प्रयागराज: बाहुबली माफिया अतीक अहमद के बड़े बेटे उमर अहमद और उसके छोटे भाई अली अहमद की पुलिस ने हिस्ट्रीशीट खोल दी है.माफिया अतीक अहमद के पांच बेटे हैं, जिसमें से तीसरे नंबर के बेटे असद की साल भर पहले एसटीएफ से हुई मुठभेड़ में मौत हो चुकी है. जबकि पहले और दूसरे नम्बर के बेटे लखनऊ और नैनी सेंट्रल जेल में बंद हैं.वहीं चौथे और पांचवें नंबर के बेटे प्रयागराज के हटवा इलाके में रिश्तेदार के यहां रह रहे हैं. कई मुकदमों में आरोपी होने की वजह से पुलिस ने माफिया अतीक के जेल में बंद दोनों बेटों की निगरानी बढ़ाने के लिए उन्हें हिस्ट्रीशीटर घोषित करते हुए उनकी हिस्ट्रीशीट खोल दी है.अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की तरह ही उमर और अली अहमद भी हिस्ट्रीशीटर बन गया हैं.
अतीक के बेटों को मिला हिस्ट्रीशीट नंबर: प्रयागराज में जुर्म की दुनिया से राजनीति में एंट्री करके विधायक सांसद बन चुके माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पिछले साल हत्या हुई थी. उसके बाद भी अपराध में शामिल होने की वजह से अतीक अहमद के बेटों के खिलाफ शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज किया है. बाहुबली माफिया और हिस्ट्रीशीटर रहे अतीक और अशरफ की हत्या साल भर बाद 14 अप्रैल 2024 को धूमनगंज थाने की पुलिस ने अतीक अहमद के बेटे अली अहमद और उमर अहमद की निगरानी रखने के लिए उनकी हिस्ट्रीशीट खोल दी है. अतीक के ये दोनों बेटे भी अब पिता की राह पर चलते हुए जुर्म की दुनिया में आगे बढ़ते हुए पुलिस के लिए शातिर अपराधी बन गए हैं. पुलिस ने माफिया के दोनों बेटों पर निगरानी करने के लिए धूमनगंज थाने में उनकी हिस्ट्रीशीट खोली है और उनका हिस्ट्रीशीट नंबर भी जारी कर दीया है.
इसे भी पढ़े-माफिया अतीक और अशरफ ने सफाई कर्मी के नाम पर भी लिखवाई थी कई प्रॉपर्टी, पढ़िए डिटेल - Atiq Ashraf Properties
उमर और अली का आपराधिक इतिहास: खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के चकिया मोहल्ले में रहने वाले अतीक अहमद के खिलाफ गैंगस्टर समेत 102 मुक़दमें दर्ज हैं.जबकि उसके छोटे भाई ख़ालिद अज़ीम उर्फ अशरफ के ऊपर भी 50 के करीब मुक़दमें दर्ज थे. अतीक अहमद के बाद अब उसके बेटों पर पुलिस की कार्यवाई तेज कर दी गयी है.अतीक के बड़े बेटे उमर के खिलाफ कई केस दर्ज हैं जिसको सीबीआई ने देवरिया जेल कांड में आरोपित किया है जो इस समय लखनऊ जेल में बंद है.उमेश पाल हत्याकांड में उमर को पुलिस ने आरोपित भी कर दिया है.जबकि अतीक अहमद के छोटे बेटे अली के ऊपर 12 मुक़दमें दर्ज हैं और वो इस समय नैनी सेंट्रल जेल में बंद है.अली के ऊपर बड़े भाई उमर से ज्यादा केस दर्ज हैं जिसमें मारपीट,दबंगई,गुंडई,रंगदारी मांगने, हत्या की साजिश रचने,जानलेवा हमले समेत कई संगीन आरोप शामिल हैं.पुलिस ने रंगदारी के केस में फरार होने पर अली के ऊपर 50 हजार का इनाम भी रखा था.जिसके बाद उसने 2022 में कोर्ट में सरेंडर कर दिया था.माफिया अतीक अहमद की मौत के एक साल बाद अब पुलिस का शिकंजा उसके बेटों पर भी कसना शुरू हो गया है.