ दे और अब परिवार के साथ रहे.

इस वीडियो में सन्यासी गीत गाते हुए कह रहा है कि माई अपने हाथ से मुझे भिक्षा दे दो, ताकि मेरा जोग सफल हो जाए. वहीं उसके घर वाले उससे जोगी का भेष छोड़ने की विनती कर रहे हैं. इस समय वहीं पूरा गांव उमड़ पड़ा. आस-पड़ोस से लेकर घर-परिवार के लोग जोगी को मना रहे हैं. मनुहार कर रहे हैं. फिर भी जोगी अडिग है.

सन्यासी कहता है कि अगर मुझे भिक्षा नहीं मिलेगी, तो मैं दरवाजे की माटी लेकर चला जाऊंगा. अपने जोग साधना को खंडित नहीं होने दूंगा. वीडियो में वह गेरुए वस्त्र में सारंगी बजा रहा है. गोपीचंद और राजा भरथरी की लोकगाथा सुना रहा है. गुरु गोरखनाथ की महिमा बता रहा है. भरथरी एक ऐतिहासिक लोकगाथा है, जिसे समूचे उत्तर भारत में अलग-अलग तरीके से गाया जाता है. यह लोकगाथा दो भागों में विभाजित है.

इस कहानी में राजा भरथरी वैरागी होते हैं. योग-भोग का अन्तर्द्वन्द व करुणा का निपुणता है. राजा भरथरी के मन में वैराग्य जागता है. वे गुरु गोरखनाथ से दीक्षा की प्रार्थना करते हैं. गोरखनाथ उनकी राजसिक वृत्ति को देखकर दीक्षा देने से मना कर देते हैं. उनको कहा जाता है कि पहले अपनी रानी को मां कहकर भिक्षा मांग कर आओ. राजा जोगी वेष धारण करके, हाथ में सारंगी लेकर महल के द्वार पर अलख जगाते हैं. कथा में रानी और भरथरी का संवाद होता है. आखिर में भरथरी को भिक्षा मिलती है. वह गुरु गोरखनाथ के पास वापस जाते हैं. वहां उन्हें दीक्षा मिलती है. उसी प्रक्रिया का हिस्सा बनने वह सन्यासी अपनी जन्म भूमि आया था.

ये भी पढ़ें- UP Budget 2024 : 60 साल से ऊपर के महिला-पुरुष किसानों को हर महीने मिलेगी 3000 रुपये पेंशन

Last Updated : Feb 6, 2024, 12:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.