ETV Bharat / bharat

मानसून सीजन के लिए चारधाम हेली सेवाओं की बुकिंग आज से शुरू, ऐसे बुक कर सकते हैं टिकट - Chardham Yatra in Monsoon

Chardham Yatra Air Ticket Booking in Monsoon उत्तराखंड की चारधाम यात्रा जोर शोर से चल रही है. मानसून में बारिश और लैंडस्लाइड को देखते हुए चारधाम यात्रियों में कमी आ जाती है. ऐसे में हवाई सेवा उपलब्ध करा रही कंपनियां भी उड़ान कम कर देती हैं. आज से मानसून सीजन के लिए केदारनाथ धाम हवाई सेवा की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो रही है. अगर आप भी मानसून सीजन में यानी 21 जून से 14 सितंबर के बीच केदारनाथ सहित चारधाम के लिए हवाई टिकट बुकिंग कराना चाहते हैं, तो ये खबर पढ़िए.

Chardham Yatra Air Ticket
मानसून में चारधाम यात्रा (Photo- UCADA)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 14, 2024, 9:21 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड चारधाम की यात्रा सामान्य गति से चल रही है. सम्भवतः 20 जून से मानसून सीजन की दस्तक के बाद यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या कम हो सकती है. इसको देखते हुए उकाडा ने इस केदारनाथ धाम तक के लिए हेली सेवाओं की बुकिंग 20 जून तक ही की थी.

इसके बाद 21 जून से 14 सितंबर तक के लिए हेली सेवाओं की बुकिंग मानसून सीजन के चलते रोकी गई थी. ऐसे में 14 जून यानी आज से मानसून सीजन के दौरान हेली सेवाओं से केदारनाथ जाने के लिए ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया शुरू हो रही है. ये बुकिंग प्रक्रिया आज दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. मानसून सीजन के दौरान चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या हर साल कम हो जाती है.

इसको देखते हुए उकाडा मानसून सीजन के दौरान रोजाना दो ऑपरेटर के जरिए ही हेली का संचालन करता है. ताकि बेहद कम संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को भी हेली सेवाओं का लाभ उपलब्ध कराया जा सके. वर्तमान समय में केदारनाथ धाम के लिए नौ हेली ऑपरेटर्स के माध्यम से हेली सेवाओं का संचालन किया जा रहा है. मानसून सीजन के लिए जो रोस्टर तैयार किया गया है, उसके तहत रोजाना दो हेली ऑपरेटरों से सेवाएं ली जाएंगी.

उकाडा ने शुरुआत में मानसून सीजन को छोड़ 15 सितंबर से 30 अक्टूबर तक के लिए केदारनाथ हेली सेवाओं की बुकिंग पहले ही कर दी थी. जो फुल हो चुकी हैं. ऐसे में जो श्रद्धालु इस मानसून सीजन के दौरान हेली सेवाओं के जरिए केदारनाथ धाम के दर्शन करने जाना चाहते हैं, वो 14 जून की दोपहर 12 बजे से 21 जून से 14 सितंबर के बीच के लिए हेली सेवाओं की बुकिंग कर सकते हैं. इसके लिए यात्रियों को टिकट बुक करने के लिए आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट www.heliyatra.irctc.co.in/ के जरिए टिकटों की बुकिंग कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: हेमकुंड साहिब के लिए 461 श्रद्धालुओं ने बुक कराए हेली टिकट, बदरीनाथ के लिए नहीं मिला एक भी पैसेंजर

देहरादून: उत्तराखंड चारधाम की यात्रा सामान्य गति से चल रही है. सम्भवतः 20 जून से मानसून सीजन की दस्तक के बाद यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या कम हो सकती है. इसको देखते हुए उकाडा ने इस केदारनाथ धाम तक के लिए हेली सेवाओं की बुकिंग 20 जून तक ही की थी.

इसके बाद 21 जून से 14 सितंबर तक के लिए हेली सेवाओं की बुकिंग मानसून सीजन के चलते रोकी गई थी. ऐसे में 14 जून यानी आज से मानसून सीजन के दौरान हेली सेवाओं से केदारनाथ जाने के लिए ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया शुरू हो रही है. ये बुकिंग प्रक्रिया आज दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. मानसून सीजन के दौरान चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या हर साल कम हो जाती है.

इसको देखते हुए उकाडा मानसून सीजन के दौरान रोजाना दो ऑपरेटर के जरिए ही हेली का संचालन करता है. ताकि बेहद कम संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को भी हेली सेवाओं का लाभ उपलब्ध कराया जा सके. वर्तमान समय में केदारनाथ धाम के लिए नौ हेली ऑपरेटर्स के माध्यम से हेली सेवाओं का संचालन किया जा रहा है. मानसून सीजन के लिए जो रोस्टर तैयार किया गया है, उसके तहत रोजाना दो हेली ऑपरेटरों से सेवाएं ली जाएंगी.

उकाडा ने शुरुआत में मानसून सीजन को छोड़ 15 सितंबर से 30 अक्टूबर तक के लिए केदारनाथ हेली सेवाओं की बुकिंग पहले ही कर दी थी. जो फुल हो चुकी हैं. ऐसे में जो श्रद्धालु इस मानसून सीजन के दौरान हेली सेवाओं के जरिए केदारनाथ धाम के दर्शन करने जाना चाहते हैं, वो 14 जून की दोपहर 12 बजे से 21 जून से 14 सितंबर के बीच के लिए हेली सेवाओं की बुकिंग कर सकते हैं. इसके लिए यात्रियों को टिकट बुक करने के लिए आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट www.heliyatra.irctc.co.in/ के जरिए टिकटों की बुकिंग कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: हेमकुंड साहिब के लिए 461 श्रद्धालुओं ने बुक कराए हेली टिकट, बदरीनाथ के लिए नहीं मिला एक भी पैसेंजर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.