ETV Bharat / bharat

बारात के लिए बुक करें ट्रेन का पूरा कोच या सीट? किसमें है फायदे का सौदा? जानें

जब आप ट्रेन में सीट बुक करते हैं तो रेलवे आपसे सिर्फ सीट का किराया लेता है और अन्‍य चार्ज वसूल नहीं करता है.

शादी के लिए ट्रेन का पूरा कोच बुक करें या सीट?
शादी के लिए ट्रेन का पूरा कोच बुक करें या सीट? (Getty Images)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 20, 2024, 12:47 PM IST

नई दिल्‍ली: शादी का सीजन शुरू होने वाला है. जिन घरों में शहनाई बजने वाली है, वहां लोग शादी की तैयारियां कर रहे होंगे. शादी के मौके पर दुल्हन के घर बारात जानी होती है. ऐसे में लोग आस-पास के इलाकों में बस से बारात ले जाते हैं. वहीं, अगर बारात दूर हो तो लोग ट्रेन से ही सफर करने पसंद करते हैं, क्‍योंकि बस से लंबा सफर तय करना मुश्किल होता है.

ऐसे में सवाल यह है कि बारात के लिए ट्रेन का पूरा कोच बुक करना फायदेमंद होता या फिर कोच की सीटें. बता दें दोनों की बुकिंग में बहुत बड़ा फर्क होता है, यह बात आमतौर पर लोगों को पता नहीं होती है. इस अंतर को जानकर आपके होश उड़ जाएंगे.

इंडियन रेलवे के अनुसार जब आप ट्रेन में सीट बुक करते हैं तो रेलवे आपसे सिर्फ सीट का किराया लेता है और अन्‍य चार्ज वसूल नहीं करता है. वहीं, अगर आप पूरा कोच या ट्रेन बुक करते हैं तो आपको कई तरह के चार्ज का भुगतान करना पड़ता है. ऐसे में कोच बुक करना महंगा पड़ता है.

ट्रेन की कोच कहां करें बुक?
द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेन के कोच की ऑनलाइन बुकिंग IRCTC FTR वेबसाइट पर की जा सकती है. गौरतलब है कि एफटीआर पंजीकरण यात्रा की तारीख से अधिकतम 6 महीने पहले और न्यूनतम 30 दिन पहले किया जा सकता है. तकनीकी व्यवहार्यता के आधार पर पार्टी एक ट्रेन में एफटीआर पर अधिकतम 2 कोच बुक कर सकती है.

पार्टी को कोच की बुकिंग के लिए बुकिंग प्रकार, कोचों का यात्रा विवरण, मार्ग और अन्य विवरण की जानकारी देनी होगी. साथ ही उसे प्रति कोच 50,000 रुपये के पंजीकरण सिक्योरिटी अमाउंट का भुगतान करना होगा.

  • IRCTC पर पूरी ट्रेन या कोच कैसे बुक करें?
  • IRCTC की आधिकारिक FTR वेबसाइट www.ftr.irctc.co.in पर जाएं
  • यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें. यदि आपके पास नहीं है तो बनाएं.
  • अगर आप संपूर्ण कोच आरक्षित करना चाहते हैं तो एफटीआर सेवा विकल्प चुनें.
  • भुगतान करने के लिए आपको मांगी गई जानकारी पूरी करनी होगी.
  • इसके बाद पेमेंट के विकल्प पर क्लिक करें.

यह भी पढ़ें- ट्रेन छूट जाने पर उसी टिकट पर दूसरी ट्रेन से कर सकते हैं सफर? जानें रेलवे का नियम

नई दिल्‍ली: शादी का सीजन शुरू होने वाला है. जिन घरों में शहनाई बजने वाली है, वहां लोग शादी की तैयारियां कर रहे होंगे. शादी के मौके पर दुल्हन के घर बारात जानी होती है. ऐसे में लोग आस-पास के इलाकों में बस से बारात ले जाते हैं. वहीं, अगर बारात दूर हो तो लोग ट्रेन से ही सफर करने पसंद करते हैं, क्‍योंकि बस से लंबा सफर तय करना मुश्किल होता है.

ऐसे में सवाल यह है कि बारात के लिए ट्रेन का पूरा कोच बुक करना फायदेमंद होता या फिर कोच की सीटें. बता दें दोनों की बुकिंग में बहुत बड़ा फर्क होता है, यह बात आमतौर पर लोगों को पता नहीं होती है. इस अंतर को जानकर आपके होश उड़ जाएंगे.

इंडियन रेलवे के अनुसार जब आप ट्रेन में सीट बुक करते हैं तो रेलवे आपसे सिर्फ सीट का किराया लेता है और अन्‍य चार्ज वसूल नहीं करता है. वहीं, अगर आप पूरा कोच या ट्रेन बुक करते हैं तो आपको कई तरह के चार्ज का भुगतान करना पड़ता है. ऐसे में कोच बुक करना महंगा पड़ता है.

ट्रेन की कोच कहां करें बुक?
द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेन के कोच की ऑनलाइन बुकिंग IRCTC FTR वेबसाइट पर की जा सकती है. गौरतलब है कि एफटीआर पंजीकरण यात्रा की तारीख से अधिकतम 6 महीने पहले और न्यूनतम 30 दिन पहले किया जा सकता है. तकनीकी व्यवहार्यता के आधार पर पार्टी एक ट्रेन में एफटीआर पर अधिकतम 2 कोच बुक कर सकती है.

पार्टी को कोच की बुकिंग के लिए बुकिंग प्रकार, कोचों का यात्रा विवरण, मार्ग और अन्य विवरण की जानकारी देनी होगी. साथ ही उसे प्रति कोच 50,000 रुपये के पंजीकरण सिक्योरिटी अमाउंट का भुगतान करना होगा.

  • IRCTC पर पूरी ट्रेन या कोच कैसे बुक करें?
  • IRCTC की आधिकारिक FTR वेबसाइट www.ftr.irctc.co.in पर जाएं
  • यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें. यदि आपके पास नहीं है तो बनाएं.
  • अगर आप संपूर्ण कोच आरक्षित करना चाहते हैं तो एफटीआर सेवा विकल्प चुनें.
  • भुगतान करने के लिए आपको मांगी गई जानकारी पूरी करनी होगी.
  • इसके बाद पेमेंट के विकल्प पर क्लिक करें.

यह भी पढ़ें- ट्रेन छूट जाने पर उसी टिकट पर दूसरी ट्रेन से कर सकते हैं सफर? जानें रेलवे का नियम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.