ETV Bharat / bharat

बॉम्बे हाईकोर्ट ने बदलापुर के स्कूल में बच्चियों के यौन उत्पीड़न के मामले में स्वत: संज्ञान लिया - Bombay High Court Badlapur case

Bombay High Court Suo Moto cognisance Badlapur sexual case: महाराष्ट्र के बदलापुर के प्रतिष्ठित स्कूल में दो बच्चियों के साथ कथित यौन उत्पीड़न के मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया. अदालत आज इस मामले पर सुनवाई करेगी.

Bombay High Court Suo Moto cognisance Badlapur sexual assault
बॉम्बे हाईकोर्ट ने बदलापुर मामले का संज्ञान लिया (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 22, 2024, 8:00 AM IST

Updated : Aug 22, 2024, 8:31 AM IST

मुंबई: महाराष्ट्र के बदलापुर के स्कूल में दो बच्चियों के साथ कथित यौन उत्पीड़न की घटना पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया. इस घटना को लेकर लोगों में भारी रोष है. बुधवार को लोगों ने आरोपी के घर पर हमला किया और तोड़फोड़ की. लोगों ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान 40 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया और 300 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. बता दें कि मंगलवार को पथराव, ट्रेन सेवाओं में बाधा के बाद लाठीचार्ज किया गया था.

बॉम्बे हाई कोर्ट ने बदलापुर में एक स्कूल में नाबालिग लड़कियों के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में स्वतः संज्ञान लिया है. मामले की सुनवाई आज जस्टिस रेवती मोहिते डेरे और जस्टिस पृथ्वीराज चव्हाण की खंडपीठ करेगी. बदलापुर के एक प्रतिष्ठित स्कूल में दो बच्चियों के साथ कथित यौन उत्पीड़न की घटना के बाद लोगों में भारी रोष व्याप्त है.

लोग आरोपी को मौत की सजा की मांग कर रहे हैं. इस मामले में आरोपी को 17 अक्टूबर को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेजा गया. तीन दिन की पुलिस रिमांड समाप्त होने पर बुधवार को उसे जिला सत्र न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया और फिर से पुलिस रिमांड पर भेजा गया. दूसरी ओर से विपक्ष सरकार पर हमलावर है. विपक्ष के नेताओं का कहना है कि सरकार नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करने में विफल रही है. पुणे में एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि महाराष्ट्र में अपराध बढ़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बदलापुर यौन उत्पीड़न: बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन, लाठीचार्ज और पथराव के बाद 300 लोगों पर FIR , 40 से अधिक गिरफ्तार

मुंबई: महाराष्ट्र के बदलापुर के स्कूल में दो बच्चियों के साथ कथित यौन उत्पीड़न की घटना पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया. इस घटना को लेकर लोगों में भारी रोष है. बुधवार को लोगों ने आरोपी के घर पर हमला किया और तोड़फोड़ की. लोगों ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान 40 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया और 300 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. बता दें कि मंगलवार को पथराव, ट्रेन सेवाओं में बाधा के बाद लाठीचार्ज किया गया था.

बॉम्बे हाई कोर्ट ने बदलापुर में एक स्कूल में नाबालिग लड़कियों के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में स्वतः संज्ञान लिया है. मामले की सुनवाई आज जस्टिस रेवती मोहिते डेरे और जस्टिस पृथ्वीराज चव्हाण की खंडपीठ करेगी. बदलापुर के एक प्रतिष्ठित स्कूल में दो बच्चियों के साथ कथित यौन उत्पीड़न की घटना के बाद लोगों में भारी रोष व्याप्त है.

लोग आरोपी को मौत की सजा की मांग कर रहे हैं. इस मामले में आरोपी को 17 अक्टूबर को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेजा गया. तीन दिन की पुलिस रिमांड समाप्त होने पर बुधवार को उसे जिला सत्र न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया और फिर से पुलिस रिमांड पर भेजा गया. दूसरी ओर से विपक्ष सरकार पर हमलावर है. विपक्ष के नेताओं का कहना है कि सरकार नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करने में विफल रही है. पुणे में एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि महाराष्ट्र में अपराध बढ़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बदलापुर यौन उत्पीड़न: बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन, लाठीचार्ज और पथराव के बाद 300 लोगों पर FIR , 40 से अधिक गिरफ्तार
Last Updated : Aug 22, 2024, 8:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.